Hair Colour Shades: त्‍वचा के रंग के अनुसार गर्मियों में चुने हेयर कलर, यहां देखें शेड्स

गर्मियों के मौसम में केवल कपड़ों को ही नहीं बल्कि अपने बालों को भी देखें डिफ्रेंट लुक और चुने अपनी त्‍वचा के रंग के हिसाब से कलर। 

best hair colour india new

गर्मियों का मौसम आते ही लोग अपनी वॉर्डरोब में रखे गर्म कपड़ों की जगह पर समर फ्रेंडली आउटफिट्स रखने लग जाते हैं। मगर वॉर्डरोब के साथ-साथ आपकेा अपने लुक्‍स को भी बदलने की ख्‍वाहिश है तो इस बार आपको अपना हेयर कलर भी बदलना चाहिए।

आज हम आपको अपकी स्किन टोन के हिसाब से बताएंगे कि समर सीजन में आप किस तरह के हेयर कलर को ट्राई कर सकती हैं और गर्मियों के मौसम में भी कूल नजर आ सकती हैं।

अपनी स्किन टोन को कैसे पहचानें?

अपनी स्किन टोन की पहचान करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने हाथों की नशों को देखना चाहिए, कयोंकि नशों के रंग से आपको पता चलेगा कि आपका स्किन टोन क्‍या है।

  • अगर आपकी नसें ग्रीन कलर की हैं तेा अपकी त्‍वचा त्‍वचा डस्‍की है।
  • अगर आपकी नसें ब्‍लू या पर्पल हैं, तो आप कूलर स्किन टोन की हैं।
  • अगर आपकी नसें ब्‍लू और ग्रीन कलर की हैं तो आपका स्किन टोन न्‍यूट्रल है।

हनी ब्‍लॉन्‍ड

गेहुंआ रंग यदि है तो आपके ऊपर हनी ब्‍लॉन्‍ड कलर बहुत ही अच्‍छा लगेगा। यह कलर एंबर ब्राउन और गोल्‍डन येलो को मिक्‍सर करके तैयार किया जाता है और यह कॉफी की तरह नजर आता है। अगर आपके बाल स्‍टेप कट हैं तो इस तरह का हेयर कलर आपके ऊपर बहुत ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा।

summer trendy hair colour according to skin tone

ब्रूनेट

फेयर स्किन टोन वालों के ऊपर ब्रूनेट कलर बहुत ही अच्‍छा लगेगा। इसमें आपको ब्‍लू बेस्‍ड, ताओपे (taupe) और न्‍यूट्रल ब्राउन कलर मिल जाएगा। आप चाहें तो बालों को रेडिश टिंट भी दे सकती हैं, वैसे वॉर्म अंडरटोन वाली फेयर स्किन पर यह कलर ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। गर्मियों के मौसम में यदि आप बालों में यह रंग करवाती हैं, तो आप भीड़ में भी अलग नजर आएंगी।

बारगेंडी रेड

रेड हेयर कलर आजकल काफी फैशन में है, मगर इसमें कई तरह के कलर शेड्स आते हैं, जिन्‍हें आप ट्राई कर सकती हैं। अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप बालों में बारगेंडी रेड करना सकती हैं। वैसे ब्राउन रेड भी आपके आप ऊपर अच्‍छा लगेगा। रेड और पर्पल मिक्‍स शेड भी आपको नया अंदाज देगा।

पीची पिंक

अगर आपकी त्‍वचा डस्‍की है तो आप पीची पिंक हेयर कलर का चुनाव कर सकती हैं। इससे आपका स्किन टोन भी लाइट नजर आएगा और पिंक कलर के बाल आपके लुक को बहुत अलग अंदाज देंगे। यह हेयर कलर उन महिलाओं पर खूब फबेगा, जो वेस्‍ट फैशन ट्रेंड को खुली बाहों से अपनाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-इसे जरूर पढ़ें-क्या होती है हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

hair colour for you

मिडनाइट ब्‍लू

डस्‍की और डार्क स्किन टोन पर भी मिडनाइट ब्‍लू कलर बहुत अच्‍छा नजर आएगा। इससे आपका स्किन टोन भी थोड़ा लाइट दिखेगा। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इस तरह के हेयर कलर के साथ वेस्‍टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स में अच्‍छी नजर आएंगी।

नोट- इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बालों में अच्‍छे ब्रांड का कलर ही लगवाना है और किसी ट्रेंड हेयर एक्‍सपर्ट की मदद से ही अपने बालों को नया कलर्ड लुक दें। थोड़ी सी भी गैरजिम्‍मेदारी से किया गया ट्रीटमेंट आपके बालों को नुक्‍सान भी पहुंचा सकता है, क्‍योंकि इसमें केमिकल्‍स होते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP