अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपको इस बात की अच्छे से जानकारी होगी कि करीना कपूर खान लॉकडाउन के दौरान क्या कर रही हैं? हमें इस बात की बहुत खुशी है कि हमारी फेवरेट करीना कपूर खान अब सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं और अपने रूटीन की कुछ चीजों को फैंस के साथ शेयर कर रही है। हमने देखा है कि वह घर पर मेकअप का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करती हैं और करीना कपूर इस समय का इस्तेमाल अपनी त्वचा को और निखारने के लिए कर रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह मैसी बन, काफ्तान और होममेड पैक लगाए दिख रही थी। हाल ही में उन्होंने अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह चेहरे पर फेस पैक लगाए दिखाई दे रही हैं। अगर आप भी इस समय का फायदा उठाकर बेबो की तरह अपनी त्वचा की देखभाल कर सकती हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके बताए इस फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।
जी हां बॉलीवुड की एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपनी त्वचा की अच्छे से केयर करती है। हालांकि शूटिंग के दौरान समय की कमी के चलते वह अपनी अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती हैं, लेकिन इस समय कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के कारण वह अपनी त्वचा की अच्छे से केयर कर रही हैं। इस बात की जानकारी हमें उनके इंस्टाग्राम से मिल रही है। हाल में ही करीना कपूर की दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें करीना चेहरे पर फेस पैक लगाए हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस फेस मास्क को बनाने का तरीका भी करीना कपूर ने अपने फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस फेस पैक के बारे में उनकी एक दोस्त ने बताया था।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर गर्मियों में करती हैं होममेड मास्क का इस्तेमाल, जानें स्किन के लिए क्यों है जरूरी
करीना कपूर की दोस्त निशा सरीन ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए थैक्स बोला है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, 'पैक का उपयोग करने और प्यार करने के लिए @kareenakapoorkhan को धन्यवाद।। उन सभी के लिए जो अवयवों के बारे में सोच रहे हैं .... यह एक आसान नुस्खा है।' आइए इस पैक को बनाने और लगाने के तरीके के बारे में करीना कपूर से ही जानें।
चंदन में मौजूद नेचुरल ऑयल सनटैन को हटाने में हेल्प करता है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सनबर्न के कारण स्किन में होने वाली जलन को दूर करने में हेल्प करते हैं। साथ ही चंदन में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुंहासे और घावों को भरने में मदद करते हैं। इसके अलावा चंदन एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और त्वचा को अंदर से साफ करके चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
विटमिन ई कैप्सूल के अंदर मौजूद तेल आपके चेहरे और बालों में गजब का निखार आता है। और इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह आसानी से लगभग हर मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है। इस तेल में मौजूद हाइड्रेटिंग और एंटी-एजिंग गुण डैमेज सेल को दुरुस्त करता है और त्वचा को गहराई से मॉश्चराइज करके बढ़ती उम्र के संकेतों जैसे फाइन लाइन्स और रिंकल्स को हल्का करने में हेल्प करता है। इसके अलावा विटामिन ई, कोलेजेन के प्रोडक्शन को बढ़ाकर दाग-धब्बों को तेजी से हल्का करता है।
हल्दी के फायदों के बारे में शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं। हर किचन की शान और सब्जियों की जान हल्दी आपके खाने का स्वाद और रंग बढ़ाने के साथ-साथ आपकी त्वचा को भी निखारती हैं। शायद इसलिए यह लगभग हर फेस मास्क में इस्तेमाल होती है और दुल्हन के लिए तो शादी से पहले हल्दी की रस्म भी होती है। हल्दी में एंटी-सेप्किट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो दाग-धब्बों और मुंहासों को दूर करने में हेल्प करते है। साथ ही हल्दी को त्वचा पर लगाने से डेड स्किन दूर हो जाती है और त्वचा को निखार मिलने के साथ ही नमी भी बनी रहती है।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर खान ने शेयर किया अपना फिटनेस मंत्र, अच्छी फिगर के लिए आप भी अपनाएं
दूध हेल्दी विटामिन, प्रोटीन से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा की हेल्थ के लिए बहुत अच्छा होता है। दूध आपकी त्वचा के ड्राईनेस का इलाज करके हेल्दी और मुलायम रखता है। दूध में विटामिन डी होता है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है और आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। अपने चेहरे पर दूध लगाने से आपकी असमान त्वचा की टोन का इलाज करने में हेल्प मिलती है और यह आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। दूध डेड सेल्स से लड़ता है जिससे त्वचा में त्वचा की उम्र बढ़ने लगती है और आपकी त्वचा जवां रहती है। साथ ही दूध में बॉडी में मौजूद टॉक्सिन को साफ करने के गुण होते हैं। और सभी चीजों को मिला दिया जाए तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
अब जब हमने आपको करीना कपूर खान ने क्वारंटाइन स्किनकेयर रूटीन के बारे में बता दिया है, तो क्यों न आप इस DIY फेस पैक को घर में जल्दी से तैयार करके अपने चेहरे पर लगाएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik.com & Instagram. com (@therealkareenakapoor)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।