मेकअप एक आर्ट है और हर आर्टिस्ट को सही ब्रश स्ट्रोक्स यानी सही स्टेप्स की जरूरत होती है! अगर आप मेकअप की दुनिया में नए हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या पहले लगाएं-फाउंडेशन या प्राइमर? कंसीलर पहले आएगा या बाद में? तो घबराने की जरूरत नहीं! हम एक क्विक गाइड आपके लिए ले आए हैं। सही मेकअप ऑर्डर जानना बहुत जरूरी है, ताकि आपका लुक फ्लॉलेस और लॉन्ग-लास्टिंग बना रहे।
सोचिए, बिना बेस तैयार किए दीवार पर पेंट करना कैसा लगेगा? मेकअप भी कुछ ऐसा ही है! पहले स्किन को अच्छे से तैयार करना, फिर सही क्रम में प्रोडक्ट्स लगाना आपके मेकअप को नेचुरल और फ्रेश बनाए रखता है। सनस्क्रीन से शुरुआत करके सही तरीके से प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर और बाकी स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है, ताकि आपका मेकअप दिनभर टिका रहे और केकी न लगे।
अगर आप बिगिनर हैं और चाहते हैं कि आपका मेकअप स्मूद, प्रोफेशनल और खूबसूरत दिखे, तो बस सही स्टेप्स को फॉलो करें। इस गाइड में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे कि मेकअप कैसे करें, ताकि आप भी बन सकें अपने खुद के मेकअप आर्टिस्ट!
सनस्क्रीन सबसे पहले-
मेकअप की खूबसूरती तभी निखरती है जब आपकी त्वचा स्वस्थ और सुरक्षित हो। इसलिए, मेकअप का पहला और सबसे जरूरी स्टेप है सनस्क्रीन! यह न सिर्फ आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है, बल्कि समय से पहले झुर्रियों और डलनेस को भी रोकता है।
- अगर आप बाहर जा रहे हैं, तो SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं।
- चेहरे और गर्दन पर दो उंगलियों जितना सनस्क्रीन लें और इसे हल्के हाथों से थपथपाकर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट तक सूखने दें ताकि यह त्वचा में अच्छे से समा जाए और बाकी मेकअप के लिए स्मूद बेस तैयार करे।
परफेक्ट बेस के लिए प्राइमर है जरूरी
सनस्क्रीन लगाने के बाद प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है। यह त्वचा की बनावट को स्मूद बनाकर मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखता है।अगर आपकी त्वचा में कोई पोर या बारीक रेखाएं हैं, तो प्राइमर उन्हें भरने का काम करता है, जिससे आपकी त्वचा एकदम सॉफ्ट और स्मूथ दिखती है।
- अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो मैटीफाइंग प्राइमर चुनें।
- ड्राय स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर लगाएं।
- इसे उंगलियों या ब्रश से पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से ब्लेंड करें और 2-3 मिनट तक सूखने दें।
फ्लॉलेस कवरेज का राज है फाउंडेशन
अब फाउंडेशन लगाने का समय है, जो चेहरे को एक समान रंगत देता है। फाउंडेशन लगाने के लिए स्पंज या ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं, ताकि यह आपके चेहरे पर अच्छी तरह से सेट हो सके। इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं ताकि आपका लुक नेचुरल लगे।
- अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही शेड चुनें।
- इसे डॉट-डॉट करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- ब्यूटी ब्लेंडर या ब्रश से हल्के हाथों से टैप करते हुए ब्लेंड करें ताकि नेचुरल फिनिश मिले।
दाग-धब्बों को छुपाएगा कंसीलर
फाउंडेशन के बाद कंसीलर लगाना जरूरी है ताकि डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन छिपाए जा सकें। इसे सीधे दाग वाली जगह पर लगाकर उंगलियों से अच्छे से ब्लेंड करें।
- हल्का शेड चुनें ताकि आंखों के नीचे ब्राइटनेस आए।
- इसे डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बों और हाईलाइटिंग एरिया पर लगाएं।
- उंगलियों, ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के हाथों से ब्लेंड करें।
मेकअप को सेट और लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए पाउडर
अब जब फाउंडेशन और कंसीलर अच्छे से ब्लेंड हो गए हैं, तो इसे सेट करना बहुत जरूरी है ताकि मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहे और चेहरा ऑयली न दिखे। इसके लिए पाउडर का इस्तेमाल करें।
- ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें अगर आप हल्का और नेचुरल फिनिश चाहते हैं।
- अगर आपको ज्यादा कवरेज चाहिए, तो कंपैक्ट पाउडर या लूज पाउडर लगा सकते हैं।
- टी-जोन (माथा, नाक और ठोड़ी) पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा ऑयल आता है।
- पाउडर लगाने के लिए फ्लफी ब्रश या पफ का इस्तेमाल करें और हल्के हाथों से थपथपाएं ताकि मेकअप केकी न लगे।
आई मेकअप से आंखों को बनाए खूबसूरत और आकर्षक
अब जब आपका बेस मेकअप सेट हो चुका है, तो बारी आती है आई मेकअप की! यह आपके लुक को कंप्लीट करता है और आपकी आंखों को बड़ा, ब्राइट और खूबसूरत दिखाने में मदद करता है।
पहले लगाएं आईशैडो
- सबसे पहले आईशैडो प्राइमर या हल्का कंसीलर लगाएं ताकि शेड्स लंबे समय तक टिकें।
- न्यूड या हल्के ब्राउन शेड से बेस बनाएं, फिर डार्क शेड से आउटर कॉर्नर डिफाइन करें।
- ग्लैम लुक के लिए शिमरी शेड्स का टच दें और इंटर कॉर्नर हाइलाइट करें।
आईलाइनर से आंखों को दें शार्पनेस
- आईलाइनर से आंखों की शेप को डिफाइन करें।
- अगर आपकी छोटी आंखें हैं, तो थिन लाइन लगाएं और विंग दें।
- अगर आपको बोल्ड लुक चाहिए, तो मोटा आईलाइनर ट्राई करें।
मस्कारा से दें पलकों को वॉल्यूम
- पहले आईलैश कर्लर से पलकों को कर्ल करें।
- अब मस्कारा की दो कोटिंग करें ताकि पलकों को लंबा और घना लुक मिले।
- अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं, तो ब्राउन मस्कारा लगाएं और अगर ग्लैम लुक चाहिए तो ब्लैक मस्कारा लगाएं।
ब्लश और कंटूर से चेहरे को दें परफेक्ट शेप और ग्लो
अब बारी है ब्लश और कंटूर की, जो आपके चेहरे को डिफाइंड, शार्प और फ्रेश लुक देने का काम करते हैं।
- चेहरे को स्लिम और शार्प दिखाने के लिए कंटूर किया जाता है।
- कंटूरिंग से गालों, जॉलाइन और नाक को शेप दी जाती है।
- ब्रॉन्जर या कंटूर स्टिक लें और हल्के हाथों से गालों के नीचे, जॉलाइन, हेयरलाइन और नाक के किनारों पर लगाएं।
- एक अच्छा ब्लेंडिंग ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर लें और अच्छी तरह स्मूद कर लें।
गालों में नेचुरल गुलाबी निखार के लिए ब्लश
- स्माइल करें और ब्लश को एप्पल ऑफ द चीक (गालों के उभरे हिस्से) पर लगाएं।
- नेचुरल लुक के लिए पिंक, पीच या रोज़ टोन ब्लश चुनें।
- इसे हल्के हाथों से ऊपर की ओर ब्लेंड करें ताकि फेस लिफ्टेड दिखे।
लिप्स को बनाएं अट्रैक्टिव
होंठ किसी भी मेकअप लुक का सबसे खास हिस्सा होते हैं। सही तरीके से लिप मेकअप करने से आपका पूरा लुक अट्रैक्टिव और ग्लैमरस दिखता है।
- सबसे पहले लिप बाम लगाएं ताकि होंठ सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहें।
- फिर लिप लाइनर से होंठों को डिफाइन करें। इससे लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी और होंठ शेप में दिखेंगे।
- अब अपनी पसंद की लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएं।
- अगर आपको मैट लुक पसंद है, तो लिपस्टिक लगाने के बाद हल्का टिशू प्रेस करें और फिर हल्का पाउडर डस्ट करें।
- ग्लॉसी और प्लंप लुक के लिए लिप ग्लॉस का टच दें।
सेटिंग स्प्रे से मेकअप को करें लॉक और लॉन्ग-लास्टिंग
आपका मेकअप अब परफेक्ट और फ्लॉलेस दिख रहा है, लेकिन इसे लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सेटिंग स्प्रे लगाना बहुत जरूरी है।सेटिंग स्प्रे को 8-10 इंच की दूरी से स्प्रे करें।
- इसे चेहरे पर सूखने दें। इसे रगड़ें नहीं।
- इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा और आपको फ्रेश, नेचुरल ग्लो मिलेगा।
बस! आपका परफेक्ट मेकअप लुक तैयार है! अब आप बिना किसी टच-अप के घंटों तक ग्लो कर सकती हैं! हमें उम्मीद है कि इन स्टेप्स को समझकर आप भी अपनी जर्नी शुरू कर सकेंगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों