स्किन से नेल ग्लू हटाते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां

फेक नेल्स लगाते समय स्किन पर गलती से नेल ग्लू लग जाना बेहद ही आम बात है। लेकिन जब आप उसे रिमूव करते हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

 

mistakes to avoid while removing nail glue from skin

अपने नेल्स को और भी अधिक अट्रैक्टिव दिखाने के लिए अक्सर हम सभी फेक नेल्स का इस्तेमाल करते हैं। इसकी मदद से नेल्स को मनपसंद शेप व लेंथ दी जा सकती है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने नेल्स पर फेस नेल्स अप्लाई कर रहे होते हैं, तो उस दौरान नेल ग्लू स्किन पर चिपक जाती है। इस स्थिति में हम अक्सर खींचकर ग्लू को निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। इसलिए, यह कहा जाता है कि नेल्स पर फेक नेल्स लगाने के बाद नेल ग्लू को सही तरह से रिमूव करना चाहिए।

हो सकता है कि आपको भी फेक नेल्स लगाना काफी अच्छा लगता हो, लेकिन आप स्किन पर लगने वाले नेल ग्लू को खींच-खींचकर अपनी स्किन से रिमूव करती हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नेल ग्लू को रिमूव करते समय नहीं करना चाहिए-

स्किन को जोर से ना खींचें

nail glue removing mistakes

अगर आपकी स्किन पर नेल ग्लू लग गई है तो कभी भी स्किन को जोर से ना खींचें। अक्सर लोग उसे पील ऑफ करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, जब आप ऐसा करती हैं तो इससे स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। यहां तक कि, आपको दर्दनाक फफोले की समस्या भी हो सकती है। खासतौर से, जिन महिलाओं की स्किन सेंसेटिव है, उन्हें तो भूल से भी यह उपाय नहीं अपनाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:इन 3 तरीकों से घर पर बनाएं गेंदे के फूल का फेस मास्क, मिलेगा इंस्टेंट ग्लो

शॉर्प चीजों का ना करें इस्तेमाल

nail glue removing mistakes tips

कभी-कभी ऐसा होता है कि स्किन के एक छोटे से हिस्से से नेल ग्लू हटाने के लिए हम शॉर्प चीजें जैसे रेजर, नेल फाइलर, ब्लेड या चाकू का इस्तेमाल करने लग जाते हैं। इससे आपकी स्किन से नेल ग्लू रिमूव हो या ना हो, लेकिन चोट लगने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।

ग्लू को ना करें बार-बार टच

अगर आपकी स्किन पर नेल ग्लू लग गया है और वह अभी गीला ही है तो ऐसे में आप उसे छूने से बचें। कई बार हम उसे टच करके रिमूव करने की कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा करने से यह और भी अधिक फैल जाता है। इसलिए, अगर आपकी स्किन पर गलती से नेल ग्लू लग गया है तो ऐसे में आप पहले उसे सूखने दें और फिर उसके बाद ही अपनी स्किन से नेल ग्लू को रिमूव करें।

इसे भी पढ़ें:खास सहेली की शादी के लिए होना है तैयार? सेलेब्स की तरह करें आई मेकअप


स्किन की ऑफ्टर केयर को ना करें इग्नोर

how to remove nail glue

स्किन पर नेल ग्लू लग जाने के बाद उसे रिमूव करने के लिए कई बार नेल पॉलिश रिमूवर या अन्य कई तरह की आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप स्किन की आफ्टर केयर भी जरूर करें। कई बार हम इस ओर ध्यान नहीं देते हैं, जिसके कारण स्किन ना केवल रूखी बन जाती है, बल्कि उसे काफी नुकसान भी होता है।

तो अब आप जब भी अपनी स्किन से नेल ग्लू रिमूव करें, इस गलतियों को दोहराने से बचें। इस तरह आप अपने नेल्स के साथ-साथ स्किन को भी पैम्पर कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP