Makeup Hacks: बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के Chubby Cheeks को पतला दिखाने के आसान टिप्स, जानें

चेहरे पर मेकअप करने से पहले आपको स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

 
makeup blush tips for slim cheeks hindi

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए आपको चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं कई बार हम हैवी मेकअप करना पसंद नहीं करते हैं और केवल चेहरे पर ब्लश के साथ लिपस्टिक लगाकर ही पूरे लुक को कम्प्लीट कर लेते हैं।

चेहरे पर ब्लश लगाने की बात करें अक्सर गालों पर ब्लश लगाने के बाद चेहरा बेहद चबी नजर आने लगता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बिना कॉस्मेटिक सर्जरी करवाए चबी चीक्स को पतला दिखाने के आसान टिप्स ताकि आपका चेहरे पर लगा ब्लश खूबसूरत नजर आए।

गालों को पतला दिखाने के लिए ब्लश किस तरह से लगाना चाहिए?

makeup blush

गालों को पतला दिखाने के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए और फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए ब्लश की एप्लीकेशन ऊपर की ओर लगानी चाहिए। ऐसा करने से आपके गाल बेहद आसानी से अपलिफ्ट हो जाएंगे। साथ ही ऐसा करने से आपके गालों को स्लिम लुक मिलने में सहायता होगी।

इसे भी पढ़ें:बिना मेकअप केवल लिपस्टिक के इन शेड्स को लगाने से मिलेगा आकर्षक लुक, वैनिटी में करें शामिल

गालों को पतला दिखाने के लिए किस तरह के ब्लश के शेड को चुनें?

चेहरे पर ब्लश लगाने के लिए आपको वैसे तो कई शेड्स मिल जाएंगे, लेकिन आप अगर अपने गालों को स्लिम यानी पतला दिखाना चाहती हैं तो वार्म कलर के शेड में मेकअप ब्लश को चुनें। ऐसा करने से आपके गालों को सही डेप्थ मिलेगी और चेहरा पतला नजर आने लगेगा। साथ ही आपके चेहरे को परफेक्ट कट भी मिलने में सहायता होगी। आपको ब्लश के शेड का चुनाव अपनी स्किन टोन को भी ध्यान में रखकर ही करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:होंठों के आकर को बड़ा और पाउटी दिखाने के लिए करें इन लिप शेड्स का चुनाव

मेकअप ब्लश को लगाने के लिए किस तरह के ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए?

makeup blush on cheeks

चेहरे पर मेकअप ब्लश लगाने के लिए आपको वैसे तो कई ब्रश आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर पाउडर पिगमेंट की करें तो इसे गालों पर लगाने के लिए आप मीडियम साइज के फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं क्रीम या लिक्विड ब्लश लगाने के लिए आप स्टिपलिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।

अगर आपको बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के Chubby Cheeks को पतला दिखाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP