अमातौर पर सभी को चेहरे पर मुंहासे आते हैं। मगर, कुछ लोगों की त्वचा ज्यादा ही ऑयली होती और मुंहासों के ठीक होने के बाद भी उनकी त्वचा पर उसके दाग रह जाते हैं। ऐसे में चेहरा खराब लगता है। वैसे तो बाजार में बहुत सारी क्रीमें आती हैं जो चेहरे से मुंहासे के दाग को मिटा देती हैं मगर, यह किसी की त्वचा पर सूट करती हैं तो किसी को नहीं सूट करती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके चेहरे से सारे दाग-धब्बों को दूर कर देंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Night Skin Care Cream: घर में इन 3 आसान तरीकों से बनाएं नाइट क्रीम
हल्दी
भारतीय रसोई में सबसे ज्यादा जिस मसाले का यूज किया जाता है वह हल्दी है। हल्दी के बिना खाने में न तो रंग आता है और न ही स्वाद आता है। मगर, यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ आपकी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छी होती है। हल्दी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं। यह त्वचा के रंग को निखारती हैं और दाग-धब्बों को दूर करती हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के दाग धब्बे हैं तो आपको हफ्ते में हर दूसरे दिन चेहरे पर हल्दी का पेस्ट लगाना चाहिए।इन 4 घरेलू तरीकों से चेहरे के बालों को करें ब्लीच
इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips: ऑयली त्वचा वालों के लिए बड़े काम की हैं शहनाज हुसैन की ये 5 स्किन केयर टिप्स
सामग्री
- 2 चम्मच हल्दी पाउडर
- 10 बूंदे नींबू
- 5 चम्मच पानी
विधि
हल्दी के पाउडर में आपको नींबू का रस और पानी डालना है और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाना है। जहां आपके दाग हैं वहां आपको हल्की सी मसाज करनी चाहिए। आप 30 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।इस '1 चीज' से आता है चेहरे पर नेचुरल ग्लो
एलोवेरा
एलोवेरा त्वचा की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। वैसे तो बाजार में आपको बेहद आसानी से एलोवेरा जैल मिल जाएगा मगर आप इसे घर पर भी निकाल सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे के दाग-धब्बे हैं तो आपको चेहरे पर एलोवेरा जैल लगाना चाहिए। इसमें पॉलीसैकराइड और जिबरेलिंस होता है। यह आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को मिटाता है।स्किन टाइप के अनुसार करें त्वचा की देखभाल
सामग्री
- एलोवेरा की 1 पत्ती
- चम्मच
विधि
आपको एलोवेरा की पत्ती लेनी चाहिए और उसमें से आपको जैल निकाल लेना चाहिए। इसे जेल को आपको रोज ही अपने चेहरे पर लगाना चाहिए और इससे चेहरे पर आप ओवर नाइट लगा रहने दे सकती हैं। सुबह उठ कर आपको चेहरे को साफ पानी से वॉश कर लेना चाहिए।
सेब का सिरका
यह एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर होता है। अगर आपके चेहरे पर बहुत मुंहासे हैं और उसके दाग हैं तो आपको सेब का सिरका चेहरे पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके चेहरे पर मौजूद पिंपल की सूजन को भी कम करता है। मगर यह आपकी त्वचा को बहुत रूखा कर देता है इसलिए इसे कभी खाली मत लगाएं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच सेब का सिरका
- 2 चम्मच शहद
- 1 चम्मच पानी
विधि
आपको तीनों सामग्रियों को आपस में मिला लेना चाहिए और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाना चाहिए। अगर मुंहसे के दाग हैं तो आपको इस मिश्रण से वहां पर हल्की मालिश करनी चाहिए। 10 से 15 मिनट तक आपको इसे लगा रेहने देना चाहिए और उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लेना चाहिए।ये 5 घरेलू नुस्खे अपनाएंगी तो एक्ने हो जाएंगे छूमंतर
नारियल का तेल
नारियल के तेल का इस्तेमाल खाने में बालों को पोषण देने में और त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट्स और विटामिन ई होता है। यह दोनों ही त्वचा में अच्छे टिशुज बनाने में मदद करते हैं। अगर आपके चेहरे पर बहुत पिंपल हैं या फिर पिंपल के दाग हैं तो आपको चेहरे पर नारियल के तेल से मालिश जरूर करनी चाहिए।
सामग्री
1 चम्मच नारियल का तेल
विधि
आपको नारियल का तेल पुरे चेहरे पर लगा कर चेहरे की हल्की मसाज करनी चाहिए और जहां पर मुंहासों के दाग है वहां पर आपको जरूर ही मालिश करनी चाहिए। इसके बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो रातभर के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दे सकती हैं। ऐसा रोज करेंगी तो दाग गायब हो जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों