जब बात स्टाइलिंग की होती है तो सिर्फ आउटफिट पर ही ध्यान देना पर्याप्त नहीं होता है। बल्कि जरूरी है कि आप अपनी हेयरस्टाइलिंग पर भी उतना ही फोकस करें। हेयरस्टाइलिंग करते समय सबसे पहला स्टेप होता है बालों की पार्टिंग का। अमूमन महिलाएं अधिकतर सेंटर पार्टिंग करना पसंद करती हैं। लेकिन अगर आप एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप सेंटर पार्टिंग की जगह साइड पार्टिंग करें। यह साइड पार्टिंग आपके लुक को खास बनाएगी।
ऐसे कई हेयरस्टाइल्स हैं, जिन्हें साइड पार्टिंग करके आसानी से बनाया जा सकता है। आप कुछ बेहद सिंपल हेयरस्टाइल्स को भी साइड पार्टिंग हेयर में बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही साइड पार्टिंग हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लुक को पूरी तरह से बदलने में मदद करेंगे-
साइड पार्टिंग पफ पोनीटेल लुक
अगर आप हेयरस्टाइल के जरिए एक रेट्रो लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में साइड पार्टिंग पफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बना सकती हैं। पहले के समय में किसी भी हेयरस्टाइल में पफ लुक को जरूर एड किया जाता था तो आप भी अपने पोनीटेल को पफ लुक में बनाएं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप पहले कॉम्बिंग करके साइड पार्टिंग करें। अब आप पीछे के बालों में बैक कॉम्बिंग करके पफ क्रिएट करें। अब आप सभी बालों को एक साथ लेकर पोनीटेल बनाएं। आप चाहें तो बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए पोनीटेल हेयर लेंथ को भी कर्ल कर सकती हैं।
साइड पार्टिंग ब्रेड लुक
अगर आप एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल को चिक लुक में बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप साइड पार्टिंग ब्रेड बना सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। आप चाहें तो हेयर्स में एक वेट लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। इसके बाद रबर लगाकर बालों से पोनीटेल बनाएं। अब हेयर लेंथ(जल्द बढ़ाएं बाल) में सिंपल थ्री स्ट्रैंड या फिर फिशटेल ब्रेड बनाएं। अंत में, एक बार फिर रबर की मदद से हेयरस्टाइल को फिक्स करें। बस आपका हेयरस्टाइल रेडी है।
इसे जरूर पढ़ें-बालों की मजबूती के लिए शहनाज हुसैन के ये टिप्स अपनाएं
साइड पार्टिंग लो बन लुक
अगर आप एथनिक वियर खासतौर से साड़ी या सूट पहन रही हैंऔर खुद को एक ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो इसके लिए आप साइड पार्टिंग लो बन बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। अब आप सारे बालों को पीछे ले जाकर सिंपल लो बन बनाएं। अपने हेयरस्टाइल के लुक को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए आप इसमें गजरा आदि भी पिनअप कर सकती हैं।
साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक
अगर आप ओपन हेयर लुक पसंद करती हैं तो ऐसे में आप साइड पार्टिंग ओपन हेयर लुक कैरी करें। इसे आप कई तरह से क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। इसके बाद, आप चाहें तो कर्लर की मदद से बालों को कर्ल करें या फिर हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्लीक या फिर वेव्स लुक दें। दोनों में ही, आपका लुक काफी अच्छा लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें-बालों को स्ट्रेट करने में मदद करेंगे ये हेयर ऑयल्स
साइड पार्टिंग स्लीक साइड पोनीटेल लुक
यह एक बेहद सिंपल हेयरस्टाइल है, लेकिन हर महिला पर काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करके पहले साइड पार्टिंग करें। इसके बाद, आप बालों को एक साइड ले जाएं और रबर लगाकर साइड पोनीटेलबनाएं। अगर आप अपने हेयर को और भी अधिक स्लीक लुक देना चाहती हैं तो पोनीटेल बनाने से पहले हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करें। इससे आपके बाल एकदम सीधे व स्टाइलिश नजर आएंगे।
तो अब आप किस हेयरस्टाइल को अपने बालों में बनाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों