चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए mCaffeine Coffee Face Serum, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

अगर आप अपने लिए बेस्ट फेस सीरम ढूंढ रही हैं तो पढ़ें  mCaffeine के कॉफी फेस सीरम का मेरा रिव्यू। 

mcaffine coffee face serum and its review

इन दिनों फेस सीरम स्किन केयर के लिए बहुत अच्छे विकल्प साबित हो रहे हैं। फेस सीरम का इस्तेमाल अक्सर स्किन केयर के लिए किया जाता है, लेकिन समस्या ये है कि कौन सा फेस सीरम सबसे अच्छा है ये तय करना मुश्किल हो जाता है। फेस सीरम की बहुतायत में अगर आपको भी ये समझ नहीं आता है कि आप कौन सा सीरम इस्तेमाल करें तो मैंने हाल ही में mCaffenie का फेस सीरम इस्तेमाल किया है। इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा और इस प्रोडक्ट की कीमत क्या है ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।

दावे (Claims)-

  • ये स्किन को हाइड्रेट रखता है
  • इस फेस सीरम में एंटी-ऑक्सिडेंट्स भरपूर हैं
  • ये सीरम स्किन को UV किरणों से बचाकर रखेगा
  • इसमें कॉफी के सभी पोषक तत्व हैं
  • ये सीरम चेहरे के काले धब्बों को खत्म करता है
  • अगर चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है तो ये सीरम उसे भी दूर करता है
  • ये स्किन कंडीशनिंग में मदद करता है

mcaffine face serum and its review

इसे जरूर पढ़ें- खूबसूरत हाथों के लिए Plum Wild Cherries & Kiwi Hand Cream, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested

पैकेजिंग (Packaging)-

ये फेस सीरम ब्लैक एंड ब्राउन पैकेजिंग के साथ आता है। जिस तरह mCaffeine के सभी प्रोडक्ट्स आते हैं इसमें भी ब्लैक रंग का कार्डबोर्ड का पैकेज है जिसमें ऊपर ही सारी डिटेल्स लिखी हुई हैं। इस सीरम के पैकेट में सभी तरह की इंग्रीडियंट्स लिस्ट के साथ-साथ सभी डिटेल्स दी गई है। इसके अंदर एक बॉटल आती है जो कांच की है। इसी के साथ, ड्रॉपर वाला ढक्कन है। इससे इसे लगाना ज्यादा आसान हो जाता है। इसका 40ml पैक वैसे तो ट्रैवल करने के लिए आसान है, लेकिन ये बॉटल कांच की होने के कारण थोड़ी ज्यादा भारी हो जाती है। इसलिए इसे मैं इतना ट्रैवल फ्रेंडली नहीं कहूंगी।

इसमें खुशबू पूरी तरह से कॉफी की आती है और इसे आप कोल्ड कॉफी का फ्लेवर कह सकती हैं। क्योंकि कॉफी एंटी-ऑक्टिडेंट्स से भरपूर होती है इसलिए ये स्किन की कई जरूरतों को पूरा करती है।

mcaffine face serum product review

कीमत (Price)-

इस प्रोडक्ट का 40ml पैक 675 रुपए का आता है, लेकिन एक खास डील के तहत ये आपको 540 रुपए में मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

अगर आप इस प्रोडक्ट का पूरा बॉडी पॉलिशिंग कॉफी किट खरीदना चाहती हैं तो आप इसे यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं। इसमें टैन रिमूवल स्क्रब, फेस मास्क और फेस सीरम मिलेगा।

फायदे (Pros)-

  • इससे सन प्रोटेक्शन भी होता है
  • चेहरे के दाग-धब्बों के लिए अच्छा है
  • अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो भी आप इसे ले जा सकती हैं
  • इस फेस सीरम की खुशबू कई लोगों को अच्छी लगेगी
  • इसमें एंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद हैं
  • इस फेस सीरम को हम रोज़ की स्किन केयर रूटीन में एड कर सकते हैं

product review for mcaffine

नुकसान (Cons)-

उतना हाइड्रेटिंग नहीं है जितना क्लेम किया जाता है

इसे जरूर पढ़ें- 12 घंटे तक टिकने वाला Plum का NaturStudio All-Day-Wear काजल, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-

ये सीरम मैं 15 दिन से इस्तेमाल कर रही हूं और जो सबसे अच्छी चीज़ मुझे देखने को मिली वो ये कि चेहरा थोड़ा चमकने लगा। अब इस सीरम में ज्यादा एंटी-ऑक्सिडेंट है जो स्किन केयर के लिए अच्छा है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ये पूरी तरह से फेस हाइड्रेशन के लिए नहीं है। मैंने फेस हाइड्रेशन के लिए इसे इस्तेमाल किया था और नतीजा निराशा जनक रहा, लेकिन चेहरा धोने के बाद एक या ज्यादा से ज्यादा दो ड्रॉप सीरम आप अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद ऊपर से आप मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं जो चेहरे की ड्राईनेस खत्म करेगा

इस सीरम की खासियत मुझे इसकी खुशबू लगी। मुझे कॉफी की खुशबू काफी पसंद है इसलिए ये मुझे अच्छा लगा। अगर कुछ लोगों को लगता है कि कॉफी उन्हें नहीं पसंद है तो वो ग्रीन टी फेस सीरम भी ले सकते हैं। ग्रीन टी डीटॉक्स फेस सीरम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

इस फेस सीरम को मैं अपनी रोज़ाना की स्किन केयर में जोड़ सकती हूं। ये बहुत ज्यादा महंगा नहीं है क्योंकि फेस सीरम काफी महंगे भी आते हैं। इसलिए मैं इसे जोड़ सकती हूं अपनी लिस्ट में। मैं इसे किसी और को भी रिकमेंड करूंगी।

रेटिंग (Rating)-

4/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP