बदलते मौसम के साथ हमारी त्वचा अपना ग्लो खोने लगती है और ड्राईनेस धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपनी त्वचा को जितनी बार हो सके असरदार क्रीम्स के साथ मॉइश्चराइज करें। खासतौर पर आपके चेहरे के लिए तो क्रीम का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है क्योंकि ऐसा न करने से ड्राईनेस के कारण त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है और चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां आने लगती हैं। इससे समझौता करना कोई समझदारी नहीं है। हालांकि अगर आप बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो खुद के लिए होममेड क्रीम बना सकती हैं जो आपकी समस्या से आसानी से छुटकारा दिला देगी।
जी हां आज हम आपके लिए एक ऐसी ही होममेड क्रीम लेकर आए हैं जिसमें सर्दियों में आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने की सारी चीजें उपलब्ध हैंं। साथ ही घर में क्रीम बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि एक तो यह सस्ती होती है और दूसरा केमिकल फ्री होने के साथ ही आप इसे आसानी से अपने पसंदीदा चीजों के साथ बना सकती हैं। तो देर किस बात की आइए इसे बनाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
सामग्री
- एलोवेरा जैल- 2 बड़े चम्मच
- वेजिटेबल ऑयल- 5-6 बूंदें
- विटामिन ई ऑयल- 2-3 बूंदें
- जैस्मीन ऑयल- 5 बूंदें
- गुलाब/लैवेंडर ऑयल- 1-2 बूंदें
- ग्लिसरीन- 1-2 बूंदें (वैकल्पिक)
बनाने का तरीका
- एक छोटे कांच के बाउल या कंटेनर में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल लें। आप चाहे तो घर में मौजूद एलोवेरा के पौधे से इसकी पत्ती लेकर जैल बना सकती हैं। अगर ऐसा नहीं करना चाहती हैं तो बाजार में आपको एलोवेरा जैल आसानी से मिल जाएगा।
- फिर इसमें कोल्ड प्रेस्ड वेजिटेबल ऑयल मिलाएं और इसे अच्छी तरह से मिक्स करें।
- इसके बाद एसेंशियल ऑयल, विटामिन ई ऑयल और खुशबू के लिए ऑयल इसमें मिलाएं।
- इन सभी चीजों को एक साथ मिलाएं।
- अब इसे तब तक फेंटे जब तक आपको क्रीमी टेक्सचर न मिल जाए।
- ऐसा होने के बाद क्रीम को एक कंटेनर में डालें। आपकी क्रीम इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
- अपनी होममेड क्रीम को किसी ड्राई जगह पर स्टोर करें।
- इस क्रीम को आप एक महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
- अच्छे रिजल्ट पाने के लिए रात में इस क्रीम को लगाएं।
- इस क्रीम में गुलाब/लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल खुशबू के लिए किया गया है।
स्किन के हिसाब से चुनें एसेंशियल ऑयल
- ड्राई स्किन के लिए आर्गन, रोज़, लैवेंडर या जैस्मीन ऑयल का इस्तेमाल करें।
- ऑयल स्किन के लिए सिट्रस बेस ऑयल जैसे ग्रेपसीड, टी ट्री या जोजोबा तेल का इस्तेमाल करें।
- नॉर्मल स्किन के लिए चंदन या गेरियम तेल का इस्तेमाल करें।
- वेजिटेबल / नट तेल में आप बादाम, अखरोट, तिल, एवोकैडो, मूंगफली, खुबानी का तेल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैंं।
क्रीम के लिए एलोवेरा जैल और विटामिन ई ही क्यों?
आज एलोवेरा के फायदों से सभी वाकिफ हैंं। यह आपकी हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। जी हां एलोवेरा स्किन के लिए अमृत के समान है क्योंकि उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे को एक नई खूबसूरती और चमक देते हैं। साथ ही इससे चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर होते हैं और लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से झुर्रियों को लंबे समय के लिए रोका जा सकता है। इसके अलावा यह सर्दियों में ड्राईनेस की समस्या को भी दूर करता है। इसे लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। साथ ही स्किन का पीएच लेवल भी बरकरार रहता है जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करके सॉफ्ट और खूबसूरत बनाता है।
विटामिन-ई का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट में किया जाता है क्योंकि यह एक बेहतरीन क्लींजरहै जो त्वचा के अंदर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स की सफाई करता है। साथ ही इसमें एलोवेरा जैल की तरह इसमें भी भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा पर बढ़ती उम्र के असर को कम करते हैं। त्वचा को प्राकृतिक नमी प्रदान करने के लिए यह फायदेमंद होता है।
इसे जरूर पढ़ें:घर में सिर्फ 50 रुपये में एंटी-एजिंग क्रीम तैयार करें और झुर्रियों से छुटकारा पाएं
तो देर किस बात की आप भी सर्दियों में त्वचा की ड्राईनेस से बचना और जवां निखार चाहती हैं तो इस क्रीम को आज ही बनाएं। हालांकि यह क्रीम पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बनी है लेकिन हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे कि इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा अलग तरह की होती है। जरूरी नहीं कि हर चीज हर किसी की त्वचा को सूट करे। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों