herzindagi
how to use saffron to cure dark circles

बस एक चुटकी केसर की मदद से डार्क सर्कल्स को कहें बाय-बाय

अगर डार्क सर्कल्स से आपके चेहरे की खूबसूरती को छीन लिया है तो आप केसर का इस्तेमाल अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-01-25, 17:33 IST

आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आखिरकार किसे अच्छे लगते हैं। ये आपके चेहरे को थका हुआ व बेजान दिखाते हैं। अक्सर यह देखने में आता है कि डार्क सर्कल्स होने पर हम सभी तरह-तरह की क्रीम्स व उपायों का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से इस डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो ऐसे में केसर को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। केसर में एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।

आप केसर को कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं और इसमें कुछ अन्य स्किन केयर इंग्रीडिएंट मिलाकर बेस्ट रिजल्ट पा सकती हैं। चूंकि यह पूरी तरह से नेचुरल है, इसलिए आपको अपनी स्किन को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इससे ना केवल डार्क सर्कल्स दूर होते हैं, बल्कि आपकी स्किन नेचुरली भी काफी ग्लो करने लगती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आप केसर का इस्तेमाल किन तरीकों से कर सकती हैं-

यह भी देखें- Dark Circles: आंखों के नीचे काले घेरे कम करने के लिए अपनाएं ये 3 टिप्‍स, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

केसर और बादाम का तेल

saffron and almond oil

डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए केसर और बादाम के तेल को मिक्स किया जा सकता है। बादाम का तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो अंडर आई एरिया को रिपेयर करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच बादाम का तेल
  • कुछ केसर के धागे

इस्तेमाल का तरीका-

  • केसर के धागों को एक चम्मच बादाम के तेल में रात भर भिगोएं।
  • सुबह इस तेल को अपनी आंखों के नीचे लगाएं और धीरे से मालिश करें।
  • इस उपाय को हर दिन आजमाएं। आपको कुछ ही दिनों में रिजल्ट दिखने लगेगा।

केसर और एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल आपकी स्किन को आराम और नमी देता है, जबकि केसर पिगमेंटेशन से निपटता है। इसी वजह से केसर और एलोवेरा जेल को मिक्स करके लगाने से डार्क सर्कल्स कम होते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • केसर के कुछ धागे

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक चम्मच एलोवेरा जेल लें और उसमें केसर डालकर मिक्स करें।
  • इसे करीबन 15 मिनट के लिए भिगोएं और अपनी आंखों के नीचे लगाएं।
  • अब धीरे से मसाज करें।
  • आप अतिरिक्त नमी के लिए इसे 20 मिनट या रात भर के लिए लगा रहने दें।
  • आप इस उपाय को रोज़ाना आजमा सकते हैं।

केसर आइस क्यूब

Saffron Ice Cube

कोल्ड कंप्रेस पफीनेस को कम करने के साथ-साथ स्किन को टाइटन करती है। वहीं, गुलाब जल भी स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाता है और केसर ब्लड फ्लो को बढ़ाता है। जिससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप गुलाब जल
  • 10-12 केसर के धागे

इस्तेमाल का तरीका-

  •  गुलाब जल में 8-10 केसर के धागे डालकर रातभर के लिए भिगोएं।
  • अब इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डालें और जमाएं।
  • कुछ सेकंड के लिए अपनी आंखों के नीचे केसर-युक्त आइस क्यूब को धीरे से रगड़ें।
  • ताज़गी भरी सुबह के लिए हर सुबह इसका इस्तेमाल करें।

यह भी देखें- डार्क सर्कल्स की समस्या होगी कम, अगर फॉलो करेंगी ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।