भारतीय रसोई के सबसे चर्चित मसाले की अगर बात करें तो शायद आप भी हल्दी का ही नाम लेंगी। दरअसल, यह बात सच है। हल्दी के बिना भोजन में स्वाद नहीं आता। खाना तैयार करने में हल्दी एक महत्वपुर्ण मसाले की भूमिका अदा करता है। बेस्ट बात यह है कि यह खाने में स्वाद घोलने के साथ-साथ सेहत को दुरुस्त रखने की क्षमता भी रखती हैं। हल्दी के गण यहीं खत्म नहीं होते बल्कि यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। आप हल्दी खाने के साथ-साथ चेहरे पर भी लगा सकती हैं। यह एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल होती है। तो चलिए आज हम आपको 5 अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम्स के लिए 5 अलग-अलग हल्दी से बने फेस पैक्स के बारे में बताते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
- 2 छोटे चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच बादाम का तेल
विधि
- उपर बताई सारी सामग्री को अच्छे से मिला कर पेस्ट तैयार करें। यह पेस्ट आपकी त्वचा को बहुत ही अच्छे से मॉइस्चराइज करेगा और हल्दी आपकी त्वचा के रंग को निखारेगी।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट थोड़ा ड्राय हो जाए तब इसे अच्छे से पानी से वॉश कर लें।
- चेहरे को वॉश करने के बाद स्किन को अच्छे से मॉइस्चराइजर से नरिशमेंट दें और देखें फिर चेहरे पर कैसा ग्लो आता है।
एकने के लिए फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा एकने हो रहे हैं तो आपको सबसे पहले तो किस स्किन स्पेशलिस्ट से बात करनी चाहिए और फिर आपको उसके बातए प्रिसक्रिप्शन को फॉलो करना चाहिए। खासतौर पर अपने खान-पान पर आपको काफी कंट्रोल करना चाहिए। इसके अलावा अगर आप होममेड फेस पैक यूज करना चाहती हैं तो आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Glowing Skin Tips: जीरे से बना फेस स्क्रब आपके चेहरे पर ले आएगा Instant Glow
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच हल्दी
- 3-4 ड्रॉप्स नीबू का रस
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- आपको उपर बताई सामग्री को पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाएं और सूखने पर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको इस फेसपैक में मुल्तानी मिट्टी का भी प्रयोग करना चाहिए यह आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेगी।

ड्राय स्किन के लिए फेस पैक
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच बादाम का पाउडर
- चुटकी भर हल्दी
विधि
- इन सभी इंग्रीडियंट्स को मिला कर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे को साफ करें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट के लिए आप इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। सूख जाने पर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
- चेहरे को साफ करने के बाद आप अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 1-2 बार लगा सकती हैं।
डल स्किन के लिए हल्दी फेस पैक
सामग्री
- 3 छोटा चम्मच दही
- 2 छोटे चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
- चुटकीभर हल्दी
- 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
विधि
साभी सामग्री को मिला कर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद जब यह पेस्ट सूख जाए तो आप ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस फेस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर से लगाएं।
डल स्किन के लिए हल्दी फेस पैक
सामग्री
- ½ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
- 3-4 ड्रॉप्स शहद
- 2 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च
विधि
आप हल्दी और कॉर्नस्टार्च को मिलाकर एक फाइन पेस्ट तैयार करें। इसमें फिर शहद मिलाएं। अगर, आपकी त्वचा ड्राय है तो आपको इसमें ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदे मिलानी चाहिए। इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। इसके बाद एक कपड़े को गर्म पानी में भिगोएं और मास्क को रिमूव करें। आप इस पैक को हफ्ते में एक बार लगा कर अपनी त्वचा की डलनेस को कम कर सकती हैं।
हल्दी के इन फेस पैक्स के अलावा भी हल्दी और भी कई चीजों के लिए लाभकारी है। खासतौर पर स्ट्रेच मार्क्स और पेडिक्योर के लिए हल्दी के बड़े फायदे हैं आप इन्हें यहां पर पढ़ सकती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों