Beginners Makeup Kit: नया-नया करना सीखा है मेकअप तो इन सस्ते प्रोडक्ट्स से करें पूरी किट तैयार

मेकअप करने के लिए आपको स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको किसी मेकअप एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए।

makeup kit for beginner

ऑफिस जाने से लेकर किसी पार्टी में जाने तक के लिए हम मेकअप करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और तकनीक को फॉलो किया जाता है। खासकर बिगिनर्स इन चीजों को सही तरीके से जानने के लिए अभ्यास करते हैं।

मेकअप करने के लिए बिगिनर्स खासकर ज्यादा पैसे नहीं खर्चना चाहते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कम पैसे खर्च किए कैसे आप अपनी मेकअप वैनिटी को पूरा कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ खास चीजें-

काजल आएगा कई तरह से काम

आई मेकअप चाहे कैसे भी हो, मेकअप करने के लिए सिंपल से सिंपल लुक में काजल का रोल अहम होता है। काजल की मदद से आप स्मोकी आई मेकअप आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आईलाइनर की तरह भी आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

लिपस्टिक से किए जा सकते हैं कई सारे काम

lipstick colours ()

लिपस्टिक को होंठों के अलावा आप ब्लश और आई शैडो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पिंक कलर की लिपस्टिक काम में आ सकती है। इसके अलावा आप ब्राउन कलर की लिपस्टिक की मदद से कंटूरिंग भी कर सकते हैं।

आई मेकअप करने के लिए किस तरह की आईशैडो खरीदें?

आई मेकअप करने के लिए आपको ज्यादा महंगे प्रोडक्ट या ज्यादा बड़े कलर ऑप्शन वाली पैलेट खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप 10 से 15 कलर्स वाली मिनी पैलेट खरीद लें। कलर्स के लिए आप पिंक और ब्राउन जैसे शेड्स को चुनें।

eye makeup tips

बेस मेकअप के लिए किन चीजों को खरीदें?

बिगिनर्स को बेस मेकअप करने के लिए ज्यादा महंगे नहीं, बल्कि आप फाउंडेशन को स्किप करके कंसीलर के दो शेड वैनिटी में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से 1 शेड लाइट और 1 शेड डार्क कलर के कंसीलर को चुनें।

इसे भी पढ़ें: Smudge Free Kajal: चिपचिप भरी गर्मी में फैल जाता है आंखों में लगा काजल? इन टिप्स को करें फॉलो

कैसे करें मेकअप को सेट?

मेकअप को लम्बे समय तक टिकाये रखने के लिए आप वैनिटी में मेकअप पाउडर यानी कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन के शेड का खासतौर से ख्याल रखें।

अगर आपको बिगिनर्स के लिए मेकअप किट पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP