Makeup Hacks: फ्लैट गालों पर ब्लश लगाने का यह आसान तरीका आपके मेकअप को बनाएगा फ्लॉलेस

खूबसूरत दिखने के लिए आपको स्किन टोन के हिसाब से किसी भी मेकअप प्रोडक्ट का शेड का चुनाव करना चाहिए। साथ ही प्रोडक्ट को लगाने के लिए आपको फेस शेप का ख्याल जरूर रखना चाहिए।

blush application hacks

Blush Mistakes: किसी फंक्शन में जाना हो या रोजाना ऑफिस के लिए तैयार होने हो। हल्का-फुल्का मेकअप तो हम सभी करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना नए-नए ब्यूटी ट्रेंड्स मार्केट में नजर आ रहे हैं, लेकिन किसी भी प्रोडक्ट को लगाने की तकनीक चेहरे के आकार भी निर्भर करती है।

ऐसे ही चेहरे पर ब्लश लगाना तो लगभग हम सभी को पसंद होता है। हालांकि इसे गालों पर लगाने के कई तरीके भी हो सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर फ्लैट गालों को फ्लॉलेस लुक देने के लिए आप हम ब्लश लगते समय कई तरह की गलतियां कर देते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे गालों पर ब्लश लगाने का सही और आसान तरीका।

फ्लैट गालों पर किस तरह के ब्लश के शेड का चुनाव करना चाहिए?

blush applying tips

वैसे तो ब्लश के लिए आपको स्किन टोन के हिसाब से शेड का चुनाव करना चाहिए, लेकिन अगर आपके गाल फ्लैट हैं तो मेकअप ब्लश के लिए आपको ब्राइट कलर के शेड का चुनाव करना चाहिए। ब्राइट कलर का ब्लश शेड आपके गालों को चबी लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें :स्क्वायर फेस शेप की महिलाएं इस तरह लगा सकती हैं ब्लश

गालों को चबी लुक देने के लिए क्या करें?

अक्सर जिनके गाल पतले होते हैं, उनके ही गाल मेकअप करने के बाद फ्लैट नजर आते हैं। इसके लिए आपको ब्लश लगाने की तकनीक में थोड़ा बदलाव करना चाहिए। फ्लैट गालों को चबी लुक देने के लिए आपको गालों के आगे की ओर से लेकर जाकर ब्लश की एप्लीकेशन पीछे तक यानी की अपने टेम्पल एरिया तक लेकर जानी होगी।

इसे भी पढ़ें :बिगिनर हैं तो ब्लश लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल, दिखेंगी खूबसूरत

फ्लैट गालों पर ब्लश लगाने का आसान तरीका

blush application

हर तरह के फेस शेप पर मेकअप करने का तरीका दूसरे से अलग होता है। वहीं फ्लैट गालों पर ब्लश लगाने के लिए आप आगे की तरफ से पीछे यानी अपने चेहरे के टेम्पल की तरफ लेजाकर लगाना चाहिए। इसके लिए आप लिक्विड या पाउडर ब्लश को चुन सकती हैं।

अगर आपको चेहरे पर मेकअप ब्लश लगाने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP