जावेद हबीब से जानें बालों को काला करने का सबसे आसान तरीका

बालों को काला करते समय कई लोगों को हेयर फॉल, डैंड्रफ और केमिकल रिएक्शन जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसे में हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें बालों को कलर करने का आसन तरीका।

How to colour hair naturally in hindi

सफेद बालों को काला करने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते। अब वो जमाना तो रहा नहीं जब लोग प्राउडली कहें 'ये बाल धूप में सफेद नहीं किए'। अब तो स्ट्रेस और परेशानियों की वजह से भी बालों के सफेद होने की समस्या होने लगी है। सोचने वाली बात यह है कि बालों को कलर करने के लिए कौन-सा तरीका सही होगा? ऑर्गेनिक और बिना अमोनिया वाले हेयर कलर काफी महंगे होते हैं और महीने में एक बार भी अगर कलर किया जाए, तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। सस्ते हेयर डाई बालों की क्वालिटी को खराब करते हैं और बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं।

ऐसे में अगर आपको बालों की क्वालिटी बरकरार रखते हुए कलर करना है, तो किसी एक्सपर्ट की सलाह बेहतर होगी। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि कलर करने के लिए सबसे अच्छा इंग्रीडिएंट कौन-सा हो सकता है।

बालों को कलर करने के लिए इस्तेमाल करें इंडिगो पाउडर

जावेद हबीब का कहना है कि इंडिगो पाउडर बालों को रंगने का नेचुरल इंग्रीडिएंट है। यह बालों के झड़ने की समस्या को भी कम करता है। इंडिगो पाउडर लगाने के दो तरीके हो सकते हैं।

पहला तरीका

इंडिगो पाउडर को घोलें और उसे डायरेक्ट बालों की रूट्स पर लगाएं। आपके बालों में तेल नहीं होना चाहिए। इसे आप 20 से 30 मिनट के लिए रखें और फिर आप बालों को धो लें। आप शैम्पू कर भी सकती हैं और नहीं भी। यह कम झंझट वाला तरीका है, लेकिन कई बार इसके कारण बालों में थोड़ी ड्राईनेस आ जाती है।

jawed habib colour tips

दूसरा तरीका

दूसरा तरीका है बालों में मेहंदी के साथ इंडिगो पाउडर लगाया जाए। आप मेहंदी और इंडिगो पाउडर को बराबर मात्रा में घोलें और इसे कम से कम 30 मिनट के लिए अलग रख दें। आप इससे ज्यादा भी रख सकती हैं। मेहंदी को ज्यादा देर तक घोलकर रखने से ज्यादा फायदा होता है इसलिए इसे थोड़ा समय दें। इसके बाद आप इसे बालों में लगाएं और 2-3 घंटे के लिए रखें। इस तरीके में टाइम तो ज्यादा लगेगा, लेकिन इसके साथ ही आपके बालों को पोषण भी मिलेगा और बालों में कलर भी अच्छा आएगा।

हमेशा इस तरह की मेहंदी यूज करें

जावेद हबीब की इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक आपको हमेशा ऑर्गेनिक मेहंदी ही इस्तेमाल करनी चाहिए। भले ही आप मेहंदी बालों में लगा रही हों या फिर हाथों में। इसका मतलब कि ऐसी मेहंदी जिसमें जरा भी केमिकल हों, वह आपके लिए अच्छी नहीं होगी। आप घर पर भी मेहंदी के बीज और पत्तियों से पाउडर बना सकती हैं। यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक होगा।

हेयर फॉल के लिए तेल

अगर बालों को बार-बार कलर करने के बाद आपके बाल झड़ रहे हैं और उनमें बिल्कुल शाइन नहीं बची है, तो आपके बालों को ज्यादा पोषण की जरूरत है। आप इसके लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में रोजाना कैस्टर ऑयल नहीं लगाना है। हफ्ते में दो बार काफी होगा। आपको इसे रूट्स में लगाना है और लेंथ में अगर अवॉइड करना चाहें, तो कर सकती हैं। ध्यान रखें कि इसे छुड़ाना आसान नहीं होता है और बालों में कम से कम दो बार शैम्पू की जरूरत पड़ सकती है।

hair colour tips by jawed habib

इसे जरूर पढ़ें- Hair Colour Shades: त्‍वचा के रंग के अनुसार गर्मियों में चुने हेयर कलर, यहां देखें शेड्स

कैस्टर ऑयल लगाकर आप कम से कम 20 मिनट तक रखें। इस तरह का चिपचिपा तेल आप रात भर बालों में लगाकर ना रखें तो ही अच्छा होगा।

बालों में हर हफ्ते रंग लगाती हैं, तो कोशिश करें कि आप किसी भी तरह का केमिकल वाला कलर यूज ना करें। अमोनिया वाले हेयर डाई बालों को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में भी इंडिगो पाउडर ज्यादा बेहतर असर कर सकता है। सिर्फ मेहंदी लगाएंगी, तो बाल बहुत ज्यादा लाल दिखने लगेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP