अमूमन लड़कियां सोचती हैं कि शार्ट हेयर्स को मैनेज करना काफी आसान होता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। छोटे बालों में अक्सर साइड्स से बाल निकलते रहते हैं और ऐसे में उन्हें संवारने में अधिक समय लगता है। वैसे तो अधिकतर लड़कियां शार्ट हेयर्स को ओपन रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन आप इसके अलावा भी कई तरह के हेयरस्टाइल्स बनाकर अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। खासतौर से, मानसून में जब आप अपने आउटफिट आैंर लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं तो क्यों ना आप तरह-तरह के हेयरस्टाइल्स से अपने लुक को एन्हान्स करें। भले ही आपके हेयर्स शार्ट हैं, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप डिफरेंट हेयरस्टाइलिंग को ट्राई नहीं कर सकतीं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो शार्ट हेयर्स पर काफी अच्छे लगते हैं और मानसून में आप बेहद आसानी से इन हेयरस्टाइल्स को अपने लुक्स का हिस्सा बना सकती हैं-
शार्ट हेयर्स में वेव्स लुक काफी अच्छा लगता है। इस तरह के हेयर्स में कर्ली लुक की जगह आप वेव्स लुक क्रिएट करती हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा। हेयर्स को वेव्स लुक देने के लिए आप हेयर स्ट्रेटनर की मदद ले सकती हैं। मानसून में इस हेयरस्टाइल को बनाना एक अच्छा आईडिया है।
इसे भी पढ़ें: अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई
अगर आप अपने केजुअल लुक्स से कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप शार्ट हेयर्स में बैंग्स लुक बनाएं। आपके हेयर्स भले ही स्ट्रेट हों या फिर वेव्स लुक, आप बैंग्स लुक बना सकती हैं। आजकल मार्केट में अलग से बैंग्स मिलते हैं, आप उनकी मदद से इन हेयरस्टाइल को बना सकती हैं।
यह एक बेहद ही स्टाइलिश लुक है और आप इसकी मदद से एक डिफरेंट स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्रंट हेयर्स से पफ लुक बनाएं और अन्य हेयर्स को एकदम स्ट्रेट लुक दें। यह एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक है।
अगर आपको ऐसा लगता है कि शार्ट हेयर्स में ब्रेडिंग नहीं की जा सकती तो आप गलत है। आप अपने बालों को कॉम्ब करके क्राउन एरिया के हेयर्स को लेकर फ्रेंच या डच ब्रेड बनाएं और अन्य हेयर्स को वेव्स लुक दें। यह फ्रंट हाफ ब्रेड लुक मानसून में एक स्टाइलिश लुक देगा।
मानसून में यह शार्ट हेयरस्टाइल यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप फ्रंट से क्राउन एरिया के हेयर्स लेकर उसे पीछे ले जाकर बन लुक दें। इसमें आप कई तरह ही वैरिएशन कर सकती हैं। मसलन, फ्रंट हेयर्स की ब्रेडिंग करके उससे भी बना सकती हैं या फिर क्राउन एरिया के हेयर्स को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर उससे ब्रेडिंग करें और आखिरी में बन लुक दें।
इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं यह हेयरस्टाइल
अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिन्हें डिफरेंट हेयरस्टाइल्स बनाना अच्छा नहीं लगता और आप एक सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें और हेयर्स को ओपन ही रखें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Cdedit:(@yamigautam)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।