शादी-बारात में महिलाएं अपनी सुंदरता को और निखारने के लिए अलग-अलग तरह के मेकअप और स्टाइल का चुनाव करती हैं। किसी भी खास मौके के हिसाब से आउटफिट का परफेक्ट होना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी मेकअप का सही होना भी है। अगर आपका मेकअप आपकी स्किन टोन, स्किन टाइप या आउटफिट के हिसाब से नहीं है तो यह आपकी खूबसूरती को नहीं बढ़ाएगा बल्कि आपके लुक को खराब ही करेगा। आई मेकअप के बिना मेकअप पूरा नहीं हो सकता है। अगर आंखों का मेकअप सही तरह से किया गया हो तो आपका पूरा चेहरा आकर्षक लगने लगता है।
आई मेकअप कई तरह से किया जा सकता है। मार्केट ट्रेंड्स के हिसाब से आंखों के मेकअप का तरीका बदला जा सकता है। अगर वेडिंग सीजन की बात करें तो वेडिंग सीजन के लिए आप बहुत तरीकों से आई मेकअप कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे सेलेब्स से इंस्पिरेशन लेकर आप किसी खास सहेली की शादी के लिए आई मेकअप कर सकती हैं।
विंग्ड आई लाइनर लुक
विंग्ड आई लाइनर आपकी आंखों को स्टाइलिश लुक देता है। आंखों के इनर कॉर्नर में हल्का सा सिल्वर काजल लगाएं। इससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। साड़ी, सूट या लहंगे के साथ भी इस तरह का आई लाइनर अच्छा लगेगा। अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से आई शैडो का कलर चुनें। विंग्स आईलाइनर से आंखों को शार्प लुक मिलता है। आई ब्रो की आर्च के हिसाब से ही आपको विंग बनाने चाहिए। अगर आप ज्यादा हैवी या ग्लैमरस आई मेकअप पसंद नहीं करती हैं तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों को डेप्थ और शार्पनेस भी मिलेगी।अगर आप बिगिनर हैं तो आप भी ब्लैड जैसे डार्क कलर की जगह ब्राउन कलर से विंग-आईलाइनर लगा सकती हैं। आंखों को खूबसूरती से डिफाइन करने के लिए पतले ब्रश का इस्तेमाल करें।
ब्लैक स्मोकी आई मेकअप
स्मोकी आई मेकअप किसी भी पार्टी के लिए आपके लुक को खास बना सकता है। इस तरह के मेकअप से आंखे बड़ी भी लगती हैं और खूबसूरत भी। इस तरह का आई मेकअप आपको ग्लैमरस लुक देता है। स्मोकी आई मेकअप करते वक्त आईशैडो के लिए मैट ब्लैक या डार्क ग्रे आईशैडो का इस्तेमाल करें या फिर आप ब्लैक और ग्रे आईशैडो को मिला कर भी लगा सकती हैं। इस तरह के आई मेकअप में आप लिक्विड आईशैडो की जगह मैट आईशैडो का उपयोग करें। लुक ज्यादा अच्छा लगेगा। इस तरह के आई मेकअप के साथ न्यूड लिप्स या फिर बोल्ड लिप कलर दोनों ही अच्छे लगेंगे। स्मोकी आई लुक को आप नाइट पार्टी लुक के लिए ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपकी आंखों और लुक को काफी बोल्ड और क्लासी बनाने में मदद करता है। यह लुक थोड़ा ड्रमैटिक भी लगता है
यह भी पढ़ें- इन कॉमन स्मोकी आई मेकअप मिस्टेक्स के कारण छिन सकती है आपकी खूबसूरती
शिमरी आईज
हिना खान का शिमरी आई मेकअप (शिमर मेकअप कैसे करें) शादी-पार्टी में आपके लुक को आकर्षक बनाने के लिए काफी है। इस तरह का आई मेकअप परफेक्ट पार्टी फील देता है। आप आई शैडो के कलर्स को अपने आउटफिट के हिसाब से चूज कर सकती हैं। एथनिक के साथ-साथ इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पर भी यह आई मेकअप बहुत अच्छा लगता है। ग्लिटर से आप अपनी आंखों को परफेक्ट बाउंड्री दे सकती हैं। अगर आप लाउड और बोल्ड आई मेकअप पसंद करती हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। इस लुक में आप फॉल्स लैशेज भी एड कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें-वेडिंग सीजन में इन 5 ज्वेलरी को अपनी कलेक्शन में करें शामिल
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों