हाथों और पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए आपको सही रूटीन की खास जरूरत होती है। वहीं इसके लिए हम कई बार पार्लर में जाकर तरह-तरह के नेल केयर रूटीन जैसे मैनीक्योर और पेडीक्योर करवाते हैं। इन ट्रीटमेंट पर हम कई पैसे लगा देते हैं, लेकिन फिर भी ये बाहर मौजूद धूल-मिट्टी के कारण केवल 2 से 3 दिन तक ही अपना असर दिखाते हैं। वहीं क्या आप जानती हैं कि पैरों और हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए आप घर पर ही इन ट्रीटमेंट को पमिस स्टोन की मदद से कर सकती हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं पैरों और हाथों के नाखूनों को साफ करने के लिए आप कैसे पमिस स्टोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या होता है पमिस स्टोन?
पमिस स्टोन का निर्माण लावा और मैग्मा के ठंडा होने से होता है। वहीं यह एक ज्वालामुखीय चट्टान है, जो काफी खुदरा होता है। बता दें कि ये जमीन के अंदर से निकलता है। ज्यादातर ये इटली में पाया जाता है। इसका त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद डेड सेल्स की लेयर हट जाती है और साफ-सुथरी त्वचा नजर आती है।
इसे भी पढ़ें :आंवला की मदद से करें नाखूनों की देखभाल, जानें कैसे
कैसे करें इस्तेमाल ?
- नाखूनों को साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में हल्का गर्म पानी डालें और इसमें अपने हाथों और पैरों को पानी के अंदर डिबोकर रखें।
- अब करीब 15 से 20 मिनट तक पानी में अपने हाथों और पैरों को डिबोकर रखने के बाद इन्हें पमिस स्टोन की मदद से साफ करें।
- इसके बाद आप तौलिए की मदद से हाथों और नाखूनों को साफ कर लें।
- साफ करने के बाद आप एक बाउल में हल्का गर्म पानी लें और उसमें करीब 1 से 2 शैम्पू के पैकेट को काटकर डालें।
- अब आप शैम्पू वाले इस बाउल में अपने हाथों और पैरों को डिबोकर रखें और पमिस स्टोन की मदद से नाखूनों को साफ करें।
- करीब 10 से 15 मिनट तक पमिस स्टोन से अच्छी तरह नाखून और हाथों और पैरों की त्वचा को साफ करने के बाद आप हाथों को पानी से निकाल कर तौलिए से साफ कर लें।

- साफ करने के बाद आप नेल फाइनर की मदद से नाखूनों को शेप दें। साथ ही क्यूटीक्लस को भी काट लें।
- इसके बाद आप नेल रिमोवर की मदद से नाखूनों पर लगी नेल पेंट को उतार लें।
- अब आप हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद से नाखूनों और हाथों को मॉइस्चराइज कर लें।
- इस तरह आप हफ्ते में करीब 2 बार तक मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकती हैं।
अगर आपको पमिस स्टोन की मदद से नाखूनों को साफ करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों