आंवला की मदद से करें नाखूनों की देखभाल, जानें कैसे

नाखूनों को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है ताकि वे कमजोर होकर टूटे नहीं और हमेशा मजबूत रहे। इसके लिए अप घर में मौजूद नेचुरल चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

nail care using amla in summer in hindi

हम सभी जानते हैं कि नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए उनकी देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के नेल स्टूडियो से मैनीक्योर व पेडीक्योर भी करवाना पसंद करते हैं। वहीं क्या आप जानती हैं कि बाजार के इन ट्रीटमेंट के दौरान केमिकल से भरे प्रोडक्ट्स आपके नाखूनों को बेजान और रुखा भी बना सकता है ?

अगर नहीं तो बता दें कि नाखूनों की देखभाल आप घर में मौजूद आंवला से ही कर सकती हैं और नेचुरल तरीके से नाखूनों की देखभाल कर सकते हैं और अपने काफी पैसे भी बचा सकती हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे करें देखभाल।

आवश्यक सामग्री

amla for nails

  • गुलाब जल
  • आंवला
  • कॉटन

इसे भी पढ़ें :नाखून को तेजी से बढ़ाने के घरेलू उपाय

  • स्टेप 1 : नाखूनों की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आप नेल रिमूवर कि मदद से इन्हें साफ कर लें। इसके बाद आप अपने नाखूनों को हल्के गुनगुने पानी में करीब 2 से 5 मिनट तक डुबोकर रखें। ऐसा करने से आपके नाखून बेहद सॉफ्ट हो जाएंगे।
  • स्टेप 2 : इसके बाद आप एक बाउल में करीब 3 से 4 आंवला की डालें और अच्छी तरह से पीस लें। वहीं अगर आप चाहे तो इसमें विटामिन-ई की कैप्सूल को काटकर डाल सकती हैं।
  • स्टेप 3 : इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके आप नाखूनों के ऊपर लगा लें। नाखूनों के अंदर व क्यूटीक्लस में आंवला को अच्छी तरह से लगायें।
nail care regime
  • स्टेप 4 : करीब 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर कॉटन और पानी की मदद से नाखूनों को साफ कर लें।
  • स्टेप 5 : इसके बाद आप नाखूनों के क्यूटीक्लस को नेल फाइनर की मदद से शेप दे सकती हैं और नेल फाइनर की मदद से नाखूनों को भी आकार दें।
  • स्टेप 6 : अब आप गुलाब जल को कॉटन पैड में लेकर नाखूनों के अन्दर और बाहर अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • स्टेप 7 : ऐसा करने के बाद आप हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजर को हाथों और नाखूनों में लगा सकती हैं। बता दें कि इसी तरह आप पैरों के नाखूनों की भी देखभाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :समर सीजन के लिए बेस्ट हैं ये नेल पेंट कलर, बढ़ाएंगे हाथों की शोभा

इन बातों का रखें ध्यान

  • नेल केयर आप हफ्ते में कम से कम 2 बार तक कर सकती हैं।
  • साथ ही नाखूनों की एक्सटेंशन तभी कराए जब आपके नाखून स्ट्रोंग हो।

अगर आपको आंवला की मदद से नाखूनों की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP