बालों को हेल्दी रखने के लिए न जाने क्या-क्या किया जाता है। खासतौर पर बालों को कलर करने का ट्रेंड अक्सर फॉलो किया जाता है। लोगों को सफेद बालों को डाई से काला करना पसंद होता है। यह इंस्टेंट इस्तेमाल करने की चीज होती है। इसे एक कटोरी में निकालो और ब्रश की मदद से पूरे बालों में अप्लाई करें। लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल गलत करते हैं तो इससे बालों को भी दिक्कत होती है। साथ ही स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर सलोनी वोहरा के बताए गए टिप्स का ध्यान रखें।
बराबर हिस्सों में बालों को बांटकर कलर करें अप्लाई (Tips For Apply Hair Dye)
बालों में अक्सर में ग्लव्स की मदद से डाई का इस्तेमाल करते हैं। जिससे वो बालों में अच्छे ले नहीं लग पाती है। ऐसे में आपको सबसे पहले बालों को बराबर हिस्सों में बांटना है। इसके बाद एक ब्रश की मदद से डाई कलर को थोड़ा-थोड़ा करके अप्लाई करना है। इसी प्रक्रिया को आपको सारे बालों में करना है। इससे डाई बालों में लगेगी। जिससे आपको स्किन एलर्जी भी नहीं होगी।
डाई लगाने के बाद ठंडे पानी से बालों को करें साफ
View this post on Instagram
कई सारे लोग बालों में डाई लगाने के बाद समय पर वॉश करना भूल जाते हैं। वहीं कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो गुनगुने पानी से बालों को क्लीन करते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। आपको बालों को साफ करने के लिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करना है। जिससे आपके बाल हेल्दी रहेंगे। साथ ही बालों के डाई का कलर भी खराब नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: सेमी-परमानेंट हेयर डाई को हटाने का तरीका जानें
कलर प्रोटेक्टिंग कंडीशनर का करें इस्तेमाल
बालों में डाई का कलर लंबे समय तक टिका रहे। इसके लिए आपको कलर प्रोटेक्टिव कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए। एक्सपर्ट भी इस तरह की प्रोडक्ट के इस्तेमाल की सलाह देते हैं। कई सारे ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिससे आपके बाल हेल्दी भी रहते हैं और कलर भी ज्यादा समय तक टिका रहता है। आपको इसे एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
डॉक्टर सलोनी वोहरा ने इसके अलावा और भी कई सारे टिप्स अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किए हैं। जिससे आपके बालों का कलर लंबे समय तक टिका रहेगा। आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। आप चाहें तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट भी कर सकती हैं।
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: स्कैल्प में लगे हेयर कलर के दाग को हटाने के 3 आसान तरीके जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों