धूप की हानिकारक किरणों से बचने के लिए महिलाएं सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं साथ ही, सनस्क्रीन लगाने से स्किन काली भी नहीं पड़ती है। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद टैनिंग की समस्या होती है और चेहरा काला नजर आता हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसके पीछे के कई सारे कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सनस्क्रीन अप्लाई करने से लेकर सनस्क्रीन का चुनाव करने की टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करती हैं तो चेहरे को काले होने से बचाया जा सकता है।
सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद भी चेहरे के काला होना सही SPF वाले सनस्क्रीन का चुनाव न करना हो सकता है। अगर आप सही गर्मियों में SPF 30 से 50 का इस्तेमाल नहीं करती है तो स्किन काली हो सकती हैं और ये परेशानी न हो इसके लिए आप सही SPF वाले सनस्क्रीन का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें- सनस्क्रीन या प्राइमर, कंसीलर या पाउडर...क्या आपको पता है मेकअप अप्लाई करने का सही ऑर्डर?
सनस्क्रीन को अप्लाई करें से पहले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि सनस्क्रीन सही से त्वचा की रक्षा करें। इसी के साथ कम से कम 2-3 फिंगर रूल के हिसाब सनस्क्रीन अप्लाई करें। इसी के साथ आप घर से निकलने से आधा घंटा पहले ही सनस्क्रीन अप्लाई करें ताकि ये स्किन पर अच्छे से सेट हो जाए। वहीं, सनस्क्रीन को आप हर 4 घंटे में री-अप्लाई करें।
सनस्क्रीन अप्लाई करने के बाद चेहरे को छाता, कैप, स्कार्फ और UV प्रोटेक्टिव चश्मे से भी बचाएं ताकि चेहरा काला न हो। इसी के साथ तेज धूप में जाने से बचें।
सनस्क्रीन के साथ स्किन को अच्छी तरह से साफ करें साथ ही, चेहरे को मॉइस्चराइज करें और हफ्ते में 2 दिन फेस मास्क का भी इस्तेमाल करें ।
इसे भी पढ़ें- Homemade Sunscreen Lotion: टेनिंग से बचने के लिए घर पर ऐसे बनाएं सनस्क्रीन लोशन, नहीं पड़ेगी बाजार से खरीदने की जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।