स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही साथ, नए ट्रेन्ड को फॉलो करने की कोशिश भी करते हैं। इन्हीं में से एक है कॉफी बटर। इसे अब काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें अभी भी कॉफी बटर के बारे में जानकारी नहीं है। इसे स्किन के लिए बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यह आपकी स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखता है और उसे मॉइश्चर करता है।
कॉफी के ब्यूटी बेनिफिट्स से तो हम सभी वाकिफ है। लेकिन अगर आप कॉफी बटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलता है। कॉफी बीन्स से मिलने वाला यह कॉफी बटर आवश्यक फैटी एसिड, विटामिन और खनिजों से युक्त होता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कॉफी बटर से मिलने वाले फायदों के बारे में बता रही हैं-
कॉफी बटर क्या है?
कॉफी बटर के फायदों के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि यह वास्तव में क्या है। कॉफी बटर का वास्तव में कॉफी बीन्स से निकाले गए तेल से बनाया जाता है। यह काफी क्रीमी होता है और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। इतना ही नहीं, इसमें आवश्यक फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्स से भरा होता है। जिसके कारण यह आपकी स्किन को पोषित करता है और कई तरह के फायदे पहुंचाता है।
इसे जरूर पढ़ें-अगर खो गया है आपकी स्किन का निखार, लगाएं ये खास फेस पैक
रूखी स्किन को दे नया जीवन
अगर आपकी स्किन बहुत अधिक रूखी है तो ऐसे मेंकॉफी बटर का इस्तेमालकरना काफी अच्छा माना जाता है। इसके मॉइश्चराइजिंग गुणों के कारण यह आपकी स्किन के हाइड्रेशन लेवल को बनाए रखने में मदद करता है। जिससे आपकी स्किन अधिक स्मूथ महसूस होती है। इसके नियमित इस्तेमाल से फटी और रूखी स्किन की समस्याओं को आसानी से ठीक किया जा सकता है।
स्किन को बनाए यंगर
अगर आप कॉफी बटर का रेग्युलर इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपकी स्किन लंबे समय तक यंगर नजर आती है। इसमें मौजूद फैटी एसिड, विटामिन और मिनरल्स के कारण आपकी स्किन को नमी के साथ-साथ पोषण भी मिलता है। जिसके कारण लंबे समय तक आपकी स्किन पर फाइन लाइन्स व रिंकल्स आदि नजर नहीं आते हैं। यह आपकी बूढ़ी स्किन को जवां नहीं बनाता है, लेकिन यंगर स्किन को लंबे समय तक यंगर बनाए रखने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें-केवल 10 रुपये के शहद से इस तरह ब्लीच होगी आपकी त्वचा, एक्सपर्ट से जानें विधि
स्किन टोन को बनाए बेहतर
कॉफी बटर में कैफीन की मात्रा काफी अधिक होती है, जिसके कारण यह ब्लड फ्लो को बेहतर बनाता है। ऐसे में आपकी ओवर ऑल स्किन टोन और स्किन टेक्सचर इंप्रूव होती है। यह आपकी स्किन को यूथफुल बनाता है और धीरे-धीरे आपकी स्किन टोन पहले से अधिक बेहतर होने लगती है।
इरिटेटिड स्किन होती है शांत
कॉफी बटर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिसके कारण आपकी इरिटेटिड स्किन शांत होती है। खासतौर से, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप कॉफी बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपकीस्किन की रेडनेस और इंफ्लेमेशनको शांत करती है।
तो अब आप भी कॉफी बटर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और अपनी स्किन में होने वाले बदलावों को महसूस करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों