कई बार हमें किसी मौके के लिए कोई हेयर स्टाइल समझ नहीं आती। ऐसे में महिलायें कंफ्यूज हो जाती हैं कि उन्हें अपने बालों को स्टाइल कैसे करना है। फिलहाल, इसका आसान तरीका है कि आप हाई पफ हेयर स्टाइल ट्राई करें। ये हेयर स्टाइल न सिर्फ बनाने में आसान होती है बल्कि इसके साथ आप कोई भी ऑउटफिट कैरी कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप हाई पफ हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
वैसे आपको कई अभिनेत्रियां पफ हेयरस्टाइल में नजर आ जाएंगी। दरअसल, ये हेयरस्टाइल फैशन में है, जिसके कारण आप रेड कारपेट से लेकर किसी भी फंक्शन में एक्ट्रेसेस को पफ कैरी किये हुए देखती हैं। आप भी इस हेयरस्टाइल को अजमाकर देखें। शर्त लगा लीजिए एक बार आप इसे ट्राई करेंगी तो आप भी हाई पफ हेयरस्टाइल को पसंद करने लगेंगी। साथ ही, इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं जाता।
पफ संग हाफ क्लिप करें बाल
इस फोटो में दिशा पाटनी ने अपनी हेयरस्टाइल सिंपल रखी है, लेकिन ये लुक उनपर काफी जच रहा है। इस तरह आप भी अगर सिंपल ओर सोबर रखना चाहती जैन तो पफ कैरी कर सकती हैं क्योंकि ये हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। दिशा की हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने पफ बनाया है और अपने बाकी बालों को हल्का सा कर्ल कर हाफ क्लिप किया है। इस लुक को आप ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न वियर तक के साथ कैरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स
पफ बन
पफ बन एक ऐसी हेयरस्टाइल है जिसे आप ट्रेडिशनल के अलावा वेस्टर्न वियर के साथ कैरी करेंगी तो ये आपके लुक पर सूट करेगा। इस फोटो में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी पफ बन बनाया है, जो उनपर जच रहा है। दीपिका को अक्सर इस हेयरस्टाइल में स्पॉट किया जा चुका है। इसी तरह आप भी इसे बना सकती हैं। अगर आप पफ बन बनाएंगी तो आपका लुक काफी एलिगेंट लगेगा।
इसे जरूर पढ़ें:ये तरीके अपनाएं बालों में बॉलीवुड स्टाइल हेयर पफ बनाएं
पफ के साथ करें पोनीटेल
दीपिका पादुकोण को पफ काफी पसंद हैं। उन्हें आप अक्सर पफ हेयरस्टाइल में अक्सर ही देख सकती हैं। पफ बन के अलावा आप एक्ट्रेस की तरह पफ के साथ पोनीटेल भी बना सकती हैं। अगर आप वर्किंग वुमन है तो ये हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। इसलिए अगर आपको ऑफिस के लिए कोई हेयरस्टाइल न समझ आये तो इसे जरूर ट्राई करें क्योंकि ये स्टाइल एवरग्रीन है।
पफ के साथ बनाएं मेसी बन
अगर आपको मेसी बन पसंद हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह पफ के साथ मेसी बन बना सकती हैं। ये एक पॉपुलर हेयरस्टाइल है जो आप किसी में फेस्टिव फंक्शन के लिए बना सकती हैं। साड़ी के साथ इसका लुक परफेक्ट आता है। यही नहीं, इस हेयरस्टाइल के साथ आप एक एलिगेंट लुक पा सकती हैं। इसलिए किसी भी फंक्शन में जाने के लिए एक बार पफ के साथ मेसी बन जरूर बनाकर देखिए।
पफ के साथ आप कई हेयरस्टाइल क्लब कर सकती हैं, जिसकी मदद से आपको कई हेयरस्टाइल बनाना आ जाएगा। अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसके बारे में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: Instagram, Google Search
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों