अगर आपकी ड्राई स्किन है तो इसकी गुंजाइश बहुत ज्यादा है कि आपके हाथ भी ड्राई होंगे और सर्दियों के समय तो उनका हाल बहुत बुरा होगा। मेरे हाथों में भी स्केल्स पड़ जाते हैं और वो इतने रूखे हो जाते हैं कि मुझे बार-बार लोशन लगाना पड़ता है। मैंने कई हैंड क्रीम ट्राई की है और अब प्लम की हैंड क्रीम्स हाल ही में मेरी फेवरेट बनी हैं। प्लम की ये हैंड क्रीम्स कई वेरिएंट में आई हैं। सबसे पहले मैंने प्लम चेरी और कीवी हैंड क्रीम को ट्राई किया। इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लीजिए कि इस प्रोडक्ट को लेकर क्या दावे किए जाते हैं।
दावे (Claims)-
- ये हाथों को काफी सॉफ्ट बना देता है
- ये काफी अच्छी खुश्बू देता है
- ये जल्दी ही एब्जॉर्ब हो जाता है और इसका फॉर्मूला भी नॉन ग्रीसी है
- इसमें शिया बटर है जो काफी हाइड्रेटिंग है
- इसमें विटामिन E भी है
- हमें काफी कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होता है
- 100% वीगन और पैराबेन फ्री है
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Plum Grape Seed Sea Buckthorn Night Cream का रिव्यू और कीमत
पैकेजिंग (Packaging)-
ये काफी अच्छे ट्रैवल फ्रेंडली पैक में आती है। इसका पैक ग्लॉसी जैसा नहीं है और न ही बोरोलिन की ट्यूब जैसा है जिसे अगर मोड़ा जाए तो प्रोडक्ट बाहर आ जाए। ये बहुत ही अच्छे मैट फिनिश वाले ट्रैवल फ्रेंडली पैक में आती है। अधिकतर हैंड क्रीम की तरह ये पैक भी फॉयलिंग के साथ आया था। जैसे ही आप प्रोडक्ट की कैप निकालें वैसे ही इसमें फॉयल लगी दिखती है यानी इसे किसी ने पहले इस्तेमाल नहीं किया ये साफ है। इसके अलावा, आप ये कह सकती हैं कि इस हैंड क्रीम का आउटर ट्यूब काफी अच्छा है।
कीमत (Price)-
50 ग्राम की ट्यूब की कीमत 450 रुपए है, लेकिन अगर आप इसे 100 रुपए के डिस्काउंट के साथ कम दाम में खरीदना चाहती हैं तो आप यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
अगर आपको ये वेरिएंट नहीं पसंद तो आप विएना कॉफी वेरिएंट या लेमन वेरिएंट भी खरीद सकती हैं। विएना कॉफी वेरिएंट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें। लेमन वेरिएंट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
फायदे (Pros)-
- ये काफी आसानी से हाथों में एब्जॉर्ब हो जाती है
- इसकी खुशबू काफी अच्छी है
- मेरे जैसी स्किन के लिए ये काफी अच्छी है
- ये अफोर्डेबल है
- इस क्रीम को आप आसानी से अपने बैग में डालकर रख सकते हैं
- इसके इंग्रीडियंट्स में विटामिन E भी है जो हाथों को मॉइश्चराइज करेगा
इसे जरूर पढ़ें- 12 घंटे तक टिकने वाला Plum का NaturStudio All-Day-Wear काजल, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
नुकसान (Cons)-
बहुत लंबे समय तक नहीं चलती
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
ये क्रीम वैसे तो काफी अच्छी है, लेकिन इसका एक ही नुकसान मुझे समझ आया और वो ये कि मेरे जैसे एक्स्ट्रा ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए ये क्रीम पूरे दिन का पोषण नहीं देगी। 3-4 घंटों में दोबारा इसे इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी, नहीं तो हाथ सूखेंगे। पर अगर मार्केट की बाकी हैंड क्रीम्स को देखा जाए तो यही हाल होता है। आप किसी से भी पूरे दिन के पोषण की उम्मीद नहीं कर सकती हैं।
मैंने कुछ समय पहले बॉडीशॉप की हैंड क्रीम का भी रिव्यू किया था। ये हैंड क्रीम काफी महंगी थी और उस हिसाब से देखा जाए तो प्लम की क्रीम काफी अच्छी है। अगर किसी की स्किन मेरे जितनी ड्राई नहीं है तो उसे ये काफी अच्छी लगेगी। हां, अगर मेरी तरह ही ड्राई स्किन की समस्या है तो आपको इसे दिन में 3-4 बार लगाना होगा। उसके अलावा नहीं। कुल मिलाकर मैं इसे किसी और को भी रिकमेंड कर सकती हूं। मुझे इस क्रीम से काफी हद तक सैटिस्फैक्शन मिला है और सबसे अच्छी बात ये है कि ये मेरे बजट में भी है।
रेटिंग (Rating)-
4.5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों