क्या आप भी यह सोचती हैं कि एक्ट्रेसेस अपनी स्किन पर ऐसा क्या लगाती हैं, जिसके उपयोग से उनकी त्वचा इतनी ग्लोइंग नजर आती है? एक्ट्रेस भी त्वचा पर नेचुरल चीजों का उपयोग करती हैं। क्या आप भी यह चाहती हैं कि आपकी स्किन दूर से दमकती हुई नजर आए? इसके लिए आपको घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए।
आपकी दादी-नानी ने भी आपसे कहा होगा कि स्किन पर बेसन और हल्दी का पेस्ट लगाने से त्वचा में निखार आ जाता है। एक ही नहीं बल्कि ऐसी कई चीजें हैं, जिनके उपयोग से आपके चेहरे पर जादुई निखार आ सकता है। चलिए जानते हैं ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करना चाहिए।
सतंरे का छिलका आएगा काम
चेहरे पर संतरे के छिलके का कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है। त्वचा में निखार लाने के लिए ऑरेंज पील फायदेमंद है। संतरा में विटामिन सी पाया जाता है। यह विटामिन त्वचा के लिए लाभकारी है। आप पैक के रूप में संतरे के छिलके का उपयोग कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 2 चम्मच गुलाब जल
- कुछ संतरे के छिलके
क्या करें?
- संतरे के छिलके को मिक्सी में पीस लें।
- अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
- अब इसे अच्छे से मिला लें।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर रब करें।
- चेहरे को रगड़ने से डेड स्किन रिमूव हो जाएगी।
- कम से कम 3-5 मिनट तक चेहरे को रब करने के बाद त्वचा को साफ कर लें। (क्लियर स्किन के लिए पैक)
- हफ्ते में 3 बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
नोट: अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको चेहरे पर संतरे के छिलके का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए। यह आपकी स्किन पर रिएक्ट कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए ये टिप्स होंगी एकदम असरदार, एक बार जरूर आजमाएं
केसर का करें इस्तेमाल
केसर त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप निखरी हुई त्वचा पाना चाहती हैं तो केसर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।
क्या चाहिए?
- केसर
- 1 चम्मच शहद
क्या करें?
- 1 चम्मच शहद में थोड़ा सा केसर डालें।
- केसर को कुछ देर शहद में भिगने दें।
- आप केसर का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन के लिए कर सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
- चेहरे और गर्दन पर केसर का यह पेस्ट लगाएं।
- 10 मिनट बाद फेस क्लीन कर लें।
- चेहरे को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल न करें।
- हफ्ते में 2-3 बार इस तरीके से चेहरे पर केसर का इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
इस पेस्ट के फायदे
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शहद के उपयोग से फायदा होगा। शहद के उपयोग से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज रहेगी। (हेल्दी स्किन के लिए टिप्स)
- केसर में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासे की समस्या को कम करता है।
- किसी चीज के रिएक्शन के कारण अगर आपका चेहरा लाल पड़ गया है तो आप केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रेडनेस को कम करने में मदद करता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- चेहरे को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आपको त्वचा की सफाई करनी जरूरी है।
- रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज करें।
- त्वचा की डीप क्लीनिंग के लिए हफ्ते में एक बार फेस क्लीन अप करवाएं।
- महीने में एक बार फेशियल करने से भी त्वचा निखरी हुई रहेगी।
नोट: आपको अपनी स्किन पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों