हर लड़की अपने दोस्त की शादी में या बहन की शादी में अलग दिखने की ख्वाहिश रखती है। आजकल शादियों का मौसम चल भी रहा है जिसके कारण ब्यूटी पार्लर में घंटों तक लड़कियां अपना मेकअप कराते रहती हैं और खूब सारे पैसे फूंकते रहती हैं। लेकिन इस घंटों की मेहनत और खूब सारे पैसे फूंकने के बाद भी उन्हें उनका मनचाहा लुक नहीं मिलता और वह शादी में बाकि लड़कियों की तरह ही नजर आती हैं।
क्यों सही कहा ना?
इसके बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट आमना वहाब कहती हैं कि मेकअप आपको कभी अलग लुक नहीं देता। बल्कि आप किस तरह का मेकअप करती हैं और कैसे अपने लुक को कैरी करती हैं, यह ज्यादा मायने रखता है। वैसे लड़कियां शिमरी मेकअप कर के पार्टीज़ में अलग दिख सकती हैं। आपको शिमर मेकअप करते समय केवल इन पांच बातों का ख़्याल रखना होगा।
मेटलिक शेड चुनें
आजकल स्मोकी आईज़ का काफी ट्रेंड चला हुआ है। इसलिए लड़कियां स्मोकी मेकअप करती हैं। आप इनसे अलग हटकर दिखने के लिए शिमर मेकअप कर सकती हैं। शिमर मेकअप करने के लिए हमेशा मेटलिक शेड चुनें। सुनहरे रंग का शिमर सांवली रंगत पर काफी जंचता है, वहीं सिल्वर रंग का शेड फेयर स्किन के ऊपर काफी फबता है। वहीं ब्रॉन्ज़ हर तरह की स्किन पर चल जाता है।
सही टेक्स्चर चुनें
शिमर मेकअप करने समय टेक्स्चर का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि टेक्स्चर के बिगड़ने से पूरा मेकअप खराब हो जाता है और उसका लुक वैसे नहीं आ पाता जैसा कि शिमर मेकअप का आता है। शिमर मेकअप में क्रीम, पाउडर और लिक्विड के टेक्स्चर आते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो लिक्विड या क्रीम शिमर का चुनें और उसे अच्छी तरह से स्किन पर ब्लेंड करें। वहीं ऑयली स्किन वालों को पाउडर शिमर चुनना चाहिए।
अच्छे से सेट करें
इस मेकअप में जरूरी होता है कि आप मेकअप को अच्छे से सेट करें। लिक्विड शिमर को उंगली से अच्छी तरह से ब्लेंड करें। वहीं पाउडर शिमर को सेट करने के लिए हमेशा ब्रश यूज़ करें।
इस तरह से आंखों को उभारें
शिमर मेकअप की खासियत होती है कि ये आपकी आंखों को अच्छे से उभारती है। इसलिए शिमर मेकअप करने समय हमेशा आइब्रोज़ के किनारों पर ब्रो बोन, चीकबोन्स, माथे, नाक और ठोड़ी पर शिमर लगाकर हाइलाइट करें। इससे आपका पूरा लुक हाइलाइट होगा।
तो इस तरह से शिमर मेकअप करें चमकीला व अलग लुक पाएं। चेहरे पर ग्लो पाने के लिए मॉइस्चराइज़र में थोड़ा-सा शिमर मिलाकर लगाएं। लीजिए आपका पूरा मेकअप हो गया। अब आप पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों