herzindagi
know about the instant ways to style your hair TIPS

अपनाएं ये 3 हैक्स और अपने बालों को क्विक स्टाइल करें

अगर जल्दबाजी में बालों को वॉश करना आपको भी भारी लगता है तो हमारे ये हैक्स अपनाकर आप कम समय में अपने बालों को स्टाइल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-21, 14:30 IST

वर्किंग महिला होना और साथ में घर की ज़िम्मेदारियां उठाना अपने आप में एक चैलेंज है। दौड़ते-भागते सुबह सारे काम निपटाकर थोड़े समय में तैयार होकर काम पर निकलना हेक्टिक हो जाता है। जल्दबाज़ी में बालों को स्टाइल करना हो तो और भी ज्यादा दिक़्क़त है। स्पेशली जब आपको कहीं पार्टी फंक्शन पर जाना है और आपके हेयर वॉश्ड नहीं होते हैं तो एक प्रेशर सा क्रिएट होने लगता है, क्योंकि आपके हेयर आपकी ब्यूटी का मेन पार्ट हैं जिनसे आपके लुक्स पर बहुत फर्क पड़ता है। यदि आप भी अक्सर ऐसी सिचुएशन में फंस जाती हैं तो हमारे यह हैक्स बहुत हद तक आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं। जिनकी मदद से थोड़े समय में बिना किसी हीटिंग टूल का यूज किये आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों को जल्‍दी लंबा करने के लिए लगाएं अदरक के ये 3 हेयर पैक्‍स

ड्राई शैंपू

know about the instant ways to style your hair inside

यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने बालों का ग्रीसीपन हटा सकती हैं और आपके बाल ऐसे बाउंस करते हैं जैसे आपने हाल ही में हेयर वॉश किये हों। थोड़ा सा स्प्रे करते ही आपके बेजान बालों में वॉल्यूम पैदा हो जाता है। जब भी कभी आप जल्दी में हों ड्राई शैम्पू एप्लाई करके दो मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से ब्रश करें ताकि यह समान रूप से बालों में फ़ैल जाए और थोड़ी ही देर में आप देखेंगी कि बिन धोये आपके बालों का ऑइल ख़त्म सा हो गया है। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इसको एक रात पहले सोते समय में एप्लाई कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज़्यादा इसका इस्तेमाल आपके बालों को ड्राई बना सकता है।

 

टेक्सचरिंग स्प्रे

know about the instant ways to style your hair inside

बालों को क्विक और इजी स्टाइल करने के लिए आप कर्लिंग या टेक्सचरिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसका यूज़ स्ट्रेट, कर्ली, ऑयली सभी तरह के बालों में कर सकती हैं।अगर आप अपने बालों को फुली वेवी लुक देना चाहते हैं तो कर्लिंग मिस्ट का और बालों को वॉल्यूमाइज़ करें के लिए टेक्सटराइज़िंग स्प्रे का यूज़ करें। इसका प्रयोग थोड़ी मात्रा में करें वरना आपके बालों की एंड टिप में थोड़ी हार्डनेस आ सकती है। इसको यूज करने के पहले बालों में हल्का सा पानी का स्प्रे करें और बालों को अपनी पसंद से कर्ल करें।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए ये 5 चीजें शैंपू में मिलाएं

कर्ल क्रीम-

know about the instant ways to style your hair inside

 

हमारा तीसरा और सबसे लास्ट प्रोडक्ट है कर्ल क्रीम जिसकी मदद से आप अपने बालों को बिना हीटिंग रोड के आसानी से कर्ल कर सकती हैं। अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं तो इससे आपके बाल थोड़े कर्ल होते हैं और यदि आपके कर्ली हेयर हैं तो इससे आपके एक-एक कर्ल्स हाई-लाइट होता है। अच्छे परिणाम के लिए कर्ल क्रीम और हेयर सीरम की समान मात्रा को हाथ में लेकर बालों में लगाए और अपने बालों को मनचाहे तरीके से सवारें। बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।