30 की उम्र पार करने के बाद हर महिला के लिए एंटी-एजिंग क्रीम लगाना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि इस उम्र के बाद स्किन खुद से रिपेयर होना बंद कर देती है। इसलिए अगर इस उम्र में एंटी-एजिंग क्रीम लगाना शुरू नहीं किया तो आपके चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आने लगेंगी। यूं तो मार्केट में कई तरह की एंटी एजिंग क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन यह इतनी महंगी होती हैं कि हर महिला के लिए इसका रेगुलर इस्तेमाल कर पाना संभव नहीं है। जी हां एंटी एजिंग क्रीम बाजार में करीब 400 से 1000 तक में मिलती हैं और इनकी मात्रा काफी कम होती है कि कुछ दिन इस्तेमाल के बाद ही ये खत्म हो जाती है। इसके अलावा इन क्रीम में कई तरह के केमिकल और प्रिजर्वेटिव भी होते हैं जो जरूरी नहीं कि यह सभी तरह की स्किन को सूट करें। अगर आपकी उम्र भी 30 के पार हो गई हैंऔर आप एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए एक अच्छी हर्बल एंटी एजिंग क्रीम लेकर आए हैं जिसे आप आसानी और बहुत ही कम पैसों में घर में ही बना सकती हैं।
Image courtesy: Pixel.com
इसे जरूर पढ़ें: किचन में मौजूद ये 4 घरेलू नुस्खे अपनाएं, चेहरे की झुर्रियों को '1 महीने' में दूर भगाएं
बनाने के लिए सामग्री
- शिया बटर
- ऑलिव ऑयल
- आपकी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल
- विटामिन ई कैप्सूल
बनाने की तरीका
- एक कांच के छोटे जार या ग्लास में शिया बटर लें और इसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाएं।
- अब किसी बरतन में पानी गरम करें और इस गरम पानी में वह ग्लास रख दें।
- मिश्रण पिघलने लगेगा।
- जरूरत पड़ने पर इसे साफ चम्मच से चलाएंं।
- फिर इसमें अपनी पसंद के किसी भी एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूदें डालें।
- विटामिन ई का कैप्सूल काटकर इस मिश्रण में डालें और अच्छे से मिलाएं।
- अब ग्लास को पानी वाले बरतन से बाहर निकाल लें और मिश्रण को एक साफ कॉच के जार में डालें और ढक्कन बंद ना करें।
- जब मिश्रण पूरी तरह ठंडा हो जाए तब जार बंद करके रख लें।
- कोशिश करें की एक बार में बहुत अधिक मात्रा में न बनाएं। इतना ही बनाएं जो 1 महीने में इस्तेमाल हो जाए।
इसे जरूर पढ़ें: बढ़ती उम्र को घटाने के लिए आज से ही try करें ये 5 होममेड नेचुरल face mask
आपको लग रहा होगा कि इसमें इस्तेमाल होने वाले सामान को खरीदने में जितना पैसा खर्च होगा उतने की तो क्रीम आ जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें कि यह एंटी-एजिंग क्रीम में आपका सिर्फ 50 रुपये ही लगेंगे जबकि बाजार में मिलने वाली क्रीम कम से कम 400 रुपये की आती हैं। साथ ही इस क्रीम के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको सिर्फ एक महीने में अपनी त्वचा में फर्क दिखने लगेगा।लेकिन हर बार की तरह हम आपको यही कहेंगे क्योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है इसलिए इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों