गर्मियों में अधिकतर सभी लोग घर से बाहर निकलने से अपनी त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। ताकि सूर्य की तेज किरणों से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से हमारी स्किन प्रोटेक्ट रहे। सबसे ज्यादा चिंता गर्मी के मौसम में हमें अपनी फेस की स्किन की होती है। ऐसे में हम चेहरे को या तो कवर करते हैं या फिर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सनस्क्रीन लोशन सबसे ज्यादा असरकारी होता है। यह सूर्य की हानिकारक किरणों से हमारी सुरक्षा करने के साथ टैनिंग की समस्या भी दूर करता है। साथ ही, स्किन ग्लोइंग होने के साथ हेल्दी भी रहती है।
वहीं बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन लोशन काफी महंगे होते हैं। ऐसे में अगर हम आपको घर पर ही इसे बनाने का तरीका बता दें फिर तो यह सबसे अच्छी बात रहेगी। इससे आपकी त्वचा की भी सुरक्षा हो जाएगी और आपके पैसे भी ज्यादा खर्च होने से बच जाएंगे। वही घर पर आप इसे बिना कैमिकल के बना सकती हैं। इससे यह सेंसटिव स्किन के लिए बेस्ट रहेगा। आज हम आपको केमिकल-फ्री और स्किन फ्रेंडली सनस्क्रीन लोशन को बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। इसे हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी ने शेयर किया है।
ये भी पढ़ें: चेहरे पर न करें लहसुन का इस्तेमाल, एक्सपर्ट से जानें नुकसान
ये भी पढ़ें: Skin care mistakes: भूलकर भी ना करें ये गलतियां वरना चेहरे पर दिखेगी झुर्रियां
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।