चमकदार चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर महिला की होती है, मगर प्रदूषण और खराब खानपान की वजह से चेहरे की चमक गायब हो जाती है। हालांकि, मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के जरिए आप त्वचा को ग्लोइंग इफेक्ट दे सकती हैं, मगर यह नेचुरल नहीं कहलाएगा।
यदि आपको चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहिए तो आप घरेलू सामान का प्रयोग करके ही इसे पा सकती हैं। इसके लिए आपको मात्र 20 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि आजकल बाजार में लौकी का भाव 20 रुपये किलो चल रहा है।
आप लौकी से घर पर एक खास तरह का जेल तैयार कर सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि आप इस जेल को स्टोर करके कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए हम आपको घर पर इस जेल को बनाने की आसान विधि बताते हैं और साथ ही इसके फायदे भी बताते हैं।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच लौकी का रस
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- 5 ड्रॉप्स नींबू का रस
विधि
- लौकी को कद्दूकस कर लें और उसे उबाल कर उसका पानी छान लें।
- अब इस रस में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करें।
- इसके बाद मिश्रण में 1 विटामिन-ई कैप्सूल (विटामिन-ई कैप्सूल के उपाय) डालें।
- अंत में इस मिश्रण में 5 ड्रॉप्स नींबू का रस मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को एक कांच की डिब्बी में बंद करके स्टोर कर लें।

कैसे करें लौकी के जेल का इस्तेमाल?
- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह से वॉश करके टॉवल से सुखा लें।
- इसके बाद आपको लोकी जेल को चेहरे पर आहिस्ता-आहिस्ता हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए लगाएं।
- आप इस जेल को रात के समय चेहरे पर लगा ओवरनाइट लगा रहने दे सकती हैं।
- सुबह उठकर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। जल्द ही आपको इसके अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल जाएंगे।
लौकी के तेल के फायदे
- लौकी का जेल त्वचा को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाता है।
- लौकी का जेल यदि आप त्वचा पर रोज इस्तेमाल करती हैं, तो चेहरे पर मौजूद किसी भी तरह के दाग-धब्बे हल्के नजर आने लग जाते हैं।
- लौकी का जेल त्वचा की ड्राईनेस को कम करता है और उसे डीप मॉइस्चराइज करता है।
- लौकी का जेल आपकी त्वचा को पर चढ़ी डेड स्किन की परत (डेड स्किन रिमूव करने का सरल उपाय) को रिमूव करता है।
- यदि आपकी त्वचा पर टैनिंग है, तो वह भी लौकी का जेल लगाने से कम हो जाती है।
नोट- इस जेल का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। यदि आपको स्किन में जलन या खुजली न हो रही हो, तब ही इस जेल का इस्तेमाल करें।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों