फेस वॉश या स्क्रब की तरह यूज किए जा सकते हैं ये किचन इंग्रीडिएंट्स

किचन के इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कई तरह से हो सकता है। आपके घर की रसोई में खूबसूरती का खजाना छुपा हुआ है जो आपकी स्किन को बेहतर बना सकता है। 

How to wash face with kitchen ingredients

जब भी बात फेस वॉश की होती है, तो हमेशा हम ऐसा प्रोडक्ट चुनने की कोशिश करते हैं जिससे स्किन ब्राइट और लाइट हो। इसे गलती नहीं मानेंगे क्योंकि अधिकतर ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इसी तरह से एडवर्टाइज किया जाता है। पर केमिकल फेस वॉश के कारण स्किन बैरियर भी खराब होने लगता है। स्किन बैरियर को ठीक रखने के लिए नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। स्किन पर नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से काफी हद तक आप स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रह सकती हैं।

अगर बात किचन इंग्रीडिएंट्स की करें, तो ऐसी कई चीजें हैं जो ना सिर्फ फेस वॉश, बल्कि फेस स्क्रब का काम भी कर सकती हैं। ये आपकी स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट कर सकती हैं।

हरजिंदगी को फेस क्लीनिंग के बारे में बताते हुए ब्यूटी और हेयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का कहना था कि नॉर्मली हम लोग फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन चेहरे की क्लींजिंग करने के और तरीके हो सकते हैं। आपको चेहरे पर हार्ड केमिकल्स और साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। शहनाज हुसैन के मुताबिक, आपको क्लींजिंग जेल या नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से चेहरा साफ करना चाहिए। उनके मुताबिक, दूध, तिल का तेल, गुलाब जल जैसे कई इंग्रीडिएंट्स अच्छे फेस क्लींजर्स हो सकते हैं।

स्किन एक्सफोलिएशन और क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल करें टमाटर

विटामिन-सी बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपकी स्किन को ठीक करने के लिए। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें डेड स्किन की समस्या होती है, तो विटामिन-सी और विटामिन-ए से भरपूर टमाटर आपकी स्किन के लिए अच्छा होगा।

kitchen ingredients and face wash

आप इसे आधा काटकर अपनी स्किन पर रब कर सकती हैं या फिर टमाटर के जूस के साथ बेसन मिक्स कर आप उसे लगा सकती हैं।

फेस क्लीनिंग के लिए काम आएगा तिल का तेल

अगर आपकी स्किन काफी ड्राई है और आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याएं हो रही हैं, तो आप तिल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। तिल का तेल मसाज के लिए अच्छा होगा। आप उसके साथ 1 चम्मच ओट्स पाउडर मिलाकर स्क्रब भी बना सकती हैं।

इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करें।

दूध से करें चेहरे की क्लीनिंग और एक्सफोलिएशन

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें दूध सूट करता है और उसकी स्मेल से दिक्कत नहीं होती, तो कच्चा दूध स्किन पर लगाकर चेहरा साफ किया जा सकता है। इसके अलावा, आप कच्चे दूध के साथ एक छोटा चम्मच शहद बनाकर स्किन पर 2 मिनट के लिए मसाज कर सकती हैं और उसके बाद आप चेहरा सादे पानी से धो सकती हैं।

आप कच्चे दूध और ओट्स पाउडर को मिलाकर स्क्रब भी बना सकती हैं जिससे आपकी स्किन एक्सफोलिएट हो सके।

facewash and scrub kitchen ingredients

दही से करें स्किन एक्सफोलिएशन और क्लींजिंग

लैक्टिक एसिड से भरपूर दही आपके बहुत काम आ सकता है। दही का इस्तेमाल कर आप स्किन को साफ भी कर सकती हैं और इससे स्किन में ब्राइटनेस भी आ सकती है। दही को सीधे ही अपनी स्किन पर घिसा जा सकता है और सिर्फ इतने से ही काम हो सकता है। आप इसके साथ कॉफी मिलाकर स्क्रब भी बना सकती हैं। दही के साथ कई तरह के इंग्रीडिएंट्स यूज किए जा सकते हैं जैसे, ओट्स पाउडर, कॉफी, बेसन, हल्दी आदि। आपको ये चेक करना है कि आपकी स्किन को सूट क्या करता है। कई लोगों को दही से समस्या होती है इसलिए उन्हें सूट नहीं करता।

इसे जरूर पढ़ें- स्किन के लिए स्क्रब खरीदने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

गुलाब जल से करें चेहरे की सफाई

गुलाब जल का इस्तेमाल अमूमन टोनर या फिर क्लींजर के तौर पर किया जा सकता है। एक्ने, स्किन इरिटेशन, डर्मेटोलॉजिकल समस्याएं, सेंसिटिव स्किन की प्रॉब्लम आदि कई समस्याओं के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो गुलाब जल को रुई में लेकर सीधे चेहरे पर लगाया जा सकता है, लेकिन आप इसे किसी भी फेस पैक में मिलाकर भी लगा सकती हैं। इसके साथ ग्राउंड कॉफी मिलाएं जिससे आप बहुत ही अच्छा माइल्ड स्क्रब बना सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या दो से ज्यादा इंग्रीडिएंट्स को कम्बाइन करके लगा सकते हैं?

    हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है और ऐसे में यह जरूरी है कि आप कोई भी इंग्रीडिएंट इस्तेमाल करने से पहले स्किन पर पैच टेस्ट कर लें।
  • क्या स्किन पर एसिडिक इंग्रीडिएंट्स लगाना सही है?

    नींबू और टमाटर जैसे एसिडिक इंग्रीडिएंट्स बिना पैच टेस्ट स्किन पर इस्तेमाल ना करें। इससे आपको जलन और रैशेज हो सकते हैं।