Hair Growth: मेहंदी घोलते समय ही डाल दें ये दो चीजें, आएगा बेहतरीन रंग और नहीं टूटेंगे बाल

आपको पता है मेहंदी में नीम की पत्तियां मिलाने से बालों में क्या होगा? मेहंदी से जुड़े 4 ऐसे पैक्स जो आपके बालों की समस्याओं को करेंगे दूर, जानें यहां।   
How to use henna for strong hair

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ हेल्दी मेहंदी हेयर पैक, जो बालों को शाइन, कंडीशनिंग, कलर और स्ट्रेंथ सभी दे सकते हैं। आपके बालों को किस तरह की जरूरत है, उसके हिसाब से इन पैक्स को ट्राई कीजिए।

मेहंदी में गहरा रंग लाने के लिए मिलाएं चाय

अगर मेहंदी लगाते समय आपको रंग भी अच्छा चाहिए और यह सिर्फ बालों की कंडीशनिंग के लिए नहीं है, तो आप इसे चाय की पत्ती के पानी से घोलें। ध्यान रखें कि किसी भी हाल में इसमें शक्कर नहीं मिली होनी चाहिए।

काली चाय बालों को सॉफ्ट भी करती है, उनमें कलर के लिए भी अच्छी होती है और बालों में शाइन भी लाती है।

henna on hair and pack

अगर आप चाय पत्ती के पानी से मेहंदी घोल रही हैं, तो आपको इसे कम से कम 3-4 घंटे भिगो कर रखना है ताकि मेहंदी अपना रंग छोड़ दे। इससे बालों में ज्यादा बेहतर कंडीशनिंग और कलर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care : फ्रिजी बालों पर मेहंदी लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फॉलो करें ये टिप्स

बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं, तो ऐसे लगाएं मेहंदी

अगर हेयर फॉल की समस्या हो रही है, तो मुमकिन है कि आपके स्कैल्प में कोई इशू होगा। आप अपने स्कैल्प की समस्या को ठीक करने के लिए यह कर सकती हैं।

जरूरी सामग्री-

  • नीम की पत्तियां- 1 मुट्ठी या 50 ग्राम
  • करी पत्ते- नीम से आधे
  • मेथी दाना- 1 चम्मच
  • लौंग- 8-10
  • मेहंदी पाउडर- 4-5 चम्मच

आपको करना यह है कि आप मेहंदी पाउडर को छोड़कर बाकी सभी इंग्रीडिएंट्स को थोड़े से पानी के साथ एक मिक्सर जार में डालकर 1 कप पानी डालें और फिर इसे अच्छे से ग्राइंड करें। हमें पेस्ट नहीं बनाना है, हमें इसका लिक्विड बनाना है। इसके बाद आप इसे मेहंदी में मिलाकर 15 मिनट रखें और फिर इस मेहंदी को जड़ों में लगा लें। मेहंदी में करी पत्ता मिलाने से बालों की स्ट्रेंथ बढ़ती है और इसमें नीम और मेथी दाना मिलाने से बालों में स्कैल्प इन्फेक्शन खत्म होता है और हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं।

henna pack for strong hair

बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए मेहंदी का हेयर पैक

आपने सुना होगा कि विटामिन सी और मेथी दोनों ही बालों के लिए अच्छी होती है। इसलिए इस पैक में हम दोनों का ही इस्तेमाल करेंगे।

जरूरी सामग्री-

  • मेथी दाना- 2 बड़े चम्मच
  • आंवला पाउडर- 2 बड़े चम्मच
  • मेहंदी- जरूरत के अनुसार

आपको करना यह है कि रात में मेथी दाने को भिगो कर रख देना है। भीगा हुआ मेथी दाना ज्यादा बेहतर तरीके से ग्राइंड होगा और मेहंदी में मिक्स होगा। सुबह आप मेथी दाना ग्राइंड कर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट के साथ मेहंदी और आंवला पाउडर मिलाएं। जरूरत के हिसाब से पानी डालें और इसे 2-3 घंटे के लिए भीगने दें।

2-3 घंटे बाद आप इसे बालों में लगाएं और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से बाल धोएं।

इसे जरूर पढ़ें- Mehndi Hair Pack: बालों की चमक बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं यह मेहंदी हेयर पैक

बालों में शाइन और कंडीशनिंग के लिए मेहंदी का पैक

आपको मार्केट में कई हेयर डाई मिल जाएंगे, लेकिन वो आपके बालों की केयर नहीं करेंगे। आप मेहंदी को अलग तरीके से यूज करके बालों की केयर कर सकती हैं।

जरूरी इंग्रीडिएंट्स-

  • अंडा - 1
  • कॉफी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • नींबू का रस- 2 छोटा चम्मच
  • मेहंदी - बालों की लेंथ और जरूरत के अनुसार

सभी चीजों को मिक्स करके एक पेस्ट बनाएं और इसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ध्यान रहे कि पेस्ट में कोई बबल्स ना रह जाएं। इसके बाद सुबह उठकर इसे जरूरत के हिसाब से पतला कर लें।

इसे बालों में लगाएं और 2-3 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसे बाद में गुनगुने पानी से धोएं। आप ठंडे पानी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अंडा लगाने की वजह से शायद वह आसानी से छूटे नहीं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP