बालों को स्टाइलिश अंदाज देने के लिए बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। इन विकल्पों की मदद से आप इंस्टेंट स्ट्रेट हेयर, कर्ल्स, वेवी हेयर आदि लुक पा सकती हैं। मगर इनमें से अधिकतर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स में हीट टेक्नीक का इस्तेमाल होता है।
हीट टेक्नीक से कुछ वक्त के लिए आप बेशक अपने बालों को मनचाहा लुक दे लें, मगर जब इस का असर खत्म होता है तब बालों की दशा बहुत ही खराब हो जाती है। ज्यादातर मामलों में बाल जल जाते हैं और टूटने लगते हैं। वहीं कुछ लोगों के बाल इतने ड्राई और रफ हो जाते हैं कि वह दिखने में भद्दे लगने लग जाते हैं।
अगर आपके बाल भी हीटिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह से खराब हो गए हैं, तो घबराएं नहीं आप उन्हें रिपेयर कर सकती हैं। ऐसे बालों को रिपेयर करने का तरीका ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग बताती हैं। वह कहती हैं, ' जले हुए, ड्राई और रफ बालों को सबसे ज्यादा जरूरत होती है नरिशमेंट की। इसके लिए आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स इस्मेमाल करने की जगह घरेलू नुस्खों को आजमा कर देखें।'
तो चलिए जानते हैं जले हुए डैमेज बालों की खोई हुई चमक को दोबारा कैसे पाया जा सकता है-
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: बालों को मजबूत बनाने के लिए लगाएं ये मास्क
बालों में तेल लगाएं-
कौन सा तेल लगाएं- बालों में आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल और बादाम का तेल लगाएं। अगर आपको और भी बेहतर रिजल्ट्स देखने हैं तो आप रोजमैरी ऑयल, टी-ट्री ऑयल या फिर गुड़हल के फूल के तेल की 5 ड्रॉप्स मिला सकती हैं।
तेल लगाने की विधि जानें-
- सबसे पहले तेल को गरम कर लें।
- अब इस तेल से बालों की 15 मिनट चंपी करें।
- अब आप एक टॉवल को गरम पानी में डिप करें।
- टॉवल को निचोरें और 10 मिनट के लिए बालों में बांध लें।
- ऐसा करने से तेल जड़ की गहराई तक पहुंच जाता है।
- अब आप बालों में तेल लगाए हुए सो जाएं।
- हफ्ते में कम से कम 3 बार इस नुस्खे को जरूर अपना कर देखें।

दही का हेयर पैक लगाएं-
फायदा- दही बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर है। इसे बालों में लगाने से डैमेज बालों की समस्या कम हो जाती हैं। इतना ही नहीं बाल झड़ना भी कम हो जाते हैं।
कैसे लगाएं-
- दही को नींबू और नारियल के तेल के साथ मिक्स करके बालों में लगाएं। इस हेयर पैक से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और ड्राईनेस खत्म होगी।
- जले हुए बालों को घर में ही प्रोटीन ट्रीटमेंट देने के लिए आप दही और अंडे का हेयर पैक बना कर लगाएं। इससे बालों की खोई चमक वापिस लौट आती है।
- दही के साथ आप शहद मिक्स करके भी लगा सकती हैं। आपको बता दें कि शहद बालों और त्वचा दोनों के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है।
टिप- बाल अगर बहुत अधिक डैमेज हो गए हैं तो हफ्ते में 2 बार बालों में दही जरूर लगाएं। नहीं तो हफ्ते में एक बार 1 घंटे के लिए दही का पैक बालों में लगाएं और फिर उन्हें वॉश कर लें।
केला लगाने से मिलेगा फायदा-
फायदा- केला एंटी फंगल होता है और बालों की ग्रोथ को अच्छा करने में मदद करता है। साथ ही इसमें बालों को स्मूद एवं सॉफ्ट बनाने की भी क्षमता होती है।
बालों में कैसे लगाएं केला-
- आप शहद और केले का मिश्रण तैयार करके उसे बालों में लगा सकती हैं। इस हेयर पैक में कंडीशनिंग गुण होने के साथ ही बालों से डैंड्रफ की समस्या कम करने की भी क्षमता होती है।
- अंडे के सफेद भाग के साथ केला मिक्स करके बालों में लगाएं। इससे बालों तक उचित प्रोटीन पहुंचता है।
- केवल नारियल के तेल के साथ केले को मिक्स करके भी लगाया जा सकता है। इससे भी बालों को बहुत फायदा मिलता है।
टिप- बालों में कभी भी केला डायरेक्ट न लगाएं। हमेशा केले को किसी अन्य सामग्री के साथ मिक्स करके ही बालों में लगाएं।
चाय के पानी से बालों को वॉश करें-
फायदा- बालों को चाय के पानी से वॉश करने पर उनमें चमक आती है और ड्राईनेस भी खत्म होती है।
बालों में कैसे इस्तेमाल करने चाय का पानी-
- सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी लें।
- इसमें 2 छोटे चम्मच चायपत्ती डालें।
- अब इस पानी को उबाल लें।
- फिर इस पानी को छान लें।
- ठंडा होने पर इसमें नींबू का रस मिलाएं।
- अब इस पानी से बालों को वॉश करें।
टिप- आप चाय के पानी को बालों में डाल कर 15 मिनट तक रहने दें। बाद में नॉर्मल वॉटर से बालों को वॉश कर लें।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों