मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है और इसके लिए आपको चेहरे के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं कई बार हम हैवी मेकअप करना पसंद नहीं करते हैं और केवल चेहरे पर ब्लश के साथ लिपस्टिक लगाकर ही पूरे लुक को कम्प्लीट कर लेते हैं।
चेहरे पर ब्लश लगाने की बात करें अक्सर गालों पर ब्लश लगाने के बाद चेहरा बेहद चबी नजर आने लगता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं बिना कॉस्मेटिक सर्जरी करवाए चबी चीक्स को पतला दिखाने के आसान टिप्स ताकि आपका चेहरे पर लगा ब्लश खूबसूरत नजर आए।
गालों को पतला दिखाने के लिए ब्लश किस तरह से लगाना चाहिए?
गालों को पतला दिखाने के लिए ही नहीं बल्कि चेहरे को परफेक्ट शेप देने के लिए और फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए ब्लश की एप्लीकेशन ऊपर की ओर लगानी चाहिए। ऐसा करने से आपके गाल बेहद आसानी से अपलिफ्ट हो जाएंगे। साथ ही ऐसा करने से आपके गालों को स्लिम लुक मिलने में सहायता होगी।
इसे भी पढ़ें:बिना मेकअप केवल लिपस्टिक के इन शेड्स को लगाने से मिलेगा आकर्षक लुक, वैनिटी में करें शामिल
गालों को पतला दिखाने के लिए किस तरह के ब्लश के शेड को चुनें?
चेहरे पर ब्लश लगाने के लिए आपको वैसे तो कई शेड्स मिल जाएंगे, लेकिन आप अगर अपने गालों को स्लिम यानी पतला दिखाना चाहती हैं तो वार्म कलर के शेड में मेकअप ब्लश को चुनें। ऐसा करने से आपके गालों को सही डेप्थ मिलेगी और चेहरा पतला नजर आने लगेगा। साथ ही आपके चेहरे को परफेक्ट कट भी मिलने में सहायता होगी। आपको ब्लश के शेड का चुनाव अपनी स्किन टोन को भी ध्यान में रखकर ही करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:होंठों के आकर को बड़ा और पाउटी दिखाने के लिए करें इन लिप शेड्स का चुनाव
मेकअप ब्लश को लगाने के लिए किस तरह के ब्लश का इस्तेमाल करना चाहिए?
चेहरे पर मेकअप ब्लश लगाने के लिए आपको वैसे तो कई ब्रश आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बात अगर पाउडर पिगमेंट की करें तो इसे गालों पर लगाने के लिए आप मीडियम साइज के फ्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं क्रीम या लिक्विड ब्लश लगाने के लिए आप स्टिपलिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।
अगर आपको बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के Chubby Cheeks को पतला दिखाने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों