Summer Hair Care Routine: गर्मियों बालों की देखभाल के लिए गुलाबजल का ऐसे करें इस्‍तेमाल

गर्मियों के मौसम में बालों को सुंदर और सेहतमंद बनाए रखने के लिए गुलाब जल के ये उपाय आएंगे काम। 

how to use rose water for hair

बेतहाशा गर्मी पड़ रही है और तेज धूप एवं गरम हवाएं त्‍वचा के साथ-साथ बालों को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। इस मौसम में अधिकतर महिलाओं की शिकायत आ रही है कि उनके बाल रूखे-सूखे और बेजान हो चुके हैं। इतना ही नहीं, पसीने की चिपचिपाहट भी बालों के लिए परेशानियां बढ़ा रही है।

ऐसे में हर महिला को तलाश है एक ऐसी चीज की जो गर्मी से बालों को राहत दिलाए और बालों की खूबसूरती को बरकरार रखे। बाजार में आपको बहुत सारे समर हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर आप यदि सस्ते और कुदरती नुस्‍खे की तलाश में हैं तो गुलाब जल से बेस्ट आपके लिए और कुछ भी नहीं हो सकता है।

गुलाब जल को आप त्वचा के साथ-साथ बालों में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई। पूनम जी कहती हैं, 'गर्मियों के मौसम में तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण बालों में मॉइश्चर खत्म हो जाता है। स्कैल्प में भी इचिंग और ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में गुलाब जल बालों को बहुत फायदा पहुंचाता है।'

इसे जरूर पढ़ें- चावल के पानी से पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट घर पर फ्री में करें

rose water benefits for hair

गुलाब जल के बालों के लिए फायदे

  1. गुलाब जल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह त्वचा की सूजन को कम करता है। यदि बहुत ज्यादा खुजली की वजह से स्कैल्प में सूजन आ गई है, तो गुलाब जल लगाने से आपको बहुत फायदा मलेगा।
  2. गर्मियों के मौसम में पसीने की चिपचिपाहट के कारण स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है, जिससे डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। गुलाब जल में एंटी फंगल गुण होते हैं। यह डैंड्रफ की समस्या को कम करता है।
  3. गुलाब जल बालों को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से भी प्रोटेक्शन देता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है।
  4. इस मौसम में बाल डीहाइड्रेटेड हो जाते हैं। ऐसे में गुलाब जल से बालों को उचित मॉइश्चर प्राप्त होता है।

पूनम जी कहती हैं- 'गुलाब जल से यदि स्कैल्प की मसाज की जाए तो ब्‍लड सर्कुलेशन भी सुधरता है और यह बालों के विकास में मददगार होता है।'

इसे जरूर पढ़ें- तेज धूप के कारण खो गई है बालों की चमक तो जानें ये घरेलू नुस्‍खे

rose water for hair in summer

बालों में कैसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल-

आप बालों की अलग-अलग समस्या के लिए गुलाब जल का विभिन्‍न प्रकार से इस्तेमाल कर सकती हैं-

गुलाब जल शैंपू

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • शैंपू बालों की लेंथ के अनुसार

विधि

एक बाउल में गुलाब जल, नींबू का रस और शैंपू को मिक्‍स कर लें। इस मिश्रण से बालों को वॉश करें। हफ्ते में 2-3 बार इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करें।

फायदा- इस विधि से बालों को साफ करने से बालों में चमक और मॉइश्चर दोनों बरकरार रहेंगे।

गुलाब जल, विटामिन-ई और एलोवेरा जेल

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

गुलाब जल, एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल को एक बाउल में मिक्‍स करें। इस मिश्रण को बालों को वॉश करने के बाद हल्के गीले बालों में लगाएं। इस मिश्रण से स्कैल्प की मसाज करें। बालों में मिश्रण को लगा हुआ छोड़ दें।

फायदा- इस विधि से बालों की केयर करने से बालों का रूखापन भी दूर होता है और बाल पूरे दिन सेट रहते हैं। स्‍कैल्‍प की सेहत के लिए भी यह फायदेमंद नुस्खा है।

rose water for hair

गुलाब जल हेयर पैक

सामग्री

  • 5 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 कप दही
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 3 बड़े चम्मच मेथी पाउडर

विधि

  • एक बाउल में गुलाब जल, दही, नींबू का रस, मेथी पाउडर आदि को मिक्‍स कर लें।
  • अब आपको इस मिश्रण को हेयर पैक की तरह बालों में रूट्स से लेकर लेंथ तक लगाना है।
  • फिर आप 30 मिनट बाद बालों को वॉश कर सकती हैं।
  • इस हेयर केयर रेमेडी को आप हफ्ते में एक बार जरूर आजमा कर देखें।

फायदा- बालों में अगर डैंड्रफ की समस्या हो रही है, तो इस नुस्खे के प्रयोग से आपको उसमें बहुत अधिक राहत मिल सकती है।

गुलाब जल का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां

  1. यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से स्कैल्प पर इचिंग की समस्या बढ़ गई है, तो तत्काल प्रभाव से इसका इस्तेमाल बंद कर दें।
  2. कभी भी ऑयली बालों या फिर गंदे बालों में गुलाब जल न लगाएं, इससे आपको कोई भी फायदा नहीं मिलेगा।
  3. अगर आपके स्कैल्प पर कोई संक्रमण हुआ है या फिर कोई घाव लगा है, तो भी आपको गुलाब जल के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

गुलाब जल बालों के लिए फायदेमंद है, इस बात में कोई शक नहीं है। मगर अलग-अलग स्किन टाइप और बालों के टेक्सचर पर यह अलग-अलग प्रभाव डालता है। बेहतर होगा कि आप पहले किस हेयर एक्सपर्ट से परामर्श करें और फिर बालों में गुलाब जल का प्रयोग करें।

उम्‍मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करना न भूलें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Shuttersyock, Freepik, Unsplash
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP