नेहा के चेहरे पर हल्के बाल हैं। बहुत गौर से देखने पर ही नजर आते हैं, मगर यह उसके चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं और कई बार उसके दोस्तों ने उसे इन बालों के लिए उसे टोका भी है।
चेहरे पर मौजूद इन हल्के बालों को रिमूव करवाने की बात नेहा को थोड़ा कम उचित लगती है क्योंकि उसे पता है कि इसे फायदे कम और नुकसान ज्यादा हैं। सबसे पहली बात तो यह है कि इसका परमानेंट इलाज बहुत महंगा है और टेमप्रेरी इलाज करवाने की सोची जाए तो यह बाल बार-बार चेहरे पर नजर आएंग और हो सकता है कि इनकी संख्या भी बढ़ जाए।
ऐसे में फेशियल हेयर को ब्लीच करना ही एक मात्र उपाय बचता है। जाहिर है, इसके लिए बाजार में मौजूद ब्लीच कैमिकल बेस्ड ही होंगी और आपको इनका चुनाव बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा। मगर आप चाहें तो घर पर ही नेचुरल चीजों से ब्लीच तैयार की जा सकती है।
आज हम आपको शहद से फेशियल हेयर को ब्लीच करने का तरीका बताएंगे। इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, 'शहद वैसे तो बहुत अच्छा प्राकृतिक मॉइश्चराइजर माना गया है। मगर इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्वचा को निखारती हैं और बालों को हल्का ब्लीच भी करती हैं, मगर आपको इसके लिए सब्र रखना होगा क्योंकि पहली ही बार में आपके फेशियल हेयर बाजार में मिलने वाली ब्लीच का प्रयोग करने पर जिस तरह से सुनहरे रंग के हो जाते हैं, वैसे शहद से नहीं हो पाएंगे। आपको इसका नियमित इस्तेमाल करना होगा।'
इसे जरूर पढ़ें- इन 2 चीजों के इस्तेमाल से चेहरा जाएगा चमक
क्या कहती है रिसर्च?
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन द्वारा किए गए एक शोध की रिपोर्ट के मुताबिक शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर तो है ही साथ ही इसमें ऐसे कंपाउंड होते हैं, जो बालों के काले रंग को फेड करते हैं। इसलिए बालों में शहद को लगाने से पहले हमेशा ही चेतावनी दी जाती है कि इसे केवल स्कैल्प पर ही लगाया जाए। मगर त्वचा पर यदि आप नियमित शहद लगाती है तो त्वचा का रंग भी निखरता है और अनचाहे बालों का रंग भी हल्का पड़ जाता है।
त्वचा के लिए शहद के फायदे
- कील मुंहासे के लिए शहद बहुत ही अच्छा विकल्प है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल प्रभाव होते हैं, जो मुंहासे बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं।
- त्वचा में यदि किसी भी प्रकार की सूजन है तो वह भी शहद से खत्म हो जाती है क्योंकि शहद में एंटीइंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं।
- शहद विटामिन, प्रोटीन और दूसरे जरूरी खनिजों से भरपूर होता है, जिस वजह से यह किसी भी प्रकार के घावों को जल्दी भरता है और उनके निशान भी त्वचा पर नहीं पड़ने देता है।
- त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखनें के लिए भी शहद का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता सकता है।

शहद की मदद से कैसे करें ब्लीच
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 चुटकी हल्दी
- 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
विधि
- शहद में हल्दी और बेकिंग सोडा को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और फिर आप इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 30 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको बेकिंग सोडा त्वचा पर सूट नहीं करता है तो आप केवल शहद और हल्दी का मिश्रण भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
- इसके बाद आप चेहरे को पानी से अच्छी तरह से वॉश कर लें। अब आप चेहरे को टॉवल से पोछ लें और फिर चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करके चेहरे की मसाज करें।
- आप चाहें तो समय निकाल कर इस प्रक्रिया को रोज अपनाएं या फिर हफ्ते में 2 से 3 बार तो आपको इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि फेशियल हेयर का रंग फेड होना शुरू हो जाए। इससे आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
नोट- ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों