गुलाब जल की मदद से बनाया जा सकता है मेकअप सेटिंग स्प्रे, जानें कैसे

मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। आप इसे गुलाब जल की मदद से बेहद आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं।
DIY makeup setting spray

अपनी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने के लिए हम सभी मेकअप का सहारा लेती है। अपने आउटफिट, ओकेजन और टाइम को ध्यान में रखते हुए हम सभी मेकअप करती हैं। इसके लिए काफी वक्त की जरूरत भी होती है। लेकिन समस्या तब होती है, जब आप घंटों लगाकर मेकअप करें, लेकिन चंद ही मिनटों में वह खराब हो जाए। ह्यूमिडिटी, गर्मी व पसीना आपके मेकअप को जल्द ही खराब कर देता है। हालांकि, इस समस्या से बचने और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

यूं तो आपको मार्केट में कई ब्रांडस से अलग-अलग तरह के मेकअप सेटिंग स्प्रे मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रखते हुए मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप गुलाब जल की मदद से सेटिंग स्प्रे तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको गुलाब जल से बनने वाले मेकअप सेटिंग स्प्रे के बारे में बता रही हैं-

गुलाब जल और ग्लिसरीन से बनाएं सेटिंग स्प्रे

Natural makeup setting spray with rose water

अगर आपकी स्किन रूखी और सेंसेटिव है तो ऐसे में गुलाब जल और ग्लिसरीन की मदद से इस सेटिंग स्प्रे को बना सकती हैं। ग्लिसरीन नमी को लॉक करने के साथ-साथ मेकअप को अपनी जगह पर बनाए रखने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • स्प्रे बोतल

सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका

DIY makeup setting spray with rose water

  • एक बाउल में गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिलाएं।
  • अब इसमें डिस्टिल्ड वॉटर डालें और मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं।
  • तैयार मिश्रण को एक साफ स्प्रे बोतल में डालें।
  • हर बार इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह से हिलाएं। मेकअप लगाने के बाद अपने चेहरे पर हल्के से स्प्रे करें।
  • गुलाब जल और विच हेज़ल से बनाएं सेटिंग स्प्रे
  • यह सेटिंग स्प्रे ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा है। यह स्प्रे पोर्स को टाइटन करता है। वहीं, विच हेज़ल तेल उत्पादन को नियंत्रित करने और मैट फ़िनिश देने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच विच हेज़ल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 2-3 बूंदें टी ट्री एसेंशियल ऑयल
  • स्प्रे बॉटल

सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका

Homemade rose water setting spray recipe

  • एक कटोरी में गुलाब जल और विच हेज़ल को मिलाएं।
  • अब आप इसमें डिस्टिल्ड वॉटर और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालें और हर इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह हिलाएं।
  • अब आप इसे मेकअप पर हल्के से स्प्रे करें ताकि यह सेट हो जाए।

गुलाब जल और एलोवेरा से बनाएं सेटिंग स्प्रे

यह स्प्रे आपकी स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है। इस सेटिंग स्प्रे की खास बात यह है कि यह हर तरह की स्किन के लिए एकदम सही है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 2-3 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • स्प्रे बोतल

सेटिंग स्प्रे बनाने का तरीका

  • एक छोटे कटोरे में गुलाब जल और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाएं।
  • अगर इस्तेमाल कर रहे हैं तो डिस्टिल्ड वॉटर और एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
  • मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और अच्छी तरह हिलाएं।
  • त्वचा पर ठंडक देने के लिए इसे मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।


Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP