हर किसी को एक ऐसे काजल की जरूरत होती है जो उसकी आंखों को राहत दे और साथ ही साथ आपकी आंखों में लंबे समय तक टिका रहे। अक्सर उन लोगों को काजल टिकने में समस्या होती है जिनकी आंखों में ज्यादा पानी आता है। ऐसे में कोई ऐसा काजल चाहिए जो स्मज प्रूफ हो और साथ ही साथ जो आंखों पर लंबे समय तक टिक सके। ऐसे काजल की तलाश मुझे काफी समय से थी, लेकिन मैंने Plum NaturStudio काजल के बारे में सुना। इस काजल को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन इसका असली असर क्या है ये तो इस्तेमाल करके ही पता चला। इस काजल को इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा ये जानने से पहले जान लें कि इसको लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Exclusive: महिला सुरक्षा के बारे में श्वेता तिवारी ने बोली बड़ी बात, 'पुलिस और कानून कभी नहीं बदलने वाला'
ये काजल बहुत ही खूबसूरत है और ये पर्पल कलर की पतली सी पेंसिल के फॉर्म में आता है। ये प्लास्टिक कवर में रैप होती है और इसके साथ शार्पनर भी फ्री आता है। इसी के साथ, पेंसिल में ब्रांडिंग व्हाइट रंग से दिखती है। शार्पनर बिलकुल पेंसिल के हिसाब से ही है जो परफेक्ट टिप देता है जिससे आप विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं। आंखों का ख्याल रखने के लिए ये अच्छा हो सकता है।
ये काजल वैसे तो 495 रुपए का आता है, लेकिन आप इसे अच्छे डिस्काउंट के साथ यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
थोड़ा सा महंगा साबित हो सकता है
अगर आप रेग्युलर काजल और लाइनर दोनों लगाते हैं तो ये एक महीने से ज्यादा नहीं चलेगा।
इस काजल को लगाकर मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है। मेरी ड्राई स्किन है और सिर्फ एक आंख से पानी निकलने की समस्या है जहां कुछ घंटों में ये थोड़ा सा कॉर्नर से बहने लगता है। इसके अलावा, मेरी स्किन ड्राई है और आईलाइनर की तरह इस्तेमाल करने पर ये पूरी तरह से टिका रहता है। इसे काजल और विंग्ड आईलाइनर दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर सिर्फ काजल की तरह लगाती हैं तो आपका ये पेंसिल ज्यादा चलेगा। अगर लाइनर की तरह भी इस्तेमाल करती हैं तो ये कम चलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- महंदी से लेकर शादी तक, सानिया मिर्जा की बहन के ब्याह में कुछ इस तरह था उनका लुक, देखें तस्वीरें
इसी के साथ, अगर आपको लगता है कि इसका टिप मोटा हो रहा है तो इसे बार-बार शार्प कर लीजिए। ये काजल पूरी तरह ब्लैक है और इसका रंग सबसे ज्यादा अच्छा लगा मुझे। ये पिच ब्लैक है और इसलिए लगभग सभी स्किन टोन वाले लोगों पर जचेगा। हां, मैं चाहती हूं कि ये थोड़ा और बजट में आ जाए। बस यही कारण है कि मुझे थोड़ा सा ये खराब लग रहा है, लेकिन प्रोडक्ट काफी अच्छा है। प्लम के बाकी प्रोडक्ट्स भी काफी अच्छे होते हैं, प्लम की नाइट क्रीम का रिव्यू यहां पढ़ सकती हैं।
अगर आप इस काजल का डुओ पैक खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
कुल मिलाकर मैं इसे किसी को रिकमेंड कर सकती हूं।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।