herzindagi
bollywood style puff hair style types

ये तरीके अपनाएं बालों में बॉलीवुड स्‍टाइल हेयर पफ बनाएं

हेयर पफ के अलग-अलग स्‍टाइल को अपना कर आप बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कितने तरह से पफ बना सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-05, 11:30 IST

अपने लुक्‍स को लेकर महिलएं हमेशा ही कॉन्शियस रहती हैं। खासतौर पर जब पार्टी में जाना हो तो डिजाइनर आउटफिट और पर्फेक्‍ट मेकअप के साथ ट्रेंडी हेयरस्‍टाइल पर भी उनका फोकस होता है। मगर, कई बार ऐसा होता है कि पार्लर जाने के लिए समय नहीं होता है। ऐसे में खुद से बालों को स्‍टाइल करना महिलाओं के लिए आसान नहीं होता। मगर एक हेयरस्‍टाइल ऐसा है, जो हर महिला खुद से बना सकती है और पार्टी के लिए तैयार हो सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हेयर पफ की। 

मेकअप एवं हेयर एक्‍सपर्ट सोम भल्‍ला बताती हैं, ‘पफी हेयरस्‍टाइल आपको बालों में अच्‍छी वॉल्‍यूम होने को इल्‍यूजन क्रिएट करती है। वैसे हर महिला पफ भी बहुत अच्‍छा नहीं बना पाती हैं। इतना ही नहीं पफ को कई तरह से बनाया जा सकता है। पफ के अलग-अलग स्‍टाइल को अपना कर आप बहुत अच्‍छा लुक भी पा सकती हैं।’ तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप कितने तरह से पफ बना सकती हैं। 

Read More: सिर्फ 5 मिनट और 5 रुपये में बनाएं करीना कपूर जैसा स्टाइलिश हेयरस्टाइल

क्राउन पफ 

अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनने जा रही हैं और आपको बन बनाना है तो आप क्राउन पफ बना सकती हैं। यह आपके बन को बहुत अच्‍छा लुक देगा। इसके लिए आपको बालों में पहले सेंटर पार्टिंग करनी होगी। इसके बाद आपको साइड पार्टिंग करके हेड क्राउन से कुछ बालों को लेकर हेयर फिलिंग सेट करके उसके उपर बालों को सेट करके पिनअप करना होगा। इससे आपका पफ लंबे समय तक टिका रहेगा। साइड पार्टिंग किए हुए बालों को दोनों तरफ से आप ट्विस्‍ट कर सकतीं है और बन बना सकती हैं। बन नहीं बनाना चाहती हैं तो आप पोनीटेल भी बना सकती हैं या बालों को कर्ल भी कर ससकती हैं। सेंटर पार्टिंग जगह आप साइड पार्टिंग करके ही पफ बना सकती हैं। 

bollywood style puff hair style types

फ्रंट पफ 

अगर आप क्‍लासी लुक चाहती हैं तो अपने बालों पर फ्रंट पफ बनाएं। ट्रेडिशनल, कैजुअल या ऑफिस। फ्रंट पफ बना कर आप कहीं भी जा सकती हैं। इस पफ को बनाना बेहद आसान हैं। अगर आपके बाल घने हैं तो आपके बालों पर फ्रंट पफ बहुत अच्‍छा बनेगा। जिन महिलाओं के बाल घने नहीं होते हैं वह भी फ्रंट पफ बना सकती हैं मगर इसके लिए उन्‍हें पहले बालों में बैक कॉमिंग करनी होगी। इससे बालों में वॉल्‍यूम आ जाएगा। इससे उनका फ्रंट पफ भी अच्‍छा बनेगा। आप फ्रंट पफ के साथ हाई पोनीटेल, फिशटेल आदि जैसे स्‍टाइल बना सकती हैं।

मेसी फ्रंट पफ 

आपको बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण पसंद हैं तो जाहिर है कि आपको मेसी हेयर स्‍टाइल के बारे में अच्‍छे से पता होगा। इस हेयरस्‍टाइल का ट्रेंड दीपिका पादुकोण ही लेकर आई थीं। मेसी हेयर पफ के लिए बालों में सेंटर पार्टिंग करके साइड पार्टिंग करें और फिर क्राउन पर हेयर फिलिंग की हेल्‍प से पफ बना लें। इसके बाद साइड पार्टिंग के लिए छोड़े गए बालों में लॉन्‍ग कर्ल्‍स बनाएं और अब कर्ल्‍स किए गए बालों को क्राउन पफ पर सेट करें। इससे आपका मेसी पफ तैया हो जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप शॉर्ट आइट की हैं तो यह पर्फ आपको टॉल लुक भी देगा। मेसी पफ के साथ आप पोनीटेल बना सकती हैं या फिर आप बन भी बना सकती हैं। 

bollywood style puff hair style types

हाई पफ 

हाई पफ फ्रंट पफ की तरह ही हाता है बस इसमें पफ की हाई को नॉर्मल हाई से कुछ ज्‍यादा उपर कर दिया जाता है। पतले चहरे वाली महिलाओं पर हाई पफ बहुत अच्‍छा लगता है। खासतौर पर अगर आपका चेहरा लंबा और पतला है तो आपके उपर यह पफ बहुत अच्छा लगेगा। इस पफ को बनाने के लिए भी आपको बैककॉमिंग करनीं पड़ती हैं।

 

साइड बेंग्‍स विद लो पफ एंड पोनी 

इस हेयर स्‍टाइल में आपको शॉर्ट लेंथ साइड पार्टिंग करनी होगी इसके बाद लेफ्ट बेंग्‍स के साथ क्राउन पर लो हाईट पफ बनाना होगा। लो हाइट पफ के लिए आपको बैककॉमिंग करने की जरूरत नहीं हैं। क्राउन पर बालों का वॉल्‍यूम कम हो तब ही आप बैककॉमिंग करें। इसके बाद आप साइड पोनी या बैक लो पोनी बना सकती हैं। 

bollywood style puff hair style types

साइड पफ 

इस पफ को बनाने के लिए आपको साइड पार्टिंग करनी होगी। इसके लिए आपको तय करना होगा कि किस साइड पार्टिंग करने पर आपका चेहरा अच्‍छा दिखाई दे रहा है। जिन महिलाओं के बाल घने होते हैं उन महिलाओं के साइड पफ बहुत ही अच्‍छा बनता है मगर इन महिलाओं के बाल हल्‍के हैं वह भी लाइट बैक कॉमिंग करके साइड पफ बना सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।