अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इसकी गुंजाइश बहुत ज्यादा है कि आपके हाथ भी ड्राई होंगे और सर्दियों के समय तो उनका हाल बहुत बुरा होगा। मेरे हाथों में भी स्केल्स पड़ जाते हैं और वो इतने रूखे हो जाते हैं कि मुझे बार-बार लोशन लगाना पड़ता है। मैंने कई हैंड क्रीम ट्राई की है और अब प्लम की हैंड क्रीम्स हाल ही में मेरी फेवरेट बनी हैं। प्लम की ये हैंड क्रीम्स कई वेरिएंट में आई हैं। सबसे पहले मैंने प्लम चेरी और कीवी हैंड क्रीम को ट्राई किया। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लीजिए कि इस प्रोडक्ट को लेकर क्या दावे किए जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Plum Grape Seed Sea Buckthorn Night Cream का रिव्यू और कीमत
ये काफी अच्छे ट्रैवल फ्रेंडली पैक में आती है। इसका पैक ग्लॉसी जैसा नहीं है और न ही बोरोलिन की ट्यूब जैसा है जिसे अगर मोड़ा जाए तो प्रोडक्ट बाहर आ जाए। ये बहुत ही अच्छे मैट फिनिश वाले ट्रैवल फ्रेंडली पैक में आती है। अधिकतर हैंड क्रीम की तरह ये पैक भी फॉयलिंग के साथ आया था। जैसे ही आप प्रोडक्ट की कैप निकालें वैसे ही इसमें फॉयल लगी दिखती है यानी इसे किसी ने पहले इस्तेमाल नहीं किया ये साफ है। इसके अलावा, आप ये कह सकती हैं कि इस हैंड क्रीम का आउटर ट्यूब काफी अच्छा है।
50 ग्राम की ट्यूब की कीमत 450 रुपए है, लेकिन अगर आप इसे 100 रुपए के डिस्काउंट के साथ कम दाम में खरीदना चाहती हैं तो आप यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
अगर आपको ये वेरिएंट नहीं पसंद तो आप विएना कॉफी वेरिएंट या लेमन वेरिएंट भी खरीद सकती हैं। विएना कॉफी वेरिएंट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। लेमन वेरिएंट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- 12 घंटे तक टिकने वाला Plum का NaturStudio All-Day-Wear काजल, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
बहुत लंबे समय तक नहीं चलती
ये क्रीम वैसे तो काफी अच्छी है, लेकिन इसका एक ही नुकसान मुझे समझ आया और वो ये कि मेरे जैसे एक्स्ट्रा ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये क्रीम पूरे दिन का पोषण नहीं देगी। 3-4 घंटों में दोबारा इसे इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी, नहीं तो हाथ सूखेंगे। पर अगर मार्केट की बाकी हैंड क्रीम्स को देखा जाए तो यही हाल होता है। आप किसी से भी पूरे दिन के पोषण की उम्मीद नहीं कर सकती हैं।
मैंने कुछ समय पहले बॉडीशॉप की हैंड क्रीम का भी रिव्यू किया था। ये हैंड क्रीम काफी महंगी थी और उस हिसाब से देखा जाए तो प्लम की क्रीम काफी अच्छी है। अगर किसी की स्किन मेरे जितनी ड्राई नहीं है तो उसे ये काफी अच्छी लगेगी। हां, अगर मेरी तरह ही ड्राई स्किन की समस्या है तो आपको इसे दिन में 3-4 बार लगाना होगा। उसके अलावा नहीं। कुल मिलाकर मैं इसे किसी और को भी रिकमेंड कर सकती हूं। मुझे इस क्रीम से काफी हद तक सैटिस्फैक्शन मिला है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये मेरे बजट में भी है।
4.5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।