इन दिनों फेस सीरम स्किन केयर के लिए बहुत अच्छे विकल्प साबित हो रहे हैं। फेस सीरम का इस्तेमाल अक्सर स्किन केयर के लिए किया जाता है, लेकिन समस्या ये है कि कौन सा फेस सीरम सबसे अच्छा है ये तय करना मुश्किल हो जाता है। फेस सीरम की बहुतायत में अगर आपको भी ये समझ नहीं आता है कि आप कौन सा सीरम इस्तेमाल करें तो मैंने हाल ही में mCaffenie का फेस सीरम इस्तेमाल किया है। इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा और इस प्रोडक्ट की कीमत क्या है ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- खूबसूरत हाथों के लिए Plum Wild Cherries & Kiwi Hand Cream, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested
ये फेस सीरम ब्लैक एंड ब्राउन पैकेजिंग के साथ आता है। जिस तरह mCaffeine के सभी प्रोडक्ट्स आते हैं इसमें भी ब्लैक रंग का कार्डबोर्ड का पैकेज है जिसमें ऊपर ही सारी डिटेल्स लिखी हुई हैं। इस सीरम के पैकेट में सभी तरह की इंग्रीडियंट्स लिस्ट के साथ-साथ सभी डिटेल्स दी गई है। इसके अंदर एक बॉटल आती है जो कांच की है। इसी के साथ, ड्रॉपर वाला ढक्कन है। इससे इसे लगाना ज्यादा आसान हो जाता है। इसका 40ml पैक वैसे तो ट्रैवल करने के लिए आसान है, लेकिन ये बॉटल कांच की होने के कारण थोड़ी ज्यादा भारी हो जाती है। इसलिए इसे मैं इतना ट्रैवल फ्रेंडली नहीं कहूंगी।
इसमें खुशबू पूरी तरह से कॉफी की आती है और इसे आप कोल्ड कॉफी का फ्लेवर कह सकती हैं। क्योंकि कॉफी एंटी-ऑक्टिडेंट्स से भरपूर होती है इसलिए ये स्किन की कई जरूरतों को पूरा करती है।
इस प्रोडक्ट का 40ml पैक 675 रुपए का आता है, लेकिन एक खास डील के तहत ये आपको 540 रुपए में मिल सकता है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
अगर आप इस प्रोडक्ट का पूरा बॉडी पॉलिशिंग कॉफी किट खरीदना चाहती हैं तो आप इसे यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं। इसमें टैन रिमूवल स्क्रब, फेस मास्क और फेस सीरम मिलेगा।
उतना हाइड्रेटिंग नहीं है जितना क्लेम किया जाता है
इसे जरूर पढ़ें- 12 घंटे तक टिकने वाला Plum का NaturStudio All-Day-Wear काजल, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
ये सीरम मैं 15 दिन से इस्तेमाल कर रही हूं और जो सबसे अच्छी चीज़ मुझे देखने को मिली वो ये कि चेहरा थोड़ा चमकने लगा। अब इस सीरम में ज्यादा एंटी-ऑक्सिडेंट है जो स्किन केयर के लिए अच्छा है। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो ये पूरी तरह से फेस हाइड्रेशन के लिए नहीं है। मैंने फेस हाइड्रेशन के लिए इसे इस्तेमाल किया था और नतीजा निराशा जनक रहा, लेकिन चेहरा धोने के बाद एक या ज्यादा से ज्यादा दो ड्रॉप सीरम आप अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट रखने के बाद ऊपर से आप मॉइश्चराइजर लगा सकती हैं जो चेहरे की ड्राईनेस खत्म करेगा।
इस सीरम की खासियत मुझे इसकी खुशबू लगी। मुझे कॉफी की खुशबू काफी पसंद है इसलिए ये मुझे अच्छा लगा। अगर कुछ लोगों को लगता है कि कॉफी उन्हें नहीं पसंद है तो वो ग्रीन टी फेस सीरम भी ले सकते हैं। ग्रीन टी डीटॉक्स फेस सीरम खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इस फेस सीरम को मैं अपनी रोज़ाना की स्किन केयर में जोड़ सकती हूं। ये बहुत ज्यादा महंगा नहीं है क्योंकि फेस सीरम काफी महंगे भी आते हैं। इसलिए मैं इसे जोड़ सकती हूं अपनी लिस्ट में। मैं इसे किसी और को भी रिकमेंड करूंगी।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।