बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है कि उन्हें सही ट्रीटमेंट दिया जाए। यह ट्रीटमेंट आप घरेलू उपायों के माध्यम से भी दे सकती हैं। वैसे तो बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत सारे घरेलू उपचार हैं, मगर इनमें से एक है मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाना।
बेस्ट बात तो यह है कि बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए यह बेहद सस्ता और असरदार उपाय है। हर तरह के बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाई जा सकती है। मगर इसे लगाने का एक सही तरीका होता है। यदि आप इस तरीके को अपना लें तो आप मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक से बहुत फायदे उठा सकती हैं और सिल्की एवं स्मूद बाल पा सकती हैं।
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे-
- मुल्तानी मिट्टी में क्लींजिंग गुण होते हैं। यह बालों को डीप क्लीन करती है।
- मुल्तानी मिट्टी को स्कैल्प पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन का प्रभाव बढ़ता है। इससे हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली हैं तो आपके लिए मुल्तानी मिट्टी किसी वरदान से कम नहीं है।
- मुल्तानी मिट्टी में एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम सिलिकेट नामक दो तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं।
- एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल होने की वजह से मुल्तानी मिट्टी बालों में डैंड्रफ नहीं होने देती है।
बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से पहले क्या करें-
कई लोग मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाने से पहले कोई तैयारी नहीं करते हैं और गंदे बालों में ही मुल्तानी मिट्टी को लगा लेते हैं। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी को लगाने से पहले आपको कुछ तैयारियां जरूर करनी चाहिए। जैसे-
- बालों को शैंपू से वॉश कर लें और अच्छी तरह से सुखा लें।
- अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं तो आपको मुल्तानी मिट्टी लगाने से पूर्व बालों में हल्का तेल भी लगा लेना चाहिए।
- अगर आपके बाल बहुत ऑयली हैं तो आप बालों में तेल लगाए बिना ही मुल्तानी मिट्टी लगा सकती हैं।
- मुल्तानी मिट्टी आपको बाजार में कई तरह से मिल जाएगी। मगर आप यदि सॉलिड मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर रही हैं तो पहले उसे तोड़ कर अच्छे से पाउडर तैयार करें।
- मुल्तानी मिट्टी का जब पाउडर तैयार हो जाए तो उसे एक बार छन्नी की मदद से छान लें। इससे मिट्टी में मौजूद अशुद्धियां अलग हो जाएंगी।
ड्राई बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक-
बाल अगर ड्राई हैं तो केवल मुल्तानी मिट्टी को बालों पर न लगाएं। इससे बाल और भी अधिक रूखे हो जाएंगे। आप अपने बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक इस तरह बना सकती हैं-
सामग्री
- 4 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1/2 कप दही
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का पानी
- 1/2 कप चावल का स्टार्च
- 1 बड़ा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले चावल को उबाल कर स्टार्च तैयार कर लें।
- स्टार्च के ठंडा होने पर एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें स्टार्च डालें।
- इसके बाद बाउल में शहद, दही और नारियल का तेल मिक्स करें।
- अब आप इस मिश्रण को बालों में लगा लें।
- आप इस होममेड हेयर मास्क को स्कैल्प पर भी लगा सकती हैं।

ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक-
अगर आपके बाल ऑयली हैं तो मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक आपको बहुत फायदे पहुंचा सकता है। ऑयली बालों में आप इस तरह से मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगा सकती हैं-
सामग्री
- 1 कप मुल्तानी मिट्टी पाउडर
- 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जैल
- 1/2 कप चाय की पत्ती का पानी
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
Recommended Video
- सबसे पहले 1 कप पानी में चाय की पत्ती को उबाल लें।
- अब चाय के पानी को छान कर ठंडा होने के लिए रख दें।
- इसके बाद एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें एलोवेरा जैल डालें।
- अब इसमें शहद, चाय की पत्ती का पानी और नींबू का रस मिक्स करें।
- इस होममेड मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक को बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों में कैसे लगाएं-
- आप हेयर ब्रश की मदद से मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों में लगा सकती हैं।
- मुल्तानी मिट्टी बहुत जल्दी ड्राई होती है, इसलिए जब आप हेयर पैक लगाएं तो बालों में कंघी न करें, इससे बाल टूटने का डर रहता है।
- मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों की जड़ी से लेकर लेंथ तक लगाएं।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक को बालों में पूरी तरह से सूखने के पहले ही बालों को वॉश कर लें।
बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने के बाद क्या करें-
- हेयर पैक लगाने के बाद बालों में शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेामल जरूर करें।
- बालों को नेचुरली सूखने दें और उसके बाद बालों में अच्छे से नारियल के तेल से चंपी करें।
- अगर बाल ऑयली हैं तो आप दही और नींबू के रस से बालों को कंडिशन करें।
- मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक को 15 दिन में एक बार बालों में जरूर लगाएं।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी हेयर केयर से जुड़े टिप्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों