क्या आप अपनी स्किन की अतिरिक्त केयर करने के लिए उत्सुक रहती हैं? क्या आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए कई नए प्रॉडक्ट्स को खरीदती व अप्लाई करती हैं? क्या आपको अपने स्किन केयर प्रॉडक्ट को सिर्फ इसलिए खरीदना पड़ता है, क्योंकि वे जल्द खराब या एक्सपायर्ड हो जाते हैं? अगर इन सभी सवालों का जवाब हां है तो ऐसे में आपको स्किन केयर मिनी फ्रिज में जरूर इनवेस्ट करना चाहिए। यह एक ऐसा प्रॉडक्ट है, जो पिछले कुछ समय में बेहद तेजी से पॉपुलर हुआ है।
इन मिनी फ्रिज की खासियत यह है कि यह आपकी स्किन केयर प्रॉडक्टृस की सभी प्रॉब्लम्स को दूर करने में सहायक है। अब आप यह सोच रही होंगी कि स्किन केयर मिनी फ्रिज आपके लिए किस तरह लाभदायक है या फिर यह आपकी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स की प्रॉब्लम्स को किस तरह दूर कर सकता है। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि स्किन केयर मिनी फ्रिज आपके लिए किस तरह लाभदायक है
प्रॉडक्ट जल्द नहीं होगा खराब
स्किन केयर प्रॉडक्ट के लिए मिनी फ्रिज के इस्तेमाल का एक सबसे अच्छा लाभ यह है कि इसमें स्किन केयर प्रॉडक्ट जल्द खराब नहीं होगा। यह आपके प्रॉडक्ट को फ्रेश रखने में मदद करेगा। जिसके कारण यह अधिक समय तक टिका रहेगा। साथ ही ठंडे तापमान से उत्पादों की चमक बरकरार रहेगी। ऐसे में अगर आप स्किन केयर प्रॉडक्ट को मिनी फ्रिज में रखती हैं तो इसे स्किन पर अप्लाई करने से यकीनन आपको बेहतर रिजल्ट प्राप्त होगा।
इसे जरूर पढ़ें:चेहरे और गर्दन का कालापन हटाने के लिए अपनाएं ये 3 नुस्खे, 1 हफ्ते में दिखेगा फर्क
स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा
वैसे तो स्किन केयर प्रॉडक्ट अपनी तरह से स्किन पर काम करते हैं, लेकिन अगर आप इन प्रॉडक्ट्स को मिनी फ्रिज में रखती हैं तो इससे प्रॉडक्ट ठंडा हो जाता है, जो आपकी स्किन को शांत व सूदिंग इफेक्ट देते हैं। अगर आपकी त्वचा में खुजली हो रही है या सन बर्न या ब्रेकआउट आदि जैसे कई कारणों से जलन हो रही है, तो ऐसे में आप ठंडे उत्पाद का उपयोग करें। ऐसा करने से खुजली या जलन से त्वचा को सुखाने में मदद मिल सकती है।
बैक्टीरिया को रखे दूर
जब हम किसी स्किन केयर प्रॉडक्ट को स्किन पर अप्लाई करती हैं तो हमारी यही इच्छा होती है कि वह हमारी स्किन पर बेहतर तरीके से काम करें। साथ ही उन प्रॉडक्ट्स की वजह से आपकी स्किन तक बैक्टीरिया ना पहुंचे। ठंडा तापमान बैक्टीरिया और यीस्ट को उत्पादों से दूर रखता है, इसलिए मिनी फ्रिज में स्किन केयर प्रॉडक्ट रखने से वह साफ और रोगाणु मुक्त रहते हैं। इस तरह वह आपकी स्किन के लिए अधिक बेनिफिशियल है।
प्रॉडक्ट की बढ़ती हैं कार्यक्षमता
आपको सुनने में यह शायद अजीब लगे, लेकिन मिनी फ्रिज कई प्रॉडक्ट की कार्यक्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप स्किन केयर प्रॉडक्ट मिनी फ्रिज में आई क्रीम, जेड रोलर्स या आई मास्क को रखती हैं तो ठंडे तापमान में रखने के कारण यह आपकी आंखों को डी-पफ करने में मदद करेगा।
इसे जरूर पढ़ें: नाइट स्किन केयर रूटीन में नींबू को इस तरह करें शामिल
क्या रखें क्या नहीं
वैसे तो स्किन केयर प्रॉडक्ट मिनी फ्रिज को खासतौर से स्किन केयर प्रॉडक्ट्स को रखने के लिए डिजाइन किया गया है। लेकिन आप हर प्रॉडक्ट को इसमें नहीं रख सकतीं। जेड रोलर्स, फेस मास्क, आई मास्क, सीरम, आई क्रीम, विटामिन सी स्किन केयर प्रॉडक्ट, फूड बेस्ड प्रॉडक्ट्स व जेल आदि को मिनी फ्रिज में रखना अच्छा माना जाता है। वहीं दूसरी ओर, आपको एक्सफोलिएंट्स, क्लींजर्स व पोर्स स्ट्रिप आदि को मिनी फ्रिज में रखने से बचना चाहिए।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों