मलाइका अरोड़ा को वीकेंड पर हेयर ऑयल मसाज करना बहुत पसंद है। वह बहुत सालों से ऐसा ही करती आ रही हैं। उन्होंने इस बार तीन अलग तरह के तेलों की मदद से हेयर ऑयल बनाया है जो ड्रैंडफ को कम करता है और बालों को शाइनी और हेल्दी बनाता है। अगर आप भी अपने बालों को मलाइका के बालों की तरह खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इसे घर में बनाकर जरूर इस्तेमाल करें। आइए तीन तेलों से बनने वाले इस हेयर ऑयल के बारे में जानें।
मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर तेल बनाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''हम सभी शाइनी बाल चाहते हैं लेकिन हम अक्सर उनकी देखभाल करना कम कर देते हैं। कुछ महिलाओं के लिए बाल उनकी पहचान होते हैं और वे आपके शरीर के अन्य अंगों की तरह ही इसकी केयर करती हैं। अपने बालों को बनाए रखने के लिए यहां मैं आपको एक पुराना लेकिन अभी भी प्रभावी तरीके के बारे में बता रही हूं। नारियल, जैतून और कैस्टर ऑयल तीनों चीजें आपके बालों के लिए बहुत अच्छी होती हैं।''
इसे जरूर पढ़ें:बढ़ती उम्र में भी जवां बने रहने के लिए मलाइका अरोड़ा की तरह ये योग करें
सामग्री
- नारियल का तेल- 100 ml
- ऑलिव ऑयल- 100 ml
- कैस्टर ऑयल- 100 ml

बनाने का तरीका
- इन तेलों को एक ग्लास जार में बराबर भागों में मिलाएं।
- फिर इसमें मुठ्ठी भरकर मेथी के बीज और करी पत्ते को मिलाएं।
- फिर जार को बंद कर दें।
- मिश्रण को बैठने दें और एक-दो दिन और ऐसे ही छोड़़ दें।
- आपके पास घर का बना शुद्ध तेल है जो आपके बालों पर कुछ जादू करने के लिए तैयार है।
- इसे आप काफी दिनों तक स्टोर कर सकती हैं।
- जब आपका मन करे तब इसमें से थोड़ा सा बाउल में निकालें और उसे गैस पर हल्का का गर्म कर लें।
- गर्म करने के बाद इसे बालों में लगाकर अच्छे से मसाज कर लें।
- फिर 1 घंटे तक ऐसे ही छोड़ने के बाद बालों को धो लें।
मेथी और करी पत्ते के फायदे
- मेथी के बीज प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड गुणों से भरपूर होते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।
- करी पत्ते बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन का एक समृद्ध स्रोत हैं जो बालों के झड़ने को कम कर सकते हैं और बालों के विकास को बढ़ा सकते हैं।
कैस्टर ऑयल के फायदे
- कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक और ओमेगा- 6 एसेंशियल फैटी एसिड्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं।
- कैस्टर ऑयल में एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन, डैंड्रफ आदि की समस्या को दूर करते हैं।
- विटामिन्स और फैटी एसिड से भरपूर कैस्टर ऑयल बालों को पोषण देता है।
नारियल के तेल के फायदे
- नारियल तेल में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन और माइक्रो न्यूट्रीएंट्स बालों पर चमत्कार कर सकते हैं।
- ये बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाने और हेल्दी रखने में भी मदद करता है।
- नारियल तेल में पाए जाने वाले एसेंशियल फैटी एसिड और विटामिन बालों की जड़ों के आसपास जमा सीबम को हटाते हैं।
ऑलिव ऑयल के फायदे
- बालों के लिए एक्स्ट्रा वर्जिन उन्हें काला, घना और लंबा बनाता है।
- ऑलिव ऑयल के गुण बालों को फ्री-रेडिकल्स के दुष्प्रभाव से बचाते हैं।
- ऑलिव ऑयल में पाया जाने ओलयूरोपिन नामक तत्व बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
- यह तेल मॉइश्चराइजिंग गुण से समृद्ध होता है।
मलाइका अरोड़ा के बताए इस तेल को घर में बनाकर अपने बालों में लगाने से आपके बाल भी तेजी से बढ़ने लगेंगे। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों