खूबसूरत और लम्बे नाखून पाने के लिए समय-समय पर नेल केयर करना रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इस बात को तो हम सभी काफी अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं नाखूनों की देखभाल करने के लिए हम न जाने कितने ही तरह के मैनीक्योर करवाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई केवल इन्हीं सब चीजों पर लगा देते हैं। यह मैनीक्योर भी ज्यादा दिन तक नहीं चलते हैं।
क्या आप जानती हैं कि आप घर पर मात्र 5 रुपये में मैनीक्योर कर सकती हैं और अपने नाखूनों की देखभाल कर उन्हें मजबूत बना सकती हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप घर पर मौजूद शैम्पू से मैनीक्योर कर नाखूनों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं।
मैनीक्योर करने का तरीका
- सबसे पहले आप एक बाउल में हल्का गर्म पानी डालें और अपने हाथों को पानी के अंदर डिबोकर रखें।
- करीब 15 से 20 मिनट तक पानी में अपने हाथों को डिबोकर रखने के बाद आप तौलिए की मदद से हाथों और नाखूनों को साफ कर लें।
- इसके बाद आप एक बाउल में हल्का गर्म पानी लें और उसमें करीब 1 से 2 शैम्पू के पैकेट को काटकर डालें।
- अब आप शैम्पू वाले इस बाउल में अपने हाथों को डिबोकर रखें और घर पर पड़े पुराने ब्रश की मदद से नाखूनों को साफ करें।
- करीब 10 से 15 मिनट तक साफ करने के बाद आप हाथों को पानी से निकाल कर तौलिए से साफ कर लें।
- साफ करने के बाद आप नेल फाइनर की मदद से नाखूनों को शेप दें। साथ ही क्यूटीक्लस को भी काट लें।
- इसके बाद आप नेल रिमोवर की मदद से नाखूनों पर लगी नेल पेंट को उतार लें।
- अब आप हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर की मदद से नाखूनों और हाथों को मॉइस्चराइज कर लें।
- इस तरह आप हफ्ते में करीब 2 बार तक मैनीक्योर कर सकती हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
- नाखूनों को शेप देना बेहद जरूरी होता है ताकि वे कही भी अड़े नहीं और परफेक्ट शेप बरकरार रहे।
- रोजाना आप हैण्ड क्रीम या किसी अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- वहीं नाखूनों को ड्राई होने से बचाने के लिए आप नारियल के तेल से हाथों और नाखूनों की मसाज करें।
अगर आपको शैम्पू की मदद से मैनीक्योर करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों