हाथों पर चिपके ग्लू को हटाने के 5 आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद स्किन में लगे ग्लू के निशान को आप आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।

how to remove glue from hands

यह अक्सर देखा जाता है कि जब भी ग्लू, फेविकोल या फिर फेवीक्विक का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ अंश हाथों में भी लग जाते हैं। ये हाथों पर इस कदर चिपक जाते हैं कि कई बार हटाना काफी मुश्किल भरा काम भी हो जाता है। कई बार इसके चलते स्किन ख़राब होने का भी डर रहता है।

ऐसे में अगर आप भी ग्लू, फेविकल या फिर फेवीक्विक का उपयोग कर रहे हैं और हाथों में ग्लू लग गया है, तो फिर उसे हटाने के लिए हम आपको 1 नहीं बल्कि 5 ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से ग्लू को हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।

नमक और पानी का करें उपयोग

Glue Removing Tips From Hands

जी हां, नमक और पानी की मदद से आप हाथों में लगे ग्लू को आप आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले 2-3 कप लीटर पानी को गुनगुना कर लीजिए। अब इस पानी में 2-3 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और हाथों को पानी में डालकर अच्छे से रगड़े। आप चाहें ग्लू लगे स्थान पर नमक से स्क्रब करके भी गुनगुने पानी में साफ कर सकते हैं।

नेल पेंट रिमूवर कर करें उपयोग

Glue Removing Tips From Hands at home

उंगलियों में या शरीर के किसी भी हिस्से में लगे ग्लू, फेविकोल या फेवीक्विक को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप एक कॉटन को नेल नेल पेंट रिमूवर में अच्छे से भिगोकर ग्लू लगे स्थान पर लगभग 5-6 मिनट के रब करें। अगर ग्लू उंगलियों में लगी है तो उस हिस्से को नेल पेंट रिमूवर कुछ देर डुबोकर भी साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:पानी की टंकी लीक कर रही है तो ऐसे करें फिक्स

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

Ways To Remove Glue From Hands In Hindi

खाना बनाने या फिर घर की सफाई में आपने कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आपको बता दें कि इसकी मदद से हाथों में लगे ग्लू को भी हटा सकते हैं। इसके लिए 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में पानी की कुछ बूंदों को डालकर एक लेप तैयार कर लें। अब इस लेप को ग्लू वाले स्थान पर लागाकर पुराने टूथब्रश से रगड़े। इससे स्किन से ग्लू के निशान आसानी से हट सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें

tips To Remove Glue From Hands In Hindi

स्किन के किसी भी हिस्से में लगे ग्लू हो हटाने के लिए पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे ग्लू बहुत जल्दी ही नरम पड़ जाता है और आसानी से निकल जाता है। इसके लिए स्किन पर पेट्रोलियम जेली को लगकर लगभग 5-6 मिनट तक मसाज करें। जब स्किन से ग्लू की पपड़ी निकल जाए तो आप हाथों को धो लें। पेट्रोलियम जेली के अलावा आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:इन 5 चीजों पर लगे दाग हटाने के लिए करें टूथपेस्ट का इस्तेमाल

ग्लू हटाने के लिए इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

स्किन में लगे ग्लू को हटाने के लिए आप सिर्फ बेकिंग सोडा, नमक या नेल पेंट रिमूवर का ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे-गुनगुने पानी में नींबू के रस को मिक्स करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सिरके से भी स्किन से ग्लू को हटा सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@wikihow,mynordicrecipes)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP