अपनी नेचुरल ब्यूटी को संवारने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। अमूमन चेहरे की क्लीनिंग के लिए महिलाएं पार्लर का रूख करती हैं और फेशियल आदि करवाती हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से लोगों के भीतर जिस तरह कोरोना संक्रमण के फैलने का डर बढ़ता जा रहा है, उसके कारण महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल करवाने से बच रही हैं। इस स्थिति में अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए आप घर पर ही कुछ उपाय अपना सकती हैं। इनमें फेस रोलर का इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया है। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेस रोलर का इस्तेमाल करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। आपको शायद पता ना हो लेकिन फेस रोलर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई बेहतरीन लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हर लड़की को इसे अपने ब्यूटी केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि फेस रोलर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को क्या-क्या बेनिफिट होते हैं-
ब्लड फ्लो को करे बूस्टअप
फेस रोलर्स के इस्तेमाल का एक बेहतरीन लाभ यह है कि यह स्किन में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। जिसके कारण आपका चेहरा अधिक रेडिएंट नजर आता है। साथ ही इसके कारण आपकी डल स्किन में एक नई जान आती है और झुर्रियां भी कम होती हैं।
इसे भी पढ़ें:गर्मियां छीन ना लें आपके बालों और चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं एक्सपर्ट के ये आसान टिप्स
फेशियल मसल्स को करे रिलैक्स
अगर आप फेस रोलर की मदद से अपने चेहरे की मसाज करती हैं तो इससे आपके फेशियल मसल्स रिलैक्स होती हैं। जिसके कारण ना सिर्फ रिंकल्स आदि कम होते हैं, बल्कि इससे जब आप ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को स्किन पर लगाती हैं तो वह अधिक बेहतर तरीके से काम करते हैं। ऐसे में स्किन केयर प्रॉडक्ट लगाने पर आपको मैक्सिमम बेनिफिट प्राप्त होते हैं।
पफी आईज को करे ठीक
जो महिलाएं लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करती हैं या फिर रात को पर्याप्त नींद नहीं लेतीं, उन्हें अक्सर पफी आईज की समस्या होती है। ऐसे में आप फेस रोलर की मदद ले सकती है। इसके लिए आप आई क्रीम लगाने के बाद फेस रोलर की मदद से मसाज करें। इससे आपको अतिरिक्त लाभ होगा।(इसे भी पढ़े :डर्मा रोलर, जानें इस्तेमाल का तरीका)
स्किन को करे कूल
आपको शायद पता ना हो लेकिन फेस रोलर आइस पैक के लिए एक बढ़िया विकल्प है। हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे फ्रिज में रखना ना भूलें। यह आपकी त्वचा को शांत कर सकता है, सूजन को कम कर सकता है और पोर्स को टाइटन कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
इसका रखें ध्यान
- वैसे तो फेस रोलर्स स्किन के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं, लेकिन फिर भी इन्हें इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। मसलन,
- इसे इस्तेमाल करने से पहले और बाद में टूल को साफ करने की आदत डालें। इससे आपकी स्किन तक किसी तरह के बैक्टीरिया नहीं पहुंचेगे।
- इसे इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर तेल, सीरम या एक मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं। किसी ल्यूब्रिकेंट के बिना यह स्किन पर हार्श हो सकता है।
- फेस रोलर से फेस मसाज महज पांच से दस मिनट तक करना पर्याप्त है। जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल करने से बचें।
- रोलर को हमेशा उपर की तरफ ही मसाज करें। कभी भी इसे उपर-नीचे ना करें। हमेशा jawline से शुरू करें और चीक्स एरिया तक लेकर जाएं।
यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी अपने स्किन केयर रूटीन में फेस रोलर को जरूर शामिल करना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों