अब चाहे किसी पार्टी में जाना हो या रोजाना ऑफिस, मेकअप तो हम रोजाना ही करते हैं। वहीं रोजाना की बात करें तो हैवी मेकअप हम चाहे न करें लेकिन हल्का-फुल्का मेकअप तो करना बनता ही है। हल्के-फुल्के मेकअप में काजल और लिपस्टिक को लगाना हम ज्यादातर पसंद करते हैं।
अक्सर आंखों में लगा काजल फैल जाता है और आपके लुक को बिगाड़ देता है। कई बार तो हम इसी कारण भी काजल नहीं लगाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से आंखों में लगे काजल को फैलने से बचा सकती हैं और अपने मेकअप लुक में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ और भी काम आने वाली टिप्स।
इसे भी पढ़ें : Eye Makeup Tips : जानें क्या होती है मेकअप में टाइट लाइनिंग और इसे करने का तरीका
आंखों में लगे काजल को फैलने से बचाने के लिए आप सबसे पतली टिप वाले काजल पेन या पेंसिल का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि काजल या कोई भी मेकअप प्रोडक्ट आप लोकल ब्रांड का न खरीदें बल्कि किसी अच्छी ब्रांड वाले प्रोडक्ट को ही चुनें।
इसे भी पढ़ें : ये आसान आई मेकअप लुक्स आपको देंगे कूल समर वाइब्स
वहीं काजल लगाते समय कई बार आईलैश पर प्रोडक्ट लग जाता है, जो बाद में पलके झपकाते समय आंखों में लगे काजल को बाहर की ओर फैला देता है। बता दें कि इससे बचने के लिए आप काजल लगाते ही टिश्यू या कॉटन पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी आंखें काजल लगाने के बाद बेहद खूबसूरत नजर आएगी।
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।