herzindagi
image

Neem Leaves For Skin And Hair Problems: नीम की पत्तियों से दूर होंगी स्किन और हेयर प्रॉब्लम, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपकी स्किन और हेयर में किसी तरह की प्रॉब्लम हो रही है, तो इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह पर नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीम की पत्तियां काफी फायदेमंद होती है। इसलिए आपको इसे जरूर लगाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 12:08 IST

अक्सर हम स्किन और हेयर पर कई सारे ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन इसका असर कुछ ही समय के लिए दिखाई देता है। फिर हम पार्लर जाना पसंद करते हैं। कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो दादी नानी के नुस्खों को ट्राई करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके नुस्खे घरेलू होते हैं। नीम का इस्तेमाल भी हर घर में होता है। इसलिए चेहरे और हेयर पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होती है। एक्सपर्ट भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसके इस्तेमाल के बारे में हमने डॉक्टर स्वाति से जानकारी ली। उन्होंने इसके फायदे और इसके इस्तेमाल का तरीका बताया। चलिए आपको बताते हैं कैसे इस्तेमाल करें।

स्किन के लिए नीम की पत्तियों का उपयोग

Skin care neem

  • इसके लिए आपको नीम की पत्तियों को पानी से साफ करना है।
  • अब इन्हें पानी में उबालना है।
  • फिर इसे पीसना है। इसके बाद इसे चेहरे पर इस्तेमाल करना है।
  • इसे आप 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरे को पानी से साफ करें।

स्किन के लिए नीम की पत्तियों के फायदे

इसे लगाने से आपकी स्किन पर मुंहासे, पिगमेंटेशन, झाइयां और पिंपल्स को कम करने की कोशिश कर सकते हैं। नीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं। इसलिए इससे चेहरे पर इंफ्केशन भी नहीं होता है। साथ ही, चेहरा साफ हो जाता है।

बालों के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल

Neem leaf

  • नीम की पत्तियों को आप बालों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाने के लिए आपको इन पत्तियों को अच्छे से पानी से साफ करना है।
  • इसके बाद इसे उबालना है। इसका पेस्ट तैयार करें।
  • फिर इसमें थोड़ा सा नारियल तेल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
  • कबीर 30 मिनट बाद बालों को साफ करें।
  • इससे आपके बालों में कई सारी समस्या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: White Hair: बालों के झड़ने से लेकर सफेद होने तक, हर समस्या को दूर करेगा यह आयुर्वेदिक पाउडर

बालों में नीम के फायदे

इसे लगाने से डैंड्रफ, स्कैल्प की खुजली, बालों के झड़ने और जड़ों की मजबूती के लिए इस्तेमाल करें। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बालों को हेल्दी रखने में मदद करता है।इस तरह आप अपने बालों को चेहरे पर नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एलर्जी या जलन दूर हो जाएगी। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इसके लिए आप एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। ताकि किसी तरह की जलन न हो।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: 'बालों के झड़ने' की समस्या को कम करेगा ये घरेलू ट्रीटमेंट

नोट: चेहरे और बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।