महिलाएं अपनी स्किन को हेल्दी बनाने के लिए क्या-कुछ नहीं करती हैं। महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर तरह-तरह के स्किन ट्रीटमेंट तक सभी कुछ ट्राई करती हैं।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी त्वचा को किस हद तक नुकसान पहुंचा सकते हैं?
अगर नहीं तो आपको बता दें कि ये हानिकारक प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को डैमेज करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले कि आप अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए घर पर किस तरह से बॉडी मॉइस्चराइजर बना सकती हैं जो कि प्राकतिक रूप से आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा,आइए जानतें हैं।
इसके फायदे (Benefits Of Homemade Moisturizer)
- नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मददगार साबित होता है।
- गुलाब जल त्वचा में नेचुरल टोनर का काम करता है।
- साथ ही गुलाब जल त्वचा में मौजूद पोर्स का साइज छोटा करने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
- साथ ही ये सभी इन्ग्रेडिएन्ट्स आपकी त्वचा में नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है।
- त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए भी ये सभी इन्ग्रेडिएन्ट्स बेहद मददगार साबित होते हैं।
- नारियल के तेल में मौजूद एंटी-फंगल तत्व त्वचा में किसी भी तरह के इन्फेक्शन को दूर भगाने में बेहद लाभदायक साबित होता है।
- बादाम का तेल स्किन में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
- ग्लिसरीन में मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टी त्वचा को बूस्ट करने में बेहद मददगार साबित होता है।
आवश्यक सामग्री (Ingredients To Make Homemade Moisturizer)
- एक चम्मच ग्लिसरीन
- एक चम्मच नारियल तेल
- दो चम्मच गुलाब जल
- एक चम्मच बादाम का तेल
बनाने का तरीका (How To Make Homemade Moisturizer)
- सबसे पहले आप बादाम और नारियल को तेल मिक्स कर लें।
- उसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
- तापमान सामान्य हो जाने के बाद उसमें गुलाब जल और ग्लिसरीन को डालें।
- इसके बाद इस मिश्रण को फ्रिज में स्टोर कर लें।
- ऐसा करने के बाद आप इसे लंबे समय तक अपने हाथों पर इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों