लैक्टिक एसिड एक ओवर-द-काउंटर रासायनिक एक्सफोलिएंट है जो लैक्टोज के फर्मेंटेशन से आता है। यह दूध में पाया जाने वाला एक कार्बोहाइड्रेट है। यह कई स्किन केयर उत्पादों में एक लोकप्रिय इंग्रीडिएंट के रूप में शामिल होता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। ऐसा माना जाता है कि इसे प्राचीन मिस्र के समय से उपयोग करते हुए आ रहे हैं। अगर आप नहीं जानते, तो हम आपको बता देते हैं कि क्लियोपेट्रा (क्लियोपेट्रा VII फिलोपेटर 51 से 30 ईसा पूर्व मिस्र के टॉलेमिक साम्राज्य की रानी और इसकी अंतिम सक्रिय शासक थीं।) अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए वह खट्टे दूध से नहाती थीं।
ग्लाइकोलिक और मैंडेलिक एसिड की तरह, लैक्टिक एसिड अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (एएचए) परिवार से ताल्लुक रखता है। AHA पानी में घुलनशील कार्बनिक यौगिक हैं, जो कॉस्मेटिक फॉर्मूलेशन में त्वचा के लिए अद्वितीय लाभ प्रदान करते हैं। यह क्या होता है और इसके फायदों के बारे में चलिए सेलिब्रिटी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चित्रा आनंद से जानें।
क्या है लैक्टिक एसिड?
यह एक AHA है, जो स्किन हाइड्रेशन में मदद करके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह स्किन कोलेजन को भी स्टीमुलेट करता है और ड्राई और सेंसिटिव स्किन के लिए बेहतर ढंग से काम करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि हर स्किन टाइप के लिए यह एक अच्छा इंग्रीडिएंट साबित होता है।
लैक्टिक एसिड के बेनिफिट्स क्या हैं?
यह सेल टर्नओवर को बढ़ाता है और त्वचा की सबसे ऊपरी परत जिसे एपिडर्मिस कहते हैं, पर जमा डेड स्किन सेल्स को खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा भी यह कई फायदे प्रदान करता है-
इसे भी पढ़ें: क्या है रेटिनॉल और इससे कैसे आता है स्किन पर ग्लो?
डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है
लैक्टिक एसिड का उपयोग खासतौर से हाइपरपिग्मेंटेशन, एजिंग स्पॉट्स, आदि के इलाज के लिए किया जाता है। ये स्पॉट्स डल और अनइवन टोन का कारण बनते हैं। लैक्टिक एसिड त्वचा की रंगत में सुधार और रोमछिद्रों के अपीयरेंस को कम करने में मदद करता है।
View this post on Instagram
हाइड्रेशन प्रदान करता है
लैक्टिक एसिड खुरदरी या पपड़ीदार त्वचा को चिकना और मुलायम बनाने में मदद करता है। यह सबसे सॉफ्ट अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड में से एक है और त्वचा को गहराई तक हाइड्रेट करता है।
फाइन लाइन्स और झुर्रियों में करता है मदद
लैक्टिक एसिड त्वचा की डलनेस पर काम करता है और उसे स्मूथ और समान बनाने में मदद करता है। इसके अलावा इसकी मदद से त्वचा फर्म दिखती है और यह महीन रेखाओं, झुर्रियों और काले धब्बों को कम करने में मदद करता है।
कोलेजन लेवल को सपोर्ट करता है
चूंकि लैक्टिक एसिड एपिडर्मल कोशिकाओं को उठाने में मदद करता, यह नई कोशिकाओं के पुनर्जनन को बढ़ावा देता है और कोलेजन और इलास्टिन के उत्पादन को उत्तेजित करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या रात में चेहरे पर लगाना चाहिए विटामिन-सी?
ध्यान रखें ये टिप्स-
- यह बाकी AHA से हल्का होता है और इसे धीरे-धीरे अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना आपके लिए आसान हो सकता है।
- इसे शुरुआत में हफ्ते में 2-3 बार ही लगाएं। धीरे-धीरे आप फ्रीक्वेंसी बढ़ा सकते हैं।
- इसे लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सनस्क्रीन स्किन केयर रूटीन का आवश्यक हिस्सा है।
- लैक्टिक एसिड के साथ विटामिन-सी बिल्कुल न लगाएं। वहीं, बाकी AHA भी नहीं यूज़ करने चाहिए।
अगर आपने अब तक लैक्टिक एसिड के बेनिफिट्स के बारे में नहीं सुना था, तो हमें यकीन है कि ये आर्टिकल इसमें आपकी मदद करेगा।कोई नया प्रोडक्ट या इंग्रीडिएंट्स सीधा त्वचा पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करें और अपने डॉक्टर से उसके बारे में पूछें।
हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
Article credit: Dr. Chytra Anand
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों