जब भी बालों की केयर की बात होती है तो हम सभी कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। जबकि अधिकतर प्रोडक्ट्स बालों को फायदा कम और नुकसान अधिक पहुंचाते हैं। ऐसे में यह सलाह दी जाती है कि आप नेचुरल आइटम्स पर भरोसा करें। इन्हीं में से एक है विनेगर। सेब का सिरका बालों के लिए कई मायनों में फायदेमंद माना गया है। सबसे पहले तो यह स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस करता है। जिसे रूसी और खुजली जैसी परेशानियों से राहत मिलती है। इसके अलावा यह प्रोडक्ट बिल्डअप को साफ करके स्कैल्प का ख्याल रखता है।
अगर आप अपने बालों में नेचुरल शाइन लाना चाहती हैं तो ऐसे में विनेगर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा विचार हो सकता है। साथ ही साथ, यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। जिससे ना केवल उलझे हुए बालों को सुलझाना आसान हो जाता है, बल्कि बाल भी अपेक्षाकृत कम उलझते हैं।
विनेगर से हेयर ग्रोथ में भी काफी मदद मिलती है। इस लिहाज से अगर देखा जाए तो हर किसी को विनेगर को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाना चाहिए। हालांकि, इस दौरान कुछ छोटी-छोटी मिसटेक्स से बचने की कोशिश करनी चाहिए, जिसके बारे में आज आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं-
जब आप हेयर केयर रूटीन में विनेगर का इस्तेमाल करती हैं तो ऐसे में आपको कभी भी इसे सीधे अपने बालों व स्कैल्प पर नहीं लगाना चाहिए। दरअसल, सिरका काफी एसिडिक होता है और इसे बिना पानी मिलाए सीधे बालों पर लगाने से स्कैल्प में जलन व रूखापन हो सकता है। यहां तक कि आपके बालों को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए हमेशा आप एक भाग सिरके को 2-3 भाग पानी के साथ मिलाएं।
सिरका बालों के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसे अप्लाई करने के बाद साफ पानी से रिंस करना भी उतना ही जरूरी होता है। हालांकि, अधिकतर लोग इसे मिस कर देते हैं। सिरके को बिना धोए बालों में लगा रहने देने से आपके बालों से बहुत तेज़ महक आ सकती है और आपके स्कैल्प में जलन हो सकती है। इसलिए, सिरके के घोल का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा अपने बालों को ठंडे पानी से अच्छी तरह धोएं। इससे अतिरिक्त सिरका निकल जाएगा और आपके बालों में सिरके की महक के बिना ताजगी महसूस होगी।
अगर आप पहली बार अपने बालों पर सिरका लगा रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि पहले पैच टेस्ट किया जाए। हालांकि, अधिकतर लोग इसे जरूरी नहीं समझते हैं। ध्यान रखें कि सिरका एसिडिक होता है और इसलिए इससे कुछ लोगों को सेंसेटिविटी या एलर्जी की शिकायत हो सकती है। अगर आप पैच टेस्ट किए बिना अपने बालों पर विनेगर अप्लाई करती हैं तो इससे आपकी स्कैल्प में जलन हो सकती है।
यह भी पढ़ें-पैरों की त्वचा नजर आएगी साफ-सुथरी, जब नहाने से पहले करेंगी ये काम
सिरका बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल करने से आपके बालों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, जब आप बहुत अधिक सिरका इस्तेमाल करने लगते हैं तो इससे बालों का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है और ऐसे में बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। इसलिए, आप हफ़्ते में एक या दो बार ही सिरके का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें-Karwa Chauth Eye Makeup: छोटी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए करवा चौथ पर करें ये आई मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।