herzindagi
benefits of keeping neem leaves in salt container

नमक के डिब्बे में नीम की पत्तियां रखने से क्या होता है? इस कमाल के जुगाड़ से आपको हो सकता है फायदा

नमक के डिब्बे में आपने लौंग और तेजपत्ता तो बहुत रखा होगा लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि नमक के डिब्बे में नीम की पत्तियां रखने से आपको कौन से फायदे हो सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-11, 15:41 IST

आपने देखा होगा कि पुराने समय में लोग नमक के डिब्बे में लौंग या तेजपत्ता रखते थे। ये कोई अंधविश्वास नहीं, बल्कि एक समझदारी भरा घरेलू नुस्खा है फूड आइटम्स को लंबे टाइम तक स्टोर करके रखने का। ठीक ऐसे ही नमक के डिब्बे में नीम की पत्तियां रखना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और आपके होने वाले नुकसान को बचा सकता है।

नमक के डिब्बे में नीम की पत्तियां रखने के फायदे

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम नमक के डिब्बे को ज्यादा बंद करके रखते हैं तो वह खराब होने लगता है। वहीं, अगर नमक का डिब्बा खोलकर रख दें तो इससे नमक नमी और हवा के संपर्क में आ जाता है और उसमें गांठें बन जाती हैं।

namak ke dibbe mein neem kaise rakhe

इसके अलावा, कई बार नमी पकड़ लेने के कारण या फिर नमक के बहुत ज्यादा पुराना हो जाने के कारण नमक में फंगस या बैक्टीरिया भी पनप सकते हैं। ऐसे में अगर नीम की पत्तियां नमक के डिब्बे में रखी जाएं तो इससे आपको फायदा होगा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ बोतल नहीं बल्कि उसके ढक्कन को भी अच्छे से साफ करना है जरूरी, यहां से लें टिप्स

चूंकि नीम की पत्तियों में प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं। ऐसे में इसे नमक के डिब्बे में रखने से न तो नमक में गांठें पड़ती हैं और न ही नमक में फंगस या बैक्टीरिया पनप पाते हैं। नीम की पत्तियां इन्हें पनपने नहीं देती हैं।

जब नीम की पत्तियां नमक को नमी पकड़ने से रोकती हैं तो इससे नमक लंबे समय तक सूखा और खराब होने से बचा रहता है। इसके अलावा, नीम की पत्तियों की हल्की कड़वाहट और तेज गंध भी कीड़ों और छोटे-मोटे कीटों को नमक से दूर रखने में मदद करती है।

नमक के डिब्बे में कैसे रखें नीम की पत्तियां?

सबसे पहले, आपको ताजी और सूखी नीम की पत्तियां चुननी चाहिए। गीली पत्तियां नमी को बढ़ा सकती हैं, जिससे नमक खराब हो सकता है। अच्छी, हरी और पूरी तरह से सूखी हुई पत्तियों का ही इस्तेमाल करें। आप पत्तियों को धोकर धूप में अच्छी तरह सुखा सकते हैं।

namak ke dibbe mein neem rakhne ke fayde

एक बार जब पत्तियां पूरी तरह से सूख जाएं तो उन्हें सीधे नमक के डिब्बे में रखें। पत्तियों को नमक के ऊपर रखें या उन्हें नमक के बीच में दबा दें। आप एक छोटी जालीदार पोटली में भी पत्तियों को रखकर डिब्बे में रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपका पानी का कैन अंदर से गंदा है? आसान क्लीनिंग हैक्स से करें इसकी सफाई

नमक की मात्रा के हिसाब से 4-5 पत्तियां काफी होती हैं। ये पत्तियां अपनी महक और गुणों से नमक को नमी और कीटाणुओं से बचाती हैं। इन पत्तियों को हर 15-20 दिनों में बदल देना चाहिए ताकि उनकी ताजगी बनी रहे और वे अपना काम ठीक से करती रहें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
चीनी के डिब्बे में लौंग रखने से क्या होता है?
चीनी के डिब्बे में लौंग रखने से चींटियां नहीं लगती हैं। लौंग की गंध चींटियों को दूर रखती है।
पुराने घी की बदबू को कैसे दूर करें?
पुराने घी की बदबू को दूर करने के लिए घी में तेजपत्ता डालकर रख सकते हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।