कई बार लोगों को ये समस्या होती है कि उनकी स्किन रात में ड्राई हो जाती है। ज्यादा मेकअप इस्तेमाल करने वालों को तो ये समस्या होती ही है। अगर मैं कहूं कि आप अपने लिए कोई नाइट क्रीम खरीद सकती हैं तो? दरअसल, कुछ ही दिनों पहले मैंने नाइट क्रीम को इस्तेमाल करना शुरू किया है और कुछ दिन इस्तेमाल के बाद अब मैं अपना रिव्यू आपको बता सकती हूं। मैंने Plum Grape Seed And Sea Buckthorn Night Cream इस्तेमाल की। समस्या ड्राई या कॉम्बिनेशन स्किन वालों के साथ ये होती है कि उनका T Zone (नाक और आस-पास) तो ऑयली रहता है, लेकिन गाल और माथा ड्राई होने लगता है। गले के साथ भी यही समस्या होती है। दिन भर के पॉल्यूशन को कारण या फिर ज्यादा मेकअप स्किन में इस तरह की समस्या हो जाती है और नाइट क्रीम इसमें आपके लिए सहायक हो सकती है। तो प्लम ग्रेप सीड नाइट क्रीम लगाने के बाद मेरा रिव्यू कैसा रहा वो पढ़ने से पहले जान लीजिए कि इस क्रीम को लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (claims)-
- ये क्रीम स्किन को ड्राई नहीं होने देती
- इससे रिंकल और क्रीज लाइन की समस्या से भी छुटकारा मिलता है
- इससे स्किन रिपेयर होती है
- एंटी-ऑक्सिडेंट रेसिपी है
- ये लाइट टेक्सचर है
- विटामिन D, C, E, F है
- स्किन में अगर जलन होने की स्थिति है तो भी ये सही होती है
इसे जरूर पढ़ें- डार्क सर्कल को तुरंत छिपा देती हैं ये 5 मेकअप टिप्स, जादू की तरह होता है काम
कीमत (Price)-
50 ml प्रोडक्ट की कीमत 550 रुपए है। भले ही ये थोड़ी महंगी लगे, लेकिन एक खास डील के चलते ये आपको 358 रुपए में मिल सकती है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
प्लम की नाइट क्रीम ही नहीं बल्कि ग्रेप सीड डे क्रीम भी आती है जो 60ml के ट्यूब में आती है। इसमें SPF 30 के साथ है। ये 475 रुपए की आती है, लेकिन इसे कम कीमत में खरीदने के लिए यहां क्लिक कर सकती हैं।
पैकेजिंग (Packaging)-
पैकेजिंग काफी अच्छी है। इसमें अलग-अलग रंगों से इंस्ट्रक्शन, इंग्रीडियंट्स आदि दिए गए हैं। ये अच्छी बात इसलिए है क्योंकि अधिकतक कंपनियां अपने इंग्रीडियंट्स छुपा लेती हैं। इसमें वॉयलेट और कोरल रंग के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। अंदर खोलने पर एक छोटा सा ग्लास टब दिखता है जिसमें क्रीम है। इस टब में एक प्लास्टिक लिड भी है जिससे प्रोडक्ट को कवर किया गया है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि टब पैकिंग में आपके सारे प्रोडक्ट को एक्सपोजर का खतरा होता है। साथ ही ये ज्यादा ट्रैवल फ्रेंड्ली भी नहीं होते। ये कांच का है इसलिए टूटने का खतरा भी है।
टेक्सचर (texture)-
ये थोड़ी गाढ़े टेक्सचर वाली क्रीम है। बिलकुल क्रीमी व्हाइट रंग की। इसका टेक्सचर नॉर्मल ही है और ये थोड़ा बेहतर हो सकता था। इसके अलावा, अगर इसकी खुशबू की बात करें तो ये पूरी तरह से आर्टिफीशियल लगती है। इसमें अलग से खुशबू डाली गई है तो मेरे लिए ये थोड़ा निगेटिव प्वाइंट है क्योंकि मैं आर्टिफीशियल खुशबू को पसंद नहीं करती हूं।
फायदे (Pros)-
- टेक्सचर लाइट है
- स्किन सॉफ्ट होती है
- अफोर्डेबल भी है
- इस प्रोडक्ट में बहुत ज्यादा कैमिकल इंग्रीडियंट नहीं हैं
- इसे जानवरों पर टेस्ट नहीं किया गया है
- आसानी से चेहरे पर फैल जाती है
इसे जरूर पढ़ें- आई मेकअप को बनाना है खास, ट्राई करें कलर ब्लॉकिंग ट्रेंड
नुकसान (Cons)-
- ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है
- लगाने के बाद कुछ समय तक चेहरे पर पसीने का अहसास होता है
- आर्टिफीशियल खुशबू है
- बहुत जल्दी रिजल्ट की उम्मीद न करें
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
इसे मैंने लगभग 1 महीने से इस्तेमाल किया है और इसका रिजल्ट कुछ दिन बाद ही दिखा है। हालांकि, मैं स्किन में पसीना आने से परेशान थी, लेकिन अब सर्दियां नजदीक आ रही हैं तो ये समस्या खत्म हो रही है। मेरी स्किन कॉम्बिनेशन स्किन है इसलिए मुझे ये समस्या होती है कि सही प्रोडक्ट ढूंढना मुश्किल होता है। पर ये मेरी स्किन के हिसाब से सही है। इसके अलावा, अगर मैं कहूं कि ये बिलकुल परफेक्ट प्रोडक्ट है तो ऐसा नहीं है।
हालांकि, इसके ऑयली स्किन वालों के लिए बनाए गए वेरिएंट Tea Tree नाइट क्रीम की तारीफ काफी ज्यादा सुनी थी मैंने, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप ये क्रीम खरीद सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसके इंग्रीडियंट्स काफी अच्छे हैं, लेकिन फिर भी इसके रिजल्ट काफी साधारण हैं। क्योंकि नाइट क्रीम से अक्सर स्किन में इरिटेशन महसूस होती है इसलिए ये क्रीम उस मामले में अच्छी साबित हो सकती है। हालांकि, हो सकता है कि कई महीने लगातार इसे इस्तेमाल करने के बाद स्किन में परमनेंट इफेक्ट पड़े, लेकिन अभी के लिए रिव्यू तो यही है। हां, मैं फिर कहूंगी कि इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि ये क्रीम स्किन को इरिटेट नहीं करती जो ड्राई स्किन वाले लोगों को समस्या होती है।
रेटिंग (Rating)-
3.5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों